Home भारत J&K Coronavirus Live Update: COVID-19 से बचने के लिए उठाये गए यह...

J&K Coronavirus Live Update: COVID-19 से बचने के लिए उठाये गए यह कदम

Jammu Kashmir Coronavirus Live Update: देश भर में कोरोना वायरस का कोहराम मचा हुआ है। रोज़ाना कोरोना वायरस के मरीज़ो की गिनती बढ़ती ही जा रही है। इसीलिए इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने कई मज़बूत कदम उठे हैं, जैसे जनता कर्फ्यू और लॉक डाउन। इतना सब हो जाने के बाद अब जनता भी इस वायरस से बचने के तरीको को सभी लोगो तक पहुंचने में अपना योगदान दे रहे हैं। जम्मू में कश्मीरी पंडितों की सबसे बड़ी कॉलोनी जगती कॉलोनी में युवा वहां रहने वाली सभी लोगो को सोशल डिस्टेंस के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

How to Protect Your Phone From Coronavirus: इस तरह करे फ़ोन की सफाई

Jammu Kashmir Corona Virus Live Update Steps Taken to Avoid COVID-19, Social Distancing, जम्मू, जम्मू कश्मीर, कोरोना वायरस अपडेट, सोशल डिस्टेनसिंग

यह कॉलोनी जम्मू में नगरोटा इलाके में है और अब कई युवा जगती कॉलोनी में रहने वाले कई लोगो को सोशल डिस्टेंस के बारे में सीखा रहे हैं। इसी के साथ-साथ यवाओं ने कॉलोनी में स्तिथ ज़रूरी सामान बेचने वाली दुकानों के आगे चुने के गोले बना रही है। ताकि जब भी दुकान के आगे सामान लेने के लिए लोगों की भीड़ इक्कठी हो तो लोग उस गोले में खड़े रहे और एक दुसरे से दूरी बनाए रखें। जगती कॉलोनी में इस अभियान को चलने वाले सुनील पंडित का मानना है की अगर वायरस को जड़ से ख़त्म करना है तो दूरी बनाना ज़रूरी है।

Coronavirus (COVID-19) India Total Case Live कोरोना वायरस हेल्प लाइन नंबर

जगती में रहने वाले लोगो को कोरोना वायरस से बचने के तरीको के बारे में पब्लिक एडरेस सिस्टम के ज़रिये बताया जा रहा है। इसमें लोगो को कोरोना वायरस के Infection को रोकने के बारे में हिंदी और कश्मीरी भाषा में जानकारी दी जा रही है। सुनील पंडित का कहना है की इस कॉलोनी में रहने वाले ज़्यादातर लोग कश्मीरी भाषा ही समझते हैं और पप्रशासन इस वायरस से बचने के तरीको के बारे में हिंदी में बता रहा है।

अगर आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट करके ज़रूर बताएं। ऐसी ही और ज़रूरी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Coronavirus Fight: इन Application की मद्द्त से अपनों के रहेंगे नज़दीक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here