Home ज्योतिष Prem Mandir Mathura Vrindavan in Hindi | श्री कृष्ण और राधा प्रेम...

Prem Mandir Mathura Vrindavan in Hindi | श्री कृष्ण और राधा प्रेम मंदिर मथुरा वृंदावन जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों प्रेम मंदिर (Prem Mandir) के बारे में आज हम बात करने वाले हैं जो कि वाराणसी में स्थित है। प्रेम मंदिर की खूबसूरती के बारे में बात करें तो इसकी अद्भुत कला देखने लायक होती है। वही मंदिर के द्वार पर ही श्री कृष्ण के भक्त दिखाई देते हैं। इनके मुख द्वारा श्री कृष्ण के भजन सुनकर मन प्रसन्न हो जाता है। मंदिर के आसपास बेहतरीन गार्डन देखने को मिलता है जोकि मंदिर की खूबसूरती बढ़ाने में सहायता करता है। हर साल यहां पर देश विदेश से पर्यटक घूमने आते हैं। प्रेम मंदिर का निर्माण कृपालु महाराज द्वारा करवाया गया था।

Gokul Nand Mahal Story and History in Hindi – श्री कृष्ण जन्मस्थान (नंद महल) से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें।

Prem Mandir Mathura Vrindavan in Hindi, Shri Krishna and Radha Prem Mandir History in Hindi, Mathura Vrindavan Prem Mandir Details in Hindi, श्री कृष्ण और राधा प्रेम मंदिर मथुरा वृंदावन जानकारी हिंदी में

Prem Mandir Mathura Vrindavan in Hindi | प्रेम मंदिर मथुरा वृंदावन हिंदी में

यह मंदिर मुख्य रूप से श्री कृष्ण और राधा को समर्पित किया गया है। इस मंदिर के निर्माण में 11 वर्ष और लगभग 100 करोड रुपए का खर्चा हुआ है। मंदिर के निर्माण में इटालियन संगमरमर का प्रयोग किया गया है। राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कारीगरों द्वारा इस मंदिर का निर्माण करवाया गया है। संपूर्ण मंदिर 54 एकड़ में बना हुआ है और इस मंदिर को ध्यान में रखते हुए वास्तु कला की झलक में बनाया गया है। पुरी मंदिर के बाहरी दीवार पर श्री कृष्णा और राधा की लीला देखने को मिलती है।

Prem Mandir Quotes, Shayari, Status, Caption | वृंदावन के प्रेम मंदिर पर शायरी, कोट्स, कैप्शन, स्टेटस इत्यादि

संध्या के समय मंदिर की सजावट और भी ज्यादा अच्छी देखने को मिलती हैं क्योंकि यहां पर रंग बिरंगी बस्तियों से मंदिर जगमगा उठता है। श्री कृष्ण के जीवन को प्रेम मंदिर (Prem Mandir) में झांकियों के रूप में दिखाया जाता है और यहां पर श्री कृष्ण के गौ माता की झलक देखने को मिलती है। वहीं दूसरी तरफ गोवर्धन पर्वत की झलक भी साफ दिखाई देती है। गोवर्धन पर्वत से शुद्ध जल बहता हुआ नजर आता है जिसकी खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती है। क्योंकि यहां पर हर साल लाखों के तैनात में पर्यटक आते रहते हैं इसीलिए मंदिर की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है।

2021 Top 20+ Lord Krishna Images, श्री कृष्णा की फोटो, लड्डू गोपाल वॉलपेपर

मंदिर का अंदर से भी सजावट देखने लायक होती है जहां पर हर दिन शाम को श्री कृष्ण के भजन किए जाते हैं। आशा करते हैं कि आपको हमारी यह भक्ति से भरी प्रेम मंदिर (Prem Mandir) की जानकारी काफी अच्छी लगी होगी। हमारे आज की हिंदी जानकारी पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Secrets About Lord Krishna in Hindi: श्री कृष्ण से जुड़े 10 रहस्यमय तथ्य हिंदी में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here