Home शायरी प्रयागराज शायरी स्टेटस स्टेटस इन हिंदी | Prayagraj Shayari Status Quotes in...

प्रयागराज शायरी स्टेटस स्टेटस इन हिंदी | Prayagraj Shayari Status Quotes in Hindi

दोस्तों आज यहाँ पर प्रयागराज के ऊपर बेस्ट कोट्स शायरी और स्टेटस दिए गए है । इनको जरूर दोस्तों में साझा करे। प्रयागराज एक ऐसी जगह है जहाँ पर हर साल लाखों युवा लोग एक ही कमरे में बंद होकर मेहनत करके कुछ बनने आते हैं । प्रयागराज माँ गंगा यमुना और सरस्वती का एक अनोखा संगम है। जगह जगह से लोग यहाँ पर कुछ हासिल करने के उद्देश्य से आते है। कुम्भ मेला लगने के साथ साथ यहाँ पर हर साल कुछ बेहतरीन सरकारी नौकरी के अवसर निकलते हैं । सफलता हासिल करने वाली इस भूमि को पवित्र माना जाता है। प्रयागराज का इतिहास इसके नाम की तरह ही विशाल है। यह एक पवित्र भूमि है और विदेश से पर्यटक भी यहाँ पर आते हैं।

उत्तराखंड शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी | Uttarakhand Quotes Shayari Status in Hindi

Best Collection of Prayagraj Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp FB Insta Twitter | प्रयागराज शायरी स्टेटस स्टेटस इन हिंदी | प्रयागराज भ्रमण के बारे में | Prayagraj History

Prayagraj Shayari Status Quotes in Hindi

प्रयागराज को हुनर की नगरी भी बोला जाता है। यहाँ पर आपको बड़ी सफलता हासिल करने वाले युवा देखने को मिल सकती है। यहाँ पर आपको ज्यादातर शाकाहारी भोजन देखने को मिलेगा क्योकि ज्यादातर लोग यहाँ पर सब्जी और सेहतमंद खाना पसंद करते है। शाकाहारी भोजन मिलता है जिसे शौक़ीन लोग खाना पसंद करते है। आज यहाँ पर प्रयागराज के ऊपर बेस्ट शायरी दी गयी है। बेस्ट इमेज शायरी भी सबसे पहले यही पर दी गयी है।

पावन धरती प्रयागराज की
जहाँ निर्मल संगम की धारा है
सच्चे मन से जिसने डुबकी लगाई
उसको माँ गंगा ने भव से तारा है।
वेद प्रकाश ‘वेदांत’

न्यारा है प्रयागराज
पावन इसकी धूल है
कुम्भ में आये यहाँ नहीं
तो जीवन की ये भूल है ।
वेद प्रकाश ‘वेदांत’

प्रयागराज की महिमा सुनिए
ऋषि मुनियों की वानी से
नर तो क्या पंक्षी तरते यहाँ
गंगा यमुना के पानी से ।।
वेद प्रकाश ‘वेदांत’

इश्क़ में दिल को संभालना कहीं बर्बाद मत हो जाना,
वो प्रयागराज हो जाये और तुम इलाहाबाद मत हो जाना।

उसके इश्क़ में मेरा दिल इस कदर खो गया,
पता नहीं चला कब इलाहाबाद से प्रयागराज हो गया.

आज यहाँ पर काफी कुछ दिया गया है जैसे कि प्रयागराज शायरी इन हिंदी, प्रयागराज पर कविता, Shayari on प्रयागराज in hindi, प्रयागराज Quotes In English का विशाल संगम दिया गया है।

मैं तीर्थों का राजा और सत्कर्मों का आगाज हूँ,
जहाँ तन-मन पवित्र हो जाएँ मैं वो प्रयागराज हूँ.

पढ़ने आये प्रयागराज तो
कुछ बनकर ही जाओगे
अफसर न बन पाए ग़र
तो भी ज्ञानी कहलाओगे ।।
वेदप्रकाश ‘वेदांत’

प्रयागराज शायरी स्टेटस स्टेटस इन हिंदी

Best Collection of Prayagraj Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp FB Insta Twitter | प्रयागराज शायरी स्टेटस स्टेटस इन हिंदी | प्रयागराज भ्रमण के बारे में | Prayagraj History

ब्रह्मा जी ने प्रथम यज्ञ को
चुना धरती का यह भाग
विष्णु जी के सानिध्य में
अति पावन हुआ प्रयाग ।।
वेदप्रकाश ‘वेदांत’

पृष्ठों पर प्रयागराज की
महिमा अपरम्पार है
मातु सरस्वती गंगा यमुना
को बारम्बार प्रणाम है ।।
वेदप्रकाश ‘वेदांत’

तुम पढ़ी प्रयागराज से
हम देहाती स्कूल से
तुम बनोगी अफसर तो
हम चपरासी बनेंगे भूल से ।।
वेद प्रकाश वेदांत

पावन है प्रयागराज
और पावन इसकी भूमी है
ऋषि मुनियों से आकाओं तक
ने धरती इसकी चूमी है
वो भी नतमस्तक है यहाँ
जिसने सारी दुनियाँ घूमी है ..।।
वेद प्रकाश वेदांत

प्रयागराज भ्रमण के बारे में

मैं खुशनसीब था जब मुझे 2019 में अपने पिता के साथ में प्रयागराज घूमने का अवसर मिला था। हमने एडवांस में ही होटल बुक कर लिया था। मेरे पिताजी ऑफिस के काम से प्रयागराज आये थे। जितना प्रयागराज के बारे में सुना था उससे कई ज्यादा अच्छा था। हमने दिन के समय काफी सारी तस्वीर ली थी। सभी जगह विभिन प्रकार के लोग देखने को मिल रहे थी। हमने सुबह का भोजन ग्रहण किया था। सुबह के समय हमने नाश्ते में पराठे आर्डर किये थे। वही दोपहर के समय शुद्ध देशी घी का भोजन किया था। अगर बिज़नेस के बारे में बात करे तो प्रयागराज में कई ऐसे बिज़नेस देखने को मिले जोकि प्राचीन काल से चले आ रहे है। प्रयागराज में काफी सारे विदेशी पर्यटक भी थे जिनके साथ में हमने तस्वीर ली। आज की जानकारी बस इतनी ही थी। अगर पसंद आई है तो लाइक, शेयर और कमेंट करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here