Home टेक Xiaomi Mi1 10i Smartphone Review in Hindi – 108 मेगापिक्सल का कैमरा और...

Xiaomi Mi1 10i Smartphone Review in Hindi – 108 मेगापिक्सल का कैमरा और मिलगा यह सब !

मेरी क्रिसमस की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं, आज हम बात करने वाले हैं Xiaomi Mi1 10i  स्मार्टफोन के बारे में, कुछ समय पहले Xiaomi कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की थी कि वह अपना अपकमिंग लेटेस्ट स्मार्टफोन साल 2021 यानी 5 जनवरी को भारत में लॉन्च करने वाली है। साथ ही साथ यह भी जानकारी दी गई थी की इस फोन के खास में फीचर में 108 मेगापिक्सल का कैमरा आपको मिलने वाला है, जो आपके फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को शानदार बनाने वाला है। आपको बता दें कि अब यह स्मार्टफोन किस प्लेटफार्म पर मिल रहा है यह सामने आ चुका है, जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे। जिसे जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Xiaomi ZMI Hand Warmer Power Bank Review in Hindi: ठंड के मौसम में आपको गर्म रखेगा यह पावर बैंक ?

Xiaomi Mi1 10i Smartphone Review in Hindi Price in India 108 Megapixel Camera Specification Features Battery More Information in Hindi | इस फोन के खास में फीचर में 108 मेगापिक्सल का कैमरा आपको मिलने वाला है
Xiaomi Mi1 10i Smartphone Review in Hindi

Xiaomi Mi1 10i Smartphone Review

Xiaomi Mi1 10i  स्मार्टफोन का टीज़र ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर लॉन्च किया गया है, जिसमें केवल कैमरे की 108 मेगापिक्सल स्पेसिफिकेशन को शो किया गया है। साथ ही नोटिफाई मी का लिंक मौजूद है। बता दें कि अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर इस स्मार्टफोन के फीचर्स,  शो मी कंपनी की ओर से कीमत या कलर वेरिएंट की कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गई है, लेकिन उससे पहले कई लीक्स सामने आ चुके है जिसमे काफी जानकारी सामने आ चुकी है, जो आपको आगे जानने को मिलेगी।

लीक्स्टर इंद्रानी चक्रब्रती ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए, जानकारी दी की मी 10आई भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, इस वेरिएंट में 6G रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज आपको इसमें मिलने वाली है। जबकि दूसरे माॅडल में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज कंपनी आपको इसमें दे रही है। बताया जा रहा है कि स्मार्टफोन को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। मिडनाइट ब्लैक, पैसेफिक सनराइज और एटलांटिक ब्लू कलर शामिल हैं।

Xiaomi Mi 10 Youth Doraemon Limited Edition Review in Hindi: डिजाइन स्पेसिफिकेशन्स कीमत

Xiaomi Mi1 10i Smartphone Specification

Xiaomi Mi1 10i स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच का फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले मिलती है, जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ कंपनी पेश करने वाली है। इस स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाले प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर इस्तेमाल किया जा सकता है और एंड्राइड 11 ओएस भी इसमें मिलने वाला है। इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 512GB तक  बढ़ा सकते हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4820mAh की बैटरी दी जा सकती है।  सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा आपको इसमें मिलने वाला है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Xiaomi Redmi 9 Smartphone Review in Hindi: स्पेसिफिकेशन फीचर्स कीमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here