Home भारत Coronavirus (COVID-19) को क्या चाय पीने से रोका या ख़त्म किया जा...

Coronavirus (COVID-19) को क्या चाय पीने से रोका या ख़त्म किया जा सकता है ?

Coronavirus Viral News: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए पूरे भारत को 21 दिनों के लिए लॉकडाउनन कर दिया है, लेकिन वहीं दूसरी ओर कोरोनावायरस को रोकने के लिए इंटरनेट पर कई प्रकार की न्यूज़ वायरल हो रही है। कोरोनावायरस के इलाज के लिए कई प्रकार के नुक्से इन वायरल खबरों में बताया जा रहे हैं। कोविड-19 से बचने के लिए कई तरह की भ्रामक सलाहें लोगों को दी जा रही हैं, जो कितने कारगर है इसके बारे में आज हम विश्लेषण करने वाले हैं।

Can Coronavirus (COVID-19) Be Prevented or Eliminated by Drinking Tea and Coffee? पेपर कप में चाय पीने से आप कोरोनावायरस पर लगाम लगा सकते है ? जाने Viral News

पेपर कप में चाय पीना

एक वायरल खबर में यह दावा किया जा रहा है कि पेपर कप में चाय पीने से आप कोरोनावायरस पर लगाम लगा सकते हैं। इस वायरल खबर में एक डॉक्टर का भी दावा किया जा रहा है नाम ली वेन्लियांग बताया जा रहा है जो चीन का डॉक्टर है। इस दावे में ये कहा गया है कि डॉक्टर वेन्लियांग ने अपनी केस फाइल में लिखा है कि आम तौर पर चाय में पाया जाने वाला तत्व – मिथाइलज़ेन्थाइन – वायरस के असर को कम करता है।

इसमें यह भी कहा जा रहा है की चीन के हॉस्पिटल में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों को दिन में 3 बार गरम चाय पीने के लिए दी जा रही है, लेकिन आपको बता देगी यह वायरल खबर पूरी तरह से गलत है। ऐसा कहीं भी नहीं कहा गया है कि गरम चाय पीने से कोरोनावायरस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। हम आप से यही अनुरोध करते हैं कि इस प्रकार की वायरल खबरों पर बिल्कुल विश्वास ना करें, इसके अलावा इन दिनों सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया जा रहा है कि गोमूत्र से कोविड-19 पर नियंत्रण पाया जा सकता है। जोकि सरासर गलत खबर है। इन प्रकार की वायरल खबर की हकीकत जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here