Home भारत Hantavirus क्या है ? Coronavirus की तरह खतरनाक है ? जाने पूरी...

Hantavirus क्या है ? Coronavirus की तरह खतरनाक है ? जाने पूरी जानकारी

What is Hantavirus? Dangerous like Coronavirus? Know full Details: चीन जोकि अभी कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी से रिकवर कर ही रहा था। की अब एक नए Hanta Virus नाम के वायरस की वजह से सोमवार को यूनान प्रान्त में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पीड़ित व्यक्ति किसी काम से शाडोंग प्रांत जा रहा था। जब उसका Hanta Virus का टेस्ट किया गया तो उसका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। साथ ही उस व्यक्ति के साथ उस बस में सवार सभी 32 लोगों की भी जांच की गई है। साथ ही जब से चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्‍लोबल टाइम्‍स ने इस घटना के बारे में बताया है। तब से लोगों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचाई हुई है।

J&K Coronavirus Live Update: COVID-19 से बचने के लिए उठाये गए यह कदम

What is Hantavirus? Kya Hai Hantavirus? Dangerous like Coronavirus? Know full Details हंता वायरस क्या हैं अब तक कितनी मौत हो चुकी है इससे ? New Virus News Updates

लोग भरी मात्रा में ट्विटर पर ट्वीट करके इस वायरस के बारे में बाते कर रहे हैं की कहीं यह वायरस भी कोरोना वायरस की तरह ही महामारी की वजह न बन जाये।अभी तक #Hantavirus के नाम से 95 हज़ार से भी ज़्यादा Tweets किये जा चुके हैं। भारत में यह #Hantaivirus No.1 Trend कर रहा है। लोगो का कहना है की अगर चीन के लोगो ने जॉफ ही जानवरो को ऐसे ज़िंदा खाना बंद नहीं किया तो ऐसी खतरनाक बीमारियां और बढ़ती ही रहेंगी। यह Hanta Virus चूहे खाने से होता है। हम आपको बताएँगे की क्या यह वायरस कोरोना वायरस की ही तरह महामारी फैला सकता है या नहीं।

How to Protect Your Phone From Coronavirus: इस तरह करे फ़ोन की सफाई

पहले हम आपको बताना चाहते हैं की यह हन्ता वायरस होता क्या है। विशेषज्ञों की मने तो उनका कहना है की यह हन्ता वायरस कोरोना वायरस जितना घातक नहीं है। यह वायरस कोरोना वायरस की तरह हवा के ज़रिये नहीं फैलता यह वायरस चूहे और गिलहरियों के संपर्क में आने से फैलता है। सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन का कहना है की चूहों का घर के अंदर बहार होने से Hanta Virus का Infection फैलता है। अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति भी इस वायरस के संपर्क में आता है तो उसमें भी इस वायरस के Infection के फैलने की संभावना बहुत ज़्यादा रहती है।

वैसे इस वायरस में एक रहत की बात है की यह वायरस एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति को प्रभावित नहीं करता। लेकिन अगर कोई चुके के मॉल या पेशाब को छूने के बाद अपने आंख नाक या मुँह को छूटा है तो इस वायरस का Infection उस व्यक्ति में फैलने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में इस वायरस के लक्षण जानना बहुत ज़रूरी हो जाता है। अगर कोई इस वायरस से Infected हो जाये तो उस व्यक्ति को बुखार, सिर दर्द, शरीर में दर्द, पेट में दर्द, उल्‍टी, डायरिया आदि हो जाता है। अगर इस वायरस के इलाज में ज़रा सी भी देरी की जाये तो व्यक्ति के फेफड़ो में पानी भर जाता है। जिससे की उसे साँस लेने में परेशानी होती है।

Hanta Virus के बारे में इतना कुछ जानने के बाद बड़ा सवाल ये उठा है की क्या यह वायरस जानलेवा है। इस वायरस से Infected लोगो के मरने की संख्या 38 प्रतिशत है। चीन में यह Hanta Virus का मामला तब सामने आया है जब पूरी दुनिया Wuhan से निकले कोरोना वायरस से झुंझ रही है। Corona Virus से अभी तक 16 हज़ार 500 लोगो की मौत हो चुकी है। अगर Corona Virus से Infected लोगो की संख्या देखि जय तो अब तक कुल 384,429 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। Corona Virus की व्‍यापकता का अंदाज़ा इसी बात से ही लगाया जा सकता है की यह वायरस अभी तक 196 देशो में फ़ैल चूका है।

अगर आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट करके ज़रूर बताएं। ऐसी ही और ज़रूर जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Coronavirus की वजह से Hollywood और Bollywood की यह फिल्में नहीं होगी रिलीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here