Home शायरी माखन शायरी स्टेटस कोट्स | Makhan (Butter) Shayari Status Quotes in Hindi

माखन शायरी स्टेटस कोट्स | Makhan (Butter) Shayari Status Quotes in Hindi

जय श्री कृष्ण माखन (Makhan) के ऊपर आज बेहतरीन शायरी, कोट्स और स्टेटस दिए गए हैं। इनको देखने का प्रयास करे। माखन के ऊपर कुछ सवाल जवाब का किस्सा भी चलता रहेगा। माखन क्या है, इसका जवाब है कि माखन एक दूध उत्पाद है जिसे बड़े स्वाद के साथ मे खाया जाता है। माखन कैसे निकाला जाता है। सबसे पहले दूध को उबालकर उसमे से क्रीम निकाला जाता है और फिर उसे मथ करके उसमें से माखन निकाला जाता है। ग्रामीण क्षेत्र में माखन कैसे निकाला जाता है। ग्रामीण क्षेत्र में दही का मथ करके उससे माखन निकाला जाता है।

लड्डू गोपाल शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन | Laddoo/Laddu Gopal Ji Quotes Shayari Status Caption in Hindi

Best Collection of Makhan (Butter) Shayari Status Quotes in Hindi for Krishna Whatsapp DPFacebook Insta | माखन पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में, Makhan Chor Images

Makhan (Butter) Shayari in Hindi

ताजा माखन खाने से क्या होता है। ताजा माखन खाने से शरीर को बसा और प्रोटीन प्राप्त होता है। माखन को ज्यादातर किसके साथ में खाया जाता है। माखन को रोटी, डबलरोटी या फिर पराठे के साथ मे खाया जाता है। आज यहाँ पर माखन के उपर Makhan Shayari in Hindi, Makhan Status in Hindi, Makhan Quotes in Hindi और माखन शायरी का लेटेस्ट संग्रह दिया गया है। इसके साथ में माखन से जुड़े #Makhan #Shayari #in #Hindi, #Makhan #Stauts #in #Hindi, #Makhan #Quotes #in #Hindi वायरल हैशटैग भी दिए गए हैं। इनको आप पोस्ट लिखते समय इस्तेमाल कर सकते हैं।

कौन कहता कृष्ण अब माखन खाते नहीं है,
श्रद्धा, समर्पण और प्रेम से हम बुलाते नहीं है।
कुमारी कविता

मैया माखन दूर है हाथ मोरा ना जाएँ,
नन्हा सा कान्हा तेरा माखन कैसे चुराएँ,
बाल-ग्वाल सब बैरी है नाम मेरा बताएँ
मुझको भोला जान के बरबस मुख लिपटाएँ
पल्ल्व सागर

खुशियों की मटकी फूटी
मन माखन सा हो गया
कान्हा की बाँसुरी सुनी
सारा जहाँ वृंदावन सा हो गया
Neepa Tanna

Makhan (Butter) Status in Hindi

वृंदावन की गलियों में मच गया शोर,
यशोदा मैया के घर आ गयो माखन चोर.

जब कन्हैया चुराकर माखन खाते थे,
तो सभी माखन की मटकी छुपाते थे.

Makhan (Butter) Quotes in Hindi

मैय्या कहे माखन चोर,
गोपियाँ कहें कन्हाई,
हर नाम पुकारा मैंने
पर अभी दरश नहीं पाई.

मैं इस दौर की तरक्की से
बड़ा ही लज्जित हूँ क्योंकि
हमारे देश के कृष्ण-कन्हैया
अब शुद्ध माखन नहीं पाते है.

माखन शायरी हिंदी में

माखन खाने से कोई बीमार नही होता और इसका सेवन हर किसी को तंदरुस्त बनाता। माखन का मथ करना कोई आसान काम नही होता और इससे बड़ा कोई कार्य नही होता। श्री कृष्ण को माखन खाना पसंद है और इसीलिए उनके बाजुओं में दम है। मैंने एक आंसू बहाया और माँ माखन जैसी पिघल गयी। माखन और पराठे की जोड़ी एक दम दोस्ती की जोड़ी होती है। गरमा गरम पराठे पर माखन पिघल जाता है और बचपन का दिन याद आ जाता है। माखन खाने से कोई बीमार नही होता और इससे ज्यादा किसी मे प्रोटीन बही होता।

Best Collection of Makhan (Butter) Shayari Status Quotes in Hindi for Krishna Whatsapp DPFacebook Insta | माखन पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में, Makhan Chor Images

जन्माष्टमी के दिन बच्चों को
सब लोग कृष्णा बनाते है,
लेकिन माँ को पता ही नहीं
दही से माखन कैसे निकालते है.

नन्द के लाल अब बड़ा सताने लगे है,
माखन खिलाओ तो नखरे निखाने लगे है.

माखन कोट्स हिंदी में

कृष्ण कन्हैया जब माखन चुराकर खाते है,
मत पूछो कितन सुंदर लगते है जब वो मुस्कुराते है.

हाथ में माखन धुल भरा तन,
घुटरन चलत मेरो मनमोहन।

माखन स्टेटस हिंदी में

मैं श्री कृष्णा का भक्त हूँ,
मुझे भी माखन बड़ा पसंद है,
लेकिन दुःख एक ही बात का है
शुद्ध माखन हर जगह मिलता नहीं है.

जो लोग घरों में माखन छुपायेंगे,
उसे खाने बाल गोपाल जरूर आएंगे।

Conclusion

आज पहले और दूसरे भाग में माखन से जुड़े सवाल जवाब करे गए हैं। इसके साथ मे तीसरे भाग में माखन के ऊपर कुछ बेहतरीन शायरी और स्टेटस भी दिए गए हैं। आज का लेख उन माखन चोर के लिए बनाया गया है जिनको थोड़ा खाने के बाद भी शांति नही मिलती है। जय श्री कृष्ण।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here