Home टेक Xiaomi – Mi 11 Smartphone Review in Hindi – भारत में इतना...

Xiaomi – Mi 11 Smartphone Review in Hindi – भारत में इतना मंहगा होगा ये स्मार्टफोन, जाने कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्सि

हेलो दोस्तों नमस्कार, अरे बात करने वाले हैं Mi 11 स्मार्टफोन की कीमत के बारे में, जैसा कि हमने आपको पहले बताया था कि Xiaomi कंपनी ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि अपकमिंग Mi 11 स्मार्टफोन को वह ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाली है, जी हां, शो मी कंपनी का यह अपकमिंग स्मार्टफोन 8 फरवरी यानि प्रपोज डे वाले दिन मार्केट में लांच होने जा रहा है। चीन की मार्केट में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा चुका है, मार्केट में यह स्मार्टफोन दो अलग-अलग स्टोरेज वैरीअंट में यूजर्स के सामने पेश किया जाएगा। लेकिन लॉन्चिंग से पहले फोन की कीमत का खुलासा हो चुका है, जिससे स्पष्ट होता है कि चाइना की तुलना में ग्लोबल मार्केट में इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत अधिक होने वाली है। स्मार्टफोन भारत में कितना अधिक महंगा होने वाला है ? यह जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Xiaomi POCO F2 Smartphone Review in Hindi – प्राइस इन इंडिया, संभावित स्पेसिफिकेशन्स और भी कई जानकारी !इसे भी पढ़े

Xiaomi Company Latest Smartphone Mi 11 Smartphone Full Review in Hindi Price of Mi 11 revealed before launch, this smartphone will be so expensive, price, specifications, and features

Mi 11 स्मार्टफोन की संभावित कीमत

टिप्स्टर सुधांशु और 91Mobiles ने यूरोप में लाॅन्च होने वाले Mi 11 स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा अपनी वेबसाइट पर किया है। जिसमें जानकारी दी गई है कि Xiaomi कंपनी के Mi 11 स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम और 128GB  इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है, जिसकी कीमत भारत में तकरीबन 69,800 रुपये  होने की संभावना है, जबकि दूसरे मॉडल की बात करें तो इसमें आपको 8GB रैम और 256GB  इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है, जिसकी कीमत भारत में लगभग 78,500 रुपये हो सकती है।

Xiaomi Foldable Smartphone Specification – Features: तीन फोल्डेबल फोन होंगे 2021 में लांच ! इसे भी पढ़े

Mi 11 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्सि

एम आई 11 स्मार्टफोन एंड्राइड 10 पर आधारित होने वाला है, कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में का इस्तेमाल किया है। यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए 6.81 इंच का 2K एमोलेड डिस्प्ले इसमें आप को मिलते हैं। फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया है। इसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का होने वाला है, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आपको इसमें मिल जाता है। बैटरी बैकअप के लिए कंपनी ने 4,600mAh की बैटरी इंट्रीगेट की है। जिसमें मी टर्बोचार्ज 55W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट  मिलता है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ें के लिए हमारे साथ बने रहे।

Xiaomi Mi1 10i Smartphone Review in Hindi – 108 मेगापिक्सल का कैमरा और मिलगा यह सब ! इसे भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here