Home तथ्य Interesting Facts About Guru Nanak Ji On Guru Nanak Jayanti in Hindi...

Interesting Facts About Guru Nanak Ji On Guru Nanak Jayanti in Hindi – गुरु नानक जयंती पर गुरु नानक जी के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में

नमस्कार दोस्तों आज की जानकारी में हम आप सभी को गुरु नानक जी के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताने वाले हैं। हमारे देश में हर साल गुरु नानक जयंती मनाई जाती है और देख सकते हैं कि हर किसी के घर में गुरु नानक की एक मूर्ति या फिर दीवार पर टंगी हुई तस्वीर जरूर दिखाई देती है। लेकिन गुरु नानक जी के बारे में रोचक बातें बहुत ही कम लोग जानते हैं और आज हम आपको अपनी जानकारी की मदद से गुरु नानक जी के बारे में कुछ रोचक बातें बताने जा रहे हैं। सिखों के बीच में गुरु नानक भगवान जी का काफी ज्यादा माना जाता है।

गुरु नानक जयंती निबंध, कविता, अनमोल विचार | Guru Nanak Jayanti Essay, Poem, Speech, Thoughts in Hindi

Interesting Facts About Guru Nanak Ji On Guru Nanak Jayanti in Hindi - गुरु नानक जयंती पर गुरु नानक जी के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में, Guru Nanak Ji Facts in Hindi

Interesting Facts About Guru Nanak Ji On Guru Nanak Jayanti in Hindi

1. सबसे पहले आपको बताना चाहते हैं कि गुरु नानक ही सिख धर्म के संस्थापक थे।

2. गुरु नानक देव का जन्म 15 अप्रैल, 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन तलवंडी नामक स्थान में हुआ था।

3. गुरु नानक देव के जन्मदिन के दिन सिखों के बीच में धूमधाम से प्रकाश उत्सव मनाया जाता है।

4. गुरु नानक के पिता का नाम कल्याण चंद और माता जी का नाम तृप्ता था।

5. गुरु नानक जी का जन्म स्थान आज पाकिस्तान के नजदीक है और गुरु नानक ने अपने जीवन में काफी सारे प्रवचन दिए हैं जिन के बताए हुए रास्ते पर अगर हम चलते हैं तो हमारा कल्याण हो सकता है।

6. गुरुनानक देव के विवाह की बात करे तो इनका विवाह बटाला निवासी मूलराज की पुत्री सुलक्षिनी से हुआ था।

7. ऊपर वाले की कृपा से शादी के बाद गुरु नानक और उनकी धर्मपत्नी के दो बालक हुए थे। पहले का नाम
श्रीचंद और दूसरे का नाम लक्ष्मीदास रखा गया था।

8. गुरु नानक जब थोड़े बड़े हुए थे तब उन्हें पाठशाला भेज दिया गया था। तेज बुद्धि होने की वजह से वे कभी कबार ऐसे सवाल पूछ लिया करते थे जिनका जवाब है शिक्षकों के पास भी नहीं होता था।

9. गुरु नानक ने ही इक ओंकार का नारा दिया था जिसका मतलब होता है ईश्वर एक है।

10. गुरुनानक देव अक्सर सोच विचार में डूबे रहते थे इसीलिए पिता द्वारा उन्हें व्यपार में लगाया गया था।

Guru Nanak Jayanti Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

हमारे यहां आज की जानकारी में गुरुदेव नानक से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताए गए हैं जिन्हें आप इंटरनेट की मदद से शेयर कर सकते हैं। हमारी आज की जानकारी आपको कैसी लगी है कमेंट सेक्शन में बता सकते है। जानकारी पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।

गुरु हरगोबिंद जी जयंती व्हाट्सप्प स्टेटस | Guru Hargobind Ji Jayanti Whatsapp Status Images

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here