Home टेक Xiaomi POCO F2 Smartphone Review in Hindi – प्राइस इन इंडिया, संभावित...

Xiaomi POCO F2 Smartphone Review in Hindi – प्राइस इन इंडिया, संभावित स्पेसिफिकेशन्स और भी कई जानकारी !

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं “POCO F2 Teaser Video” के बारे में, Xiaomi कंपनी का सब-ब्रांड Poco जल्द एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोको कंपनी का यह स्मार्टफोन Poco F1 स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्जन होने वाला है, जिसका नाम कंपनी ने जिसे Poco F2 रखा है। बता दें कि पोको F1 मॉडल को साल 2018 में लांच किया गया था, तकरीबन 2 साल बाद इसका दूसरा वर्जन पोको f2 लॉन्च किया जा रहा है। पोको f2 मॉडल का टीजर पोको इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लॉन्च कर दिया गया है, वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “स्टेज परी तरह से सेट है। फन शुरू होने वाला है। अगले लेवल के रोमांच के लिए तैयार हो जाओ।” इसके अलावा हम आपको आगे बताएंगे कि इस स्मार्टफोन में आपको क्या कुछ मिलने वाला है, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Poco C3 Smartphone Review in Hindi – जानिए कीमत, सेल डेट और ऑफर्स डिटेल्स

Xiaomi POCO F2 Smartphone Review in Hindi - Price in India, Possible Specifications, Features, Camera, Battery, and much more information! | Poco F2 का टीजर वीडियो जारी

Poco F2 संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Poco F2 स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो इसी मार्केट में 20,000 रुपये के शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है, लिक द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक Poco F2 को मॉडल  नेम K9A और कोडनेम Courbet के साथ लिस्ट किया गया है।  इसी के साथ इस फोन में Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यही नहीं बल्कि आपको 4250mAh पावरफुल बैटरी भी मिलने वाली है, जिसमे रिवर्स चार्जिंग मोड भी आपको मिलने वाला है।

Poco X3 Smartphone Review in Hindi: कीमत स्पेसिफिकेशन कैमरा बैटरी

फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए स्मार्टफोन में  रियर में क्वाड रियर कैमरा  कंपनी की ओर से दिए गए हैं, जो वाइड एंगल लेंस, अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और मैक्रो लेंस और डेप्थ सेंसर के साथ आता है। एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्टभी आपको इसमें मिल जाता है। आधिकारिक तौर पर ऑटो कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है ना ही यह बताया गया है कि स्मार्टफोन को मार्केट में कब लांच किया जाएगा और इसकी कीमत क्या होने वाली है इसके लिए अभी आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। गेजेट्स रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।

Poco M2 Smartphone Review in Hindi: लॉन्चिंग इवेंट डेट स्पेसिफिकेशन फीचर कीमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here