Home त्यौहार श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2023 कोट्स, शायरी | Happy Krishna Janmashtami Sms Wishes...

श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2023 कोट्स, शायरी | Happy Krishna Janmashtami Sms Wishes Quotes Shayari

श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2023 कोट्स, शायरी, Happy Krishna Janmashtami Sms Wishes Quotes Shayari :- हिन्दू धर्म के प्रमुख त्यौहारों में से एक है कृष्ण जन्माष्टमी है। हर साल कृष्ण जन्माष्टमी का हिंदुओं को बड़ा इंतजार रहता है। कृष्ण जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्मदिन के उपलक्ष में बड़ी धूम-धाम के साथ मनाई जाती है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार विशेष तौर पर भगवान कृष्ण की जन्म भूमि मथुरा में मनाई जाती है। इसे कई अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे – कृष्णाष्टमी, गोकुलाष्टमी, अष्टमी रोहिणी, श्री कृष्ण जयंती, श्री कृष्णा जयंती आदि। कृष्ण जन्माष्टमी पर व्रत रखकर भगवान से मनोकामनाएं की जाती है। कृष्ण जन्माष्टमी 2023 विशेस, मैसेज

कृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार का हर किसी को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। कृष्ण जन्माष्टमी पर मैसेज, शायरी, स्टेटस, इमेज को दोस्तों के साथ शेयर कर कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दें सकते है। कृष्ण जन्माष्टमी के दिन देश के अलग-अलग शहरों में झांकियां निकाली जाती है और इन झांकियों में भगवान श्री कृष्ण के जीवन को दर्शाया जाता है। हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान कृष्ण, भगवान श्री विष्णु जी का अवतार है। कृष्ण जन्माष्टमी शुभ मुहूर्त, व्रत कथा, पूजा विधि, महत्व

श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2023 कोट्स शायरी

May Lord Krishna’s
Flute invite
The Melody of Love
Into ur life.
May Radha’s Love
Teach Not Only How
To Love
But To Love
Eternally..
Happy Janmashtami 2023…

…………………………………………

I am Praying For You, And I Know he Listening.
Wish You a Blessed Janmashtami.
Happy Krishan Janmashtami 2023 .

…………………………………………

May Lord Krishna drizzle the entire
benediction on you and your family
on the festival of Janmashtami.

Krishna Janmashtami Quotes in Hindi

Krishn ki shakti aur Kanaiya ki bhakti
se aapko khusi ki bahar mile,
KRASHN ki kripa se her kadam per safalta mile..
HAPPY JANMASHTAMI

………………………………………….

Karar Vinden Padaar Vinda Mukhar Vinden
Viniveshyantam Vatasya Patrasya Pute Shayanam
Balam Mukundam Mansa Smarami
Jai Shri Krishna
Happy Janmashtami

………………………………………….

May Natkhat Nandlal always make your life
colorful with lively pranks that keep you on your
toes and installs and evokes
child-like traits in you, at all times!
May Lord Krishna Bless You At All Times!

………………………………………….

श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी का पूरे भारत वर्ष में विशेष महत्‍व है. यह हिन्‍दुओं के प्रमुख त्‍योहारों में से एक है. ऐसा माना जाता है कि सृष्टि के पालनहार श्री हरि विष्‍णु ने श्रीकृष्‍ण के रूप में आठवां अवतार लिया था. देश के सभी राज्‍य अलग-अलग तरीके से इस महापर्व को मनाते हैं| श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2023: आजमाएं ये 10 उपाय

जन्माष्टमी पर भाषण 2023

सभी जातियां अपने महापुरुषों का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाती आई हैं । हिन्दुओं के महापुरुष भगवान् श्रीकृष्ण का जन्म दिवस भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है ।

………………………………….

कृष्ण के भक्त उनका जन्म दिवस सहस्त्रों वर्षों से मनाते आ रहे हैं । वर्तमान समय में इनकी महिमा और बढ़ी है । भारतीय ही नहीं, विदेशी भी कृष्णभक्त हैं और विदेशों में कृष्णदेवालय स्थापित किए जा रहे हैं । दिन-प्रतिदिन उनके भक्तों की संख्या बढ़ रही है ।

………………………………….

आज से लगभग पाँच सहस्त्र वर्ष पूर्व कृष्ण का जन्म हुआ था । मथुरा में कंस नामक राजा राज्य करता था । उसकी प्राणों से प्रिय एक बहन देवकी थी । देवकी का विवाह कंस के मित्र वसुदेव के साथ हुआ । अपनी बहन का रथ हांककर वह स्वयं अपनी बहन को ससुराल छोड़ने जा रहा था ।

Speech on Krishna Janmashtami

जन-जीवन में महत्ता – अत्याचारी कंस से प्रजा की रक्षा करने वाले श्रीकृष्ण तपस्वी, मनस्वी, योगी, दार्शनिक, महाराजा, सेनापति एवं कूटनीतिज्ञ थे । उन्होंने पापियों का नाश करके धर्म की स्थापना की थी । इस महापुरुष के जन्मदिन का गौरव जन्माष्टमी को प्राप्त है । भारत में इस त्योहार का अत्यधिक महत्त्व है ।

………………………………………….

झांकियों का प्रदर्शन – गांवों तथा नगरों में अनेक स्थानों पर झूलों एवं झांकियों का प्रदर्शन किया जाता है जिन्हें देखने मंदिरों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं । कई स्थानों पर बाजारों में भी झांकियां निकाली जाती हैं । स्कूलों में भी जन्माष्टमी का महत्त्व बच्चों को बताने के लिए कार्यक्रम किया जाता है । मंदिरों में गीता का अखंड पाठ किया जाता है । देवालयों की शोभा विशेषकर मथुरा एवं वृदांवन में देखने योग्य होती है । सांस्कृतिक दृष्टि से श्रीकृष्ण ने अपने श्रीमुख से गीता का प्रवचन दिया था, उसका पाठ किया करते हैं । इस प्रकार जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

………………………………………….

भारत मे समय पाकर ऐसे-ऐसे महापुरुषो, कर्मयोगियों एव नीतिवानों ने जन्म लिया कि अपनी अनवरत कर्मठता, चारित्रिक दृढता, रंजक और रक्षक कार्यो के बल पर उन्होंने अवतार का-सा महत्त्व प्राप्त कर लिया । दूसरे कुछ लोगों का तो प्रकाट्‌य (अवतार) ही अन्याय-अत्याचार का नाश कर अन्यायियों-अत्याचारियो से जीवन-समाज के सत् तत्त्वों और सज्जनों की रक्षा करना था । भगवान श्रीकृष्ण एक इसी तरह के अवतार माने गए हैं । उन्हें भगवान् विष्णु के चौबीस अवतारों मे से एक सोलह-कला-सम्पूर्ण अवतार स्वीकार किया गया है ‘जन्माष्टमी’ नामक हिन्दू पर्व का सम्बन्ध इन्हीं भगवान श्रीकृष्ण के जन्म अर्थात् अवतार के साथ है । उन्ही के प्रकट होने के दिन को हर वर्ष बडी धूमधाम से, उत्सव-उत्साह के साथ मनाया जाता है ।

Janmashtami Quotes 2023

राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।

………………………………

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हों आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।

………………………………

माखन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर.
हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.

………………………………

Krishna  Janmashtami Quotes for Whatsapp

May this Janmashtami shower on
you blossoms of love and peace.
May the divine grace of Lord Krishna
be with you today and always.
Happy Krishna Janmashtami!

…………………………………

Krishna is the Supreme Lord,
Son of Devaki (Sister of Kansa) and Vasudeva.
He is the slayer of Kansa and Chanur.
I bow to such great Lord and may God bless me
with His grace always.
Have A Blessed Krishna Janmashtami!

…………………………………

It is very obvious that truth will always win,
So always try to do the things told by Lord Krishna.
And behave like Lord Rama.
Wish you a very Happy Janmashtami.

कृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार से पहले ही बाजारों में रौनक आ जाती है और घरों में साज सजावट भी होने लगती है। कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर घरों और मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाती है। ऐसी मान्यता है की इस दिन भगवान कृष्ण जी की आराधना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

Shree Krishna Janmashtami 2023 Quotes

माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म की, जिसने दुनिया को प्रेम सिखाया
जय श्री कृष्णा! जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

………………………………………

गोकुल में जो करे निवास,
गोपियों संग जो रचाए रास,
देवकी-यशोदा है जिनकी मेया,
ऐसे ही हमारे कृष्ण क्नेहेया!
जय श्री कृष्णा! शुभ जन्माष्टमी

………………………………………

राधा की भक्ति , मुरली की मिठास ,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास ,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
नन्द के घर आनंद भयो, हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की!
शुभ जन्मआष्टमी!

इस दिन क्‍या बच्‍चे क्‍या बूढ़े सभी अपने आराध्‍य के जन्‍म की खुशी में दिन भर व्रत रखते हैं और कृष्‍ण की महिमा का गुणगान करते हैं. दिन भर घरों और मंदिरों में भजन-कीर्तन चलते रहते हैं. वहीं, मंदिरों में झांकियां निकाली जाती हैं और स्‍कूलों में श्रीकृष्‍ण लीला का मंचन होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here