Home तथ्य Top 10 पिज़्ज़ा हट के बारें में रोचक तथ्य | Facts about...

Top 10 पिज़्ज़ा हट के बारें में रोचक तथ्य | Facts about Pizza Hut in Hindi

नमस्ते फ्रेंड्स स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर। दोस्तो पिज़्ज़ा खाना तो हम सभी को पसंद हैं और जब भी हमे पिज़्ज़ा खाने की इच्छा होती है तो हमारे दिमाग में सबसे पहला नाम आता है पिज़्ज़ा हट का। लेकिन क्या आपको पता है पिज़्ज़ा हट से जुड़े रोचक बातो के बारे में। अगर आप नही जानते हैं तो आज हम आपके लिए पिज़्ज़ा हट से जुड़े काफी सारे फैक्ट्स लेकर आये है जोकि आपको काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग लगने वाले हैं। अगर आप भी इन फैक्ट्स के बारे के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे साथ मे जुड़े रहिये।

Interesting Facts About Vaishno Devi Temple: वैष्णो देवी मंदिर के बारे में 8 रोचक तथ्य

Top 10 Interesting and Amazing Facts about Pizza Hut in Hindi, पिज़्ज़ा हट के बारें में रोचक तथ्य हिंदी में पढ़े, पिज़्ज़ा हट फैक्ट इन हिंदी, Pizza Hut Company Wiki
Facts about Pizza Hut in Hindi

पिज़्ज़ा हट के बारें में रोचक जानकारियाँ | Amazing Facts about Pizza Hut in Hindi

यहाँ पर आप सभी को पिज़्ज़ा हट से जुड़ी काफी सारी जानकारी जानने को मिल सकती हैं, जिसके बारे में शायद से कोई जानता होगा। आप चाहे तो हमारे साथ मे कोई फैक्ट शेयर कर सकते हैं, चाहे वो किसी भी कंपनी से जुड़ा हो।

1. आपको बता दें कि 1958 में दो भाई डैन और फ्रैंक कार्नी” ने अपनी माँ से 600 डॉलर उधार लेकर विशिटा, कंसास, यूनाइटेड स्टेट्स (Wichita, Kansas, U.S.)  में एक पिज़्ज़ा की दुकान खोली थी जिसका नाम पिज़्ज़ा हट रखा गया था।

2. इसके अलावा जून 1996 में, पिज़्ज़ा हट ने बैंगलोर, भारत में पिज़्ज़ा हट खोलकर भारत मे अपनी शुरुआत करि थी।

3. आपको बता दें पिज़्ज़ा हट के सफलता का मंत्र है “We create food we’re proud to serve and deliver it fast, with a smile.” आपको बता दें कि इस सफलता के मंत्र को दूसरी कंपनी द्वारा निभाना थोड़ा मुश्किल है। यह हर किसी के बस की बात नही है।

4. आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना के जाबाज अभिनंदन जस्बा जीत हासिल करके वापस आये थे तो उनके स्वागत में खूब तैयारी देखने को मिल रही थी। ऐसे में पिज़्ज़ा हट वाले भी पीछे नही हेट और उन्होने अभिनदंन नाम से ही एक पिज़्ज़ा निकाल दिया था।

5. एक और बात आपको बताना चाहते हैं कि 1972 तक पूरे देश भर में 14 स्टोर के साथ साथ पिज़्ज़ा हट न्यूयॉर्क़ स्टॉक एक्सचेंज में स्टॉक टिकर चिह्न के अंतर्गत सूचीबद्ध हुआ।

6. अगर 1978 की बात करे तो 1978 में पेप्सिको द्वारा पिज़्ज़ा हट को अधिग्रहीत कर लिया गया था।

7. आज पिज़्ज़ा हट दुनिया के बड़े रेस्टोरेंट में से एक है और आपको बता दें कि 100 देशो में 34000 रेस्टोरेंट जोकि एक लंबी चैन कहलाती हैं।

8. आपको बता दें कि 1 अप्रैल 2008 में पिज़्ज़ा हट वालो ने एक ग्राहक को मेल करके बोला था कि वह अपने मेनू में पास्ता भी जोड़ रहे है और अब से इसका नाम पास्ता हट हो जाएगा। आपको बता दें कि यह भी काफी बड़ी मार्केटिंग ट्रिक थी जिसे आज तक काफी कम लोग समझ पाए।

9. आपको बता दें कि UK में पिज़्ज़ा की आलोचना उसमे अधिक मात्रा में नमक होने के कारण करि गयी थी।

10. एक और बात आपको बता दे कि पीवी सिंधु के रियों ओलिंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण सिंधु नाम की महिलाओं को फ्री पैन पिज़्ज़ा दिया गया।

Baba Barfani Mysteries Facts in Hindi: बर्फानी से जुड़े 10 तथ्‍य, Amarnath गुफा की खोज मुसलमान ने की थी

आशा करते है कि आपको भी पिज़्ज़ा हट से जुड़ा अजब गजब फैक्ट वाला हमारा यह नॉलेज वाला आर्टिकल काफी ज्यादा पसंद आया होगा। अगर आपको पसंद आया है तो ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर करने की कोशिश करे। जय हिंद। पिज़्ज़ा हट के साथ साथ आप हमारे वेबसाइट पर नेटफ्लिक्स फैक्ट्स, बाबा बर्फानी और नाग पुष्प से जुड़े फैक्ट्स भी पड़ सकते हैं।

7 Facts About Mickey Mouse – मिकी माउस का असली नाम और भी बहुत कुछ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here