Home शायरी कलम शायरी स्टेटस कोट्स | Pen (Kalam) Shayari Status Quotes in Hindi

कलम शायरी स्टेटस कोट्स | Pen (Kalam) Shayari Status Quotes in Hindi

दोस्तों आपका स्वागत है हिंदी वेबसाइट पर और आज यहाँ पर कलम के ऊपर चुनिंदा शायरों की शायरी दी गयी है। पसंद आने पर साझा जरूर करे। आज कल कलम (Kalam) का इस्तेमाल हर जगह किया जाता है। चाहे दफ्तर हो या सरकारी ऑफिस हर जगह कलम का इस्तेमाल किया जाता है। एक छोटी सी कलम से बड़े बड़े काम किये जाते है। यहाँ पर कलम के ऊपर लेटेस्ट शायरी दी गयी है जिसे आप सभी आसानी से साझा कर सकते है। कलम से आप कुछ भी लिख सकते है और अगर कॉंफिडेंट है तो इतहास भी रच सकते है।

Best Collection of Pen (Kalam) Shayari Status Quotes Images in Hindi for Shayar Whatsapp FB Insta Twitter | बेहतरीन कलम (पेन) शायरी स्टेटस कोट्स इमेज हिंदी में

Pen (Kalam) Shayari Status Quotes in Hindi

कलम की अपनी कोई जात नहीं होती और हाथो में आ जाये तो इससे बड़ी कोई ताकत नहीं होती। बड़े बड़े लोगो ने कलम का इस्तेमाल किया था और एक मिनट में डील फाइनल किया था। कलम पर यहाँ पर बेस्ट शायरी दी गयी है जिसको आप व्हाट्सअप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से आसानी से शेयर कर सकते है। अब समय आ गया है आपसे सवाल पूछने का।

फ़लक पे भोर की दुल्हन यूँ सज के आई है,
ये दिन उगा है या सूरज के घर सगाई है,
अभी भी आते हैं आँसू मेरी कहानी में,
कलम में शुक्र-ए- खुदा है कि ‘रौशनाई’ है

हरे रंग को खुश करने में
तुमने भगवा को नीलाम किया
अरे सियासी कलमुहो ये बहुत घिनोना काम किया
खत्म करनी तुम्हारी नोटनकी है
भगवा मेरी जान है !

जब कागज़ पर लिखा मैंने माँ का नाम,
कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम..!!

यह शायरी लिखना उनका काम नहीं;
जिनके दिल आँखों में बसा करते हैं;
शायरी तो वो शख्श लिखता है;
जो शराब से नहीं कलम से नशा करता है।

तु मुझसे मेरे गुनाहों का हिसाब ना मांग मेरे खुदा
मेरी तकदीर लिखने में, कलम तो तेरी ही चली थी।

कलम शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

जैसे जैसे तू हसीन दिखने लगी है,
मेरी कलम और भी अच्छी शायरी लिखने लगी है।

ए मेरी कलम इतना सा अहसान कर दे
कह ना पाई जो जुबान वो बयान कर दे।

जब जब मैंने लिखा कागज पे माँ पापा का नाम …!!
कलम अदब से कह उठी हो गया चारो धाम…!!

होंठो के बीच ना रखा करो तुम कलम को,
गजल नशीली होकर लडखडाती हुई निकलती है।

हर पन्ने पर रंग है मेरी वफाओ का…
मेरी कलम से पूछ मोहब्बत किसे कहते हैं ।।

क्या कलम का इस्तेमाल करना चाहिये ?

कलम का इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन अच्छे कार्य के लिये। किसी की भलाई के लिये। बुरे काम के लिए कलम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और अच्छी बातो का हमेशा ध्यान रखना चहिये। आज यहाँ पर कलम के ऊपर बेहतरीन शायरी दी गयी है जैसे की कलम की ताकत पर शायरी, मेरी कलम से शायरी और कलम पर सुविचार भी दिए गए हैं। इसके अलावा अंग्रेजी भाषा में Poetry on the power of pen, Poetry with my pen, और Thoughts on pen के ऊपर अंग्रेजी शायरी दी गई है। कलम से काफी कुछ लिखा जा सकता है और एक ही मिनट में तख्ता पलट किया जा सकता है।

Best Collection of Pen (Kalam) Shayari Status Quotes Images in Hindi for Shayar Whatsapp FB Insta Twitter | बेहतरीन कलम (पेन) शायरी स्टेटस कोट्स इमेज हिंदी में

कलम से नाराज नहीं होना चाहिए और हमेशा इसे अपना दोस्त मानना चहिये। कलम से लिखते लिखते हाथ थक गए और मिंटो में दुश्मन साफ़ हो गए। देश में आगे वही बढ़ता है जिसके जेब में कलम होता है। कलम से जुडी जानकारी पसंद करना और ज्यादा से ज्यादा दोस्तों में साझा करना। कलम के बिना हमारा काम नहीं होता और ऐसे ही कोई एग्जाम में पास नहीं होता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here