Home शायरी Swagat Shayari (स्वागत शायरी) Welcome Shayari In Hindi For Guests & Friend

Swagat Shayari (स्वागत शायरी) Welcome Shayari In Hindi For Guests & Friend

Welcome & Swagat Shayari For Guests & Friends in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, काफी लंबे समय से भारतीय संस्कृति में एक कहावत चलती आ रही है “अतिथिदेवो भव” इसका मतलब होता है कि घर आया अतिथि अर्थात मेहमान भगवान के समान होता है। घर पर आया हुआ मेहमान चाहे किसी भी धर्म या जाति को लेकिन इन सब के बावजूद मेहमान भगवान का रूप होता है, यही कारण है कि भारतीय संस्कृति में मेहमानों को इतनी अधिक महत्व दी जाते हैं और मेहमानों का तहे दिल से स्वागत किया जाता हैं। ऐसा करना हमारे शिष्टाचार को तो दर्शाता ही है साथ-साथ यह भी बताता है की हम व्यवहार किसी अनजान के लिए केसा है। आपको भी अपने घर में आए किसी इमाम का हमेशा सम्मान करना चाहिए और उसका अच्छे से स्वागत करना चाहिए। वैसे तो रिश्तेदारों का घरों में आना जाना लगा रहता है, लेकिन हम कभी उनका शायरी और स्टेटस के माध्यम से स्वागत नहीं करते। लेकिन आज हम आपके लिए स्वागत शायरी लेकर आये है, हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई शायरी जरूर पसंद आएगी। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

Family Shayari in Hindi परिवार पर शायरी, परिवार प्रेम शायरी

Welcome & Swagat Shayari For Guests & Friends in Hindi, मेहमान स्वागत शायरी, ग्रुप स्वागत शायरी, अतिथि स्वागत शायरी इन हिंदी, स्वागत शायरी इन हिंदी फॉर एंकरिंग, For anchoring

For Guests (मेहमान स्वागत शायरी)

मेहमान आपका कोई भी हो सकता है छोटा बड़ा, काला गोरा, किसी भी धर्म या जाति का कुछ मेहमान हमारे जीवन में काफी महत्व रखते है, लेकिन हम अपने मेहमानों का शायरी के माध्यम से कभी स्वागत नहीं करते लेकिन अब आप हमारे द्वारा दी गई मेहमान स्वागत शायरी का उपयोग करके अपने घर आए मेहमानों का स्वागत कर सकते हैं, आप एक पोस्टर भी बना कर और उसपर मेहमान स्वागत शायरी लिख कर स्वागत कर सकते है।

देर लगी आने में तुम को शुक्र है फिर भी आए तो आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो

रोली तिलक थाल मे, श्री फल लिया सजाये, स्वागत को श्री मान के, भेट दुशाला लाये..।।

मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान, ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान.

शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं, वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं.

स्वीकार आमंत्रण किया, रखा हमारा मान, कैसे करे कृतज्ञता, स्वागत है श्री मान..।।।

हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं, क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं।

हार को जीत की एक दुआ मिल गई तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई। आप आये श्री मान जी यू लगा, जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई।

कार्टून शायरी स्टेटस कोट्स  Cartoon Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp 

For Functions and Friends

अगर आपका भी कोई ऐसा दोस्त है जिससे आप काफी लम्बे समय बाद मिल रहे है, और आप उसे कुछ खाश महसुस करवाना चाहते है, तो आप हमारे द्वारा दी गई स्वागत शायरी का उपयोग कर सकते है और अपने दोस्त का अच्छा सा स्वागत कर सकते है। सबकी ज़िन्द्की में दोस्त होते है, जो आपके साथ काफी लंबे समय तक रहते है और आके परिवार का एक हिस्सा बन जाते है, इन्ही सब के बाद उस दोस्त की वैल्यू आपके और आपके परिवार के लिए बहुत अधिक भड़ जाती है, और हम अपने दोस्त का स्वागत महमान की तरह करते है।

दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से. महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों (आप) के आने से

सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी, सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी.

For Anchoring

बॉलीवुड हो या फिर रियल लाइफ सभी जगह हमे महमानो का स्वागत करते हुए देखने को मिल जाता है, बॉलीवुड की फिल्मो में काफी ऐसे सांग बने है, जिसमें मेहमानों का स्वागत बड़े धूमधाम के साथ किया जाता है। छोटे पर्दे की कई सीरियल में भी मेहमानों को बहुत अधिक भूमिका दी जाती है। अगर आप भी सॉन्ग के माध्यम से अपने मेहमानों का स्वागत करना चाहते हैं, तो आप यूट्यूब से फैमिली स्वागत सोंग्स खोज सकते हैं, और अपने मेहमानों का स्वागत कर सकते है।

आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे। देखकर दिल उनको झूमने लगा, सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे।

वो खुद ही नाप लेते हें बुलंदी आसमानों की, परिंदों को नहीं तालीम दी जाती उड़ानों की। महकना और महकाना तो काम है खुशबु का खुशबु नहीं मोहताज़ होती क़द्रदानों की..।

ग्रुप स्वागत शायरी

मेहमान में एक व्यक्ति भी हो सकता है और एक पूरा ग्रुप भी हो सकता है। चाहे एक व्यक्ति आय या फिर ग्रुप वह सभी मेहमान होते हैं, और उन सभी का हमे तहे दिल से स्वागत करना चाहिए। अगर आपके घर पर कॉलेज या स्कूल का ग्रुप आ रहा है और आप उनका स्वागत करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दी गई “ग्रुप स्वागत शायरी” का उपयोग कर सकते हैं।

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार, आने वाला हर पल लाये खुशियों का बहार, इस उम्मीद के साथ भुलाके सारे गम इस आयोजन का करें वेलकम.

ये कौन आया, रौशन हो गयी महफ़िल किसके नाम से मेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से.

स्वागत गीत शायरी

जिस प्रकार मेहमान के स्वागत के लिए शायरी होती है, उसी प्रकार मेहमानों के स्वागत के लिए गीत होते हैं। जो आपको हमारे इस आर्टिकल में मिलने वाले हैं। इन गीत को आप याद करके अपने मेहमान के सामने पेश कर सकते हैं, जो आपके मेहमान को बेहद पसंद आने वाले है। आप अपने भाई-बहन के साथ मिल कर एक अच्छा सा गीत रेड्डी कर सकते है।

आपका स्वागत है श्रीमान। बड़े भाग्य जो आप बने हैं- हम सबके मेहमान॥ हुए मनोरथ पूर्ण हमारे- माननीय से मिलकर। चार चाँद लग गये हमारे- इस पावन अवसर पर॥ आज आपके शुभागमन पर- बढ़ी हमारी शान।

अतिथि देव बन आप पधारे, स्वागत हो स्वीकार। द्वार हमारे आप आ गये- सहज लुटाते प्यार॥ साधन कम पर भाव विह्वल हैं- स्वागत को श्रीमान्। आशा है स्वीकार करेंगे, भाव सुमन का हार॥

Aamir khan Family Corona Positive: क्या उनकी मम्मी को भी हो गया है कोरोना वायरस ?

Welcome & Swagat Shayari For Guests & Friends in Hindi, मेहमान स्वागत शायरी, ग्रुप स्वागत शायरी, अतिथि स्वागत शायरी इन हिंदी, स्वागत शायरी इन हिंदी फॉर एंकरिंग, For anchoring

अतिथि स्वागत शायरी इन हिंदी

कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी, दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी, किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी

अजीज के इन्तजार में ही पलके बिछाते हैं, महफ़िलो की रौनक खास लोग ही बढ़ाते हैं.

Swagat Shayari in Gujarati

bhare haiñ tujh meñ vo lākhoñ hunar ai majma-e-ḳhūbī mulāqātī tirā goyā bharī mahfil se miltā hai

स्वागत शायरी इन हिंदी फॉर एंकरिंग

दिलों में विश्वास पैदा करता है, हम सुब में कुछ आस पैदा करता है… मिटटी की बात तो अलग है, इश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता है|

कौन पहुंचा है कभी अपनी आखरी मंजिल तक, हर किसी के लिए थोडा आसमान बाकि है… ये तुझको लगता है तू उड़ने के काबिल नहीं, सच तो ये है की तेरे पंखों में अभी भी उड़न बाकि है।

Swagat shayari in marathi

अवकाशी मेघ दाटून आल्यावर आनंदाने बेभान होऊन नृत्य करणाऱ्या त्या मयुरासमान आतुर झालेला हा प्रेक्षकवृंद…

दिव्यत्वाची जेथ प्रचिती। तेथे माझे कर जुळती।। या बोरगावकारांच्या पंक्तीना सार्थ ठरवून, तद्वत दिव्यत्वाची प्रचीती करून देणारा हा अतिथी गण…

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया “Swagat Shayari, स्वागत शायरी, Welcome Shayari In Hindi For Guests & Friend” आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको हमारे द्वारा लिखना आर्टिकल पसंद आया है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दे सकते है साथी साथ इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि वह भी मेहमान स्वागत शायरी पढ़ सकें। इसके अलावा हम आपको बताना चाहेंगे कि आप हमारी वेबसाइट पर हर प्रकार की शायरी, स्टेटस, कोट्स इत्यादि बॉक्स में मिलने वाले हैं जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं। धन्यवाद !

Value Shayari Status Quotes in Hindi  अहमियत (वैल्यू) शायरी स्टेटस कोट्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here