Home टेक How to Protect Your Phone From Coronavirus: इस तरह करे फ़ोन की...

How to Protect Your Phone From Coronavirus: इस तरह करे फ़ोन की सफाई

How to Protect Your Phone From Coronavirus | How to Clean Your Phone: नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं की कैसे आपका अपना फ़ोन आपको कोरोना वायरस का शिकार बना सकता है। साथ ही हम आपको इससे बचने के तरीको के बारे में भी बतायंगे। दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हम अपने मोबाइल फ़ोन को कहीं भी रख देते हैं और बाद में युहीं उठा कर इस्तेमाल करने लग जाते हैं। इससे हमारा फ़ोन सिर्फ गन्दा ही नहीं होता बल्कि इसकी वजह से हमारे फ़ोन पर कई किस्म में कीटाणु भी लग जाते हैं। जिनसे हमें अपना बचाव करना चाहिए और अभी कोरोना वायरस भी काफी तेज़ी से फ़ैल रहा है तो हमे इस बात का और ज़्यादा ध्यान रखना चाहिए।

इसे भी पढ़े ⇒Coronavirus की वजह से Hollywood और Bollywood की यह फिल्में नहीं होगी रिलीज़

How to Protect Your Phone From Coronavirus | How to Clean Your Phone | Coronavirus can also spread around you through the phone | इस तरह करे फ़ोन की सफाई


रुई का इस्तेमाल करें :- इसके लिए पहले अपने फ़ोन को ऑफ करलें। फिर रुई के कुछ हिस्से को रबिंग एल्कोहल में डूबा लें। अब इससे आप अपने फ़ोन की स्क्रीन को साफ कर लें। लेकिन याद रहे की रुई में थोड़ा ही रबिंग एल्कोहल हो।

मेडिकल वाइप्स का इस्तेमाल करें :- आपको अपने मोबाइल को साफ रखने के लिए 70 प्रतिशत एल्कोहल वाले मेडिकल वाइप्स का इस्तेमाल करना चाहिए।इन वाइप्स का इस्तेमाल आप फ़ोन के बैक साइड और कोनो को साथ करने के लिए कर सकते हैं। इससे आपके फ़ोन पर लगे सभी कीटाणु भी ख़त्म हो जायँगे।

टूथपेस्ट :- वैसे तो टूथपेस्ट के फाईदो के बारे में आप जानते ही होंगे। पर आपको जानकर हैरानी होगी की आप इससे अपने फ़ोन के केमेरे का सेंसर सेंसर भी साफ़ कर सकते हैं। आपको थोड़ा सा टूथपेस्ट कैमरा के सेंसर पर लगाना है। फिर किसी साफ कर लेना है।

एंटी बैक्टीरियल पेपर :- बाजार में कई तरह के एंटी बैक्टीरियल टिशू पेपर मिलते है। जिनसे आप अपने फ़ोन को साफ कर सकते हैं।

फ़ोनसोप :- आप अपने फ़ोन को साफ रखने के लिए फ़ोनसोप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फ़ोनसोप अल्ट्रावॉयलेट लाइट से बैक्टीरिया को मरता है।

अगर आपको हमारी दी गई जानकारी पसदं आई हो तो कमेंट करके ज़रूर बताएं। ऐसी ही और ज़रूरी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

इसे भी पढ़े ⇒Coronavirus (COVID-19) India Total Case Live कोरोना वायरस हेल्प लाइन नंबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here