Home टेक Xiaomi Foldable Smartphone Specification & Features: तीन फोल्डेबल फोन होंगे 2021 में...

Xiaomi Foldable Smartphone Specification & Features: तीन फोल्डेबल फोन होंगे 2021 में लांच !

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं “Xiaomi May Launch Three Foldable Smartphone in Year 2021” के बारे में, जैसा की आप सभी को मालूम है Xiaomi भारत में एक अच्छा ब्रांड बन चुका है, और कंपनी ने स्मार्टफोन के सेगमेंट में कई स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किये है। लेकिन अब Xiaomi कंपनी जल्दी ही मार्केट में फोल्डेबल फोन  लॉन्च करने वाली है, पिछले ही दिनों पहले कंपनी की ओर से खुलासा किया गया था कि वह अब फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिन्हे साल 2021 में मार्केट में लांच किया जा सकता है, शो मी कंपनी के स्मार्टफोन मार्केट में आने से फोल्डेबल स्माटफोन सेगमेंट में कंपटीशन देखने को मिल सकता है। अभी फिलहाल मार्केट में Samsung और Motorola के फोल्डेबल स्माटफोन ही मौजूद है, लेकिन अब जल्द ही Xiaomi कंपनी भी संख्या में शामिल होने वाली है।

Xiaomi Mi1 10i Smartphone Review in Hindi – 108 मेगापिक्सल का कैमरा और मिलगा यह सब !

Xiaomi May Launch Three Foldable Phone in the Year 2021 According To Report, Specification, Features, Price in Hindi | Xiaomi अगले साल लाॅन्च करेगी तीन फोल्डेबल फोन, सैमसंग और मोटोरोला को मिलेगी टक्कर
Xiaomi Foldable Smartphone Specification & Features

Xiaomi Foldable Smartphone Launch Date

DSCC के सीईओ Ross Young का कहना है कि शाओमी साल 2021 में एक या दो नहीं बल्कि एक साथ तीन नए स्मार्टफोन लाॅन्च करने वाली है, जो की फोल्डेबल स्मार्टफोन  होने वाले है। यही नहीं बल्कि डिजाइन के मामले में भी यह स्मार्टफोन काफी अलग होने वाले हैं ऐसा दावा किया जा रहा है। इसमें आउट फोल्डिंग, इन फोल्डिंग और क्लैमशैल में काफी अलग व खास डिजाइन देखने को यूजर्स को मिल सकते हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि Xiaomi अपने-अपने फोल्डेबल स्माटफोन के लिए सैमसंग डिस्प्ले और एलजी डिस्प्ले का इस्तेमाल OLED पैनल के लिए कर सकती है। लेकिन अभी तक इस बारे में कोई पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है।

Xiaomi ZMI Hand Warmer Power Bank Review in Hindi: ठंड के मौसम में आपको गर्म रखेगा यह पावर बैंक ?

Xiaomi Foldable Smartphone Specification

अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की कुछ समय पहले खबर आई थी कि Xiaomi ने अपने फोल्डेबल फोन के लिए पेटेंट फाइल कर दिए है। जिसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप  होने की संभावना है। जो कि आगे की तरफ रोटेट होकर फ्रंट कैमरे का भी काम करेगा, यह फीचर महाभारत वीवो के स्मार्टफोन में पहले हुम देख चुके है। इसकी सहायता से अब यूजर रियर कैमरे का इस्तेमाल सेल्फी के लिए भी कर सकेंगे। अभी आधिकारिक तौर पर Xiaomi कंपनी के फोल्डेबल स्माटफोन की लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन की जानकारी आनी बाकी है, अभी आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Xiaomi Mi 10 Youth Doraemon Limited Edition Review in Hindi: डिजाइन स्पेसिफिकेशन्स कीमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here