Home टेक IRCTC Launches Online Bus Ticket Service Details in Hindi – अब...

IRCTC Launches Online Bus Ticket Service Details in Hindi – अब यात्री रेल और फ्लाइट टिकट बुकिंग के अलावा ऑनलाइन बस टिकट बुक कर सकेंगे।

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं “IRCTC Online Bus Ticket Service” के बारे में, जैसा की आप सभी को मालूम है अभी तक केवल IRCTC पर यात्री रेल और फ्लाइट की ही टिकट बुक कर सकते थे। लेकिन अब उसे आपको आरसीटीसी पर बस टिकट बुक करने की सुविधा भी मिलने वाली है। RCTC ने अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रधान करने के लिए बस की टिकट बुकिंग कराने की सुविधा भी प्रदान करने वाली हैं, इसका मतलब यह है कि अब यात्री एक ही प्लेटफार्म की सहायता से रेल, फ्लाइट और बस की ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे, और अपना समय बचा सकेंगे। पहले यात्रियों को बस टिकट बुक करने के लिए दूसरे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना पड़ता था, जिसके चलते काफी समय बर्बाद हो जाता था।

IRCTC Launches Online Bus Ticket Service Know The Complete Process of Booking All Information in Hindi | अब यात्री आईआरसीटीसी प्लेटफार्म पर रेल टिकट और फ्लाइट टिकट के अलावा ऑनलाइन बस टिकट भी बुक कर सकेंगे।

IRCTC से ऐसे होगी बस टिकट (Bus Ticket) की बुकिंग

दोस्तों अगर आप भी आईआरसीटीसी के माध्यम से बस टिकट ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में IRCTC मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको रेल, फ्लाइट और बस टिकट बुकिंग करने के ऑप्शन दिखाई देंगे। आप अपनी डेस्टिनी को चुनकर बस टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

इसके अलावा आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट www.bus.irctc.co.in पर भी जाकर बस टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। आईआरसीटीसी ऑनलाइन बस टिकट बुक करने की यह सर्विस भारत के कुल 22 राज्यों और 3 केंद्रीय शासित प्रदेशों में मिलने वाली है। इसके लिए IRCTC ने सभी राज्यों को कवर करने वाले 50,000 से ज्यादा राज्य सड़क परिवहन और प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के साथ साझेदारी की है।

IRCTC Online Bus Ticket Service खास बात यह है कि इस प्लेटफार्म पर यात्रियों को बस का रूट, सुविधाएं, रिव्यू और रेटिंग भी मिलेगी। जिसकी सहायता से आप एक अच्छी बस ऑनलाइन बुक कर सकें, यही नहीं बल्कि आपको यात्रा के दौरान पिकअप और ड्राॅप प्वाइंट्स व टाइमिंग सिलेक्ट करने की भी सुविधा मिलने वाली है। हर ऑनलाइन बस बुकिंग सर्विस की तरह इस पर भी आपको बैंक द्वारा मिल रहा है डिस्काउंट और कैशबैक जैसी सुविधा मिलने वाली है। आईआरसीटीसी ऑनलाइन बस सर्विस का सीधे तौर पर कंपटीशन FlixBus, redBus, Busbud, IntrCity, YoloBus जैसे प्लेटफार्म से होने वाला है। इसी तरह की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here