Home भारत All India Lockdown से गरीब परिवारों और मजदूरों को कितनी नुकसान हुआ...

All India Lockdown से गरीब परिवारों और मजदूरों को कितनी नुकसान हुआ है ?

All India Lockdown Live Update News: नमस्कार दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं की भारत में 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने All India Lockdown करने का ऐलान किया था। जिसका मतलब था की Lockdown के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने घरो से बहार नहीं निकलेगा सभी को अपने अपने घरो में रहने को कहा गया। ऐसा इसीलिए किया गया क्यूंकि देश भर में Corona Virus के मरीज़ो की संख्या रोज़ाना बढ़ती ही जा रही थी। इस वक़्त भी अगर बात करें तो भारत में 724 मरीज़ हैं। जिनमें से 640 अभी भी इस वायरस से प्रभावित हैं। साथ ही 67 लोग ठीक भी हुए हैं। और 17 लोगो की इस वायरस की वजह से मौत भी हो चुकी है।

How to Protect Your Phone From Coronavirus: इस तरह करे फ़ोन की सफाई

All India Coronavirus (COVID-19) Lockdown Live Update News Minister Nirmala Sitharaman ने भी 1.7 लाख करोड़ जोकि लगभग ($23 Billion) का एक Relief Package की घोषणा

कई लोग सरकार के इस फैसले को बढ़ावा दे रहे हैं और उनका मानना है की सरकार के लिए गए इस फैसले से Coronavirus के फैलने के असर बहुत काम हो जायँगे। वहीँ कई लोग इस फैसले की निंदा भी कर रहे हैं क्यूंकि Lockdown के चलते कई गरीब लोगों के पास कुछ खाने को नहीं है। इनमें कई लोग देहाड़ी पर काम करने वाले हैं और कई लोग ऐसे भी हैं जो रिक्शा चलने वाले हैं जो रोज़ाना रिक्शा चला कर अपनी ज़िन्दगी जीते हैं।

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना) के तहत दी जाएगी यह सुविधा

इसी के चलते जो लोग अपना घर छोड़कर बड़े शहरों में काम करने के लिए आते हैं वे सभी अब पैदल अपने घर वापिस जा रहे हैं। क्यूंकि अगर वे यहाँ रहेंगे भी तो वे अपना गुज़ारा बिना पैसो के नहीं कर पायंगे। इन सब के चलते Finance Minister Nirmala Sitharaman ने भी 1.7 लाख करोड़ जोकि लगभग ($23 Billion) का एक Relief Package की घोषणा 26 मार्च को की है। जिनका इस्तेमाल इन सभी लोगों की सहायता में किया जायगा। साथ ही कई विमानों ने विदेशो में फसे भारतीयों को वापिस लाने के लिए उड़ने भरी। अगर आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट करके ज़रूर बताएं। ऐसी ही और ज़रूरी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Hantavirus क्या है ? Coronavirus की तरह खतरनाक है ? जाने पूरी जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here