वृंदावन कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार (Vrindavan Shayari Status Quotes in Hindi) आज की जानकारी में दिए गए हैं। वृंदावन को कृष्ण की नगरी भी कहा जाता है साथ ही साथ आज की तारीख में एक पर्यटक स्थल भी बन चुका है। वृंदावन जाने के लिए यदि आप सोच रहे हैं तो आप परिवार के साथ पावन स्थल जा सकते हैं।
Vrindavan Shayari in Hindi
कृष्ण भक्त के लिए वृंदावन स्वर्ग से कम नही है। यहाँ के लोग और यहाँ की हवा में श्री कृष्ण की की मिठास साफ दिखाई देती है। उत्तर प्रदेश के राज्य के इस शहर में लोग दूर दूर से बाके बिहारी के दर्शन के लिए आते हैं। साथ ही साथ प्रभु का आशीर्वाद लेने भक्त दूर दूर से आते हैं।
राधा कृष्ण होली शायरी स्टेटस कोट्स | Radha Krishna Holi Wishes Shayari Status Quotes in Hindi
कर्म तेरे अच्छे है तो किस्मत तेरी दासी है,
नियत तेरी अच्छी है तो घर में वृंदावन काशी है।उत्तर प्रदेश हमारी शान है
अयोध्या मे जन्मे श्रीराम भगवान है,
काशी मे बसे काशी विश्वनाथ है,
संगम प्रयागराज की शान है,
तो यही बसा चित्रकूट धाम है,
गोकुल , वृंदावन, बरसाने मे गुंजाता
आज भी कान्हा का नाम है।।काश मैं कोई ऐसा जुर्म करू की सजा मिले हर्जाने में मेरा जीवन बीते वृंदावन में और मौत मिले बरसाने में राधे-राधे जय श्रीकृष्णा
Vrindavan Status in Hindi
वृंदावन भगवान कृष्ण की लीलाओं के लिए जाना जाता है।यहाँ पर आपको श्री कृष्ण और राधा रानी के और भी कई सारे मंदिर देखने को मिल जाएंगे। यदि आप भी वृंदावन श्री कृष्ण से मिलने जा रहे हैं तो इनसे मिलने के बाद कुछ पवित्र मंदिर है जहाँ पर आपको जरूर जाना चाहिए।
राधा कृष्ण शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Radha Krishna Status, Shayari, Quotes in Hindi
कृष्ण कन्हैया हम आयेंगे
माखन वहीं खिलायेंगे
वृंदावन को पहचान लौटा
अपना वचन निभायेंगे।मेरी विनती यही है राधा रानी , कृपा बरसाएं रखना।
मुझे तेरा ही सहारा महारानी, चरणों से लिपटाए रखना।
🙏राधे-राधे…🙏
Vrindavan Quotes in Hindi
बीता हुआ दिन यादों के लिए है, आने वाला दिन सपनों के लिए है,लेकिन आज का दिन ही आपका सबसे अनमोल उपहार है।
आप का दिन ख़ुशनुमा हो।
शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो ! 🙏 राधे राधे 🙏वह मधुर यमुना की जिसमे,
शुद्ध अमृत सा जल भरा है,
वह मधुर ब्रजभूमि जिसको
कृष्ण के उर ने वरा हैं,
स्वप्न मैं भी नाम सुनकर,
धड़कने लगता हृदय हैं,
मधुर मथुरा में न जाने,
कौन- सा जादू भरा हैं?
वृंदावन के 7 पवित्र मंदिर
1. प्रेम मंदिर – Prem Mandir
2. इस्कॉन वृंदावन मंदिर – ISKCON Vrindavan Temple
3. राधा रमण मंदिर – Radha Raman Mandir
4. श्री रंगनाथ मंदिर – Sri Ranganatha Temple
5. शाहजी मंदिर – Shahji Temple
6. गोविंद देवी जी मंदिर – Govind Dev Ji Temple
7. प्रियकांत जू मंदिर – Priyakant Ju Temple
वृंदावन कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार हिंदी में
अगर आप भी वृंदावन जा रहे हैं तो हम यही सलाह देना चाहते हैं कि कान्हा से मिलने के बाद इन मंदिरों को जरूर देखने जाए। यदि आप दिल्ली महानगरी में रहते हैं तो यहाँ से आप आराम से travelling करके वृंदावन जा सकते हैं। क्योंकि वृंदावन में शांति सुकून और श्री कृष्ण की लियालये यहाँ पर देखने को मिलती है इसीलिए दर्शन करने के लिए इससे अच्छा स्थान कोई हो नही सकता। यदि आप परिवार के साथ है तो अपनी गाड़ी से जा सकते हैं।
ये दौड़ता हुआ शहर है जनाब,
चलना हो तो आओ वृंदावन कभी।
दरवाजे से छुपकर देखती है वो रोज मुझे, ♥️♥️
ये वृंदावन का इश्क है जनाब, शहर की नौटंकीयां नहीं..!!वृंदावन और शहर के लोगों में
उतना ही अंतर होता है
जितना धरती और गमले में
उगे हुए पौधे में होता है।
यूँ तो समेट लाए हर चीज़ वृंदावन से मगर,
धागे तुम्हारे नाम के बरग़द पे ही रह गए ❤️जो कल तक टूटा सा था वो जुड़ रहा है,
अब जाकर विकास वृंदावन की ओर मुड़ रहा है।
मेरी शहर सी ज़िंदगी में,
वो कृष्ण की वृंदावन सी है।
शांत, स्वच्छ और मासूम।
यदि आप मंडली के साथ है तो बस हायर करके आराम से संगीत ढोल और श्री कृष्ण के भजन के साथ पवित्र नगरी वृंदावन जा सकते हैं। अगर आप भी वृंदावन जाते हैं तो सलाह देना चाहते हैं कि यहाँ के लोकप्रिय व्यंजन का सेवन जरूर करे। अब हम यही कहना चाहते हैं कि यदि आपको हमारे वृंदावन कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार पसंद आये हैं तो जकरूर शेयर करें। यदि आप वृंदावन घूम चुके है तो कई एकड़ में बसा ये पवित्र स्थान कैसा लगा हमे जरूर कमेंट करे। अपना वक्त देने के लिए धन्यवाद।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी कोट्स, शायरी, Happy Krishna Janmashtami Sms Wishes Quotes Shayari