Coronavirus Viral News: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए पूरे भारत को 21 दिनों के लिए लॉकडाउनन कर दिया है, लेकिन वहीं दूसरी ओर कोरोनावायरस को रोकने के लिए इंटरनेट पर कई प्रकार की न्यूज़ वायरल हो रही है। कोरोनावायरस के इलाज के लिए कई प्रकार के नुक्से इन वायरल खबरों में बताया जा रहे हैं। कोविड-19 से बचने के लिए कई तरह की भ्रामक सलाहें लोगों को दी जा रही हैं, जो कितने कारगर है इसके बारे में आज हम विश्लेषण करने वाले हैं।
पेपर कप में चाय पीना
एक वायरल खबर में यह दावा किया जा रहा है कि पेपर कप में चाय पीने से आप कोरोनावायरस पर लगाम लगा सकते हैं। इस वायरल खबर में एक डॉक्टर का भी दावा किया जा रहा है नाम ली वेन्लियांग बताया जा रहा है जो चीन का डॉक्टर है। इस दावे में ये कहा गया है कि डॉक्टर वेन्लियांग ने अपनी केस फाइल में लिखा है कि आम तौर पर चाय में पाया जाने वाला तत्व – मिथाइलज़ेन्थाइन – वायरस के असर को कम करता है।
इसमें यह भी कहा जा रहा है की चीन के हॉस्पिटल में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों को दिन में 3 बार गरम चाय पीने के लिए दी जा रही है, लेकिन आपको बता देगी यह वायरल खबर पूरी तरह से गलत है। ऐसा कहीं भी नहीं कहा गया है कि गरम चाय पीने से कोरोनावायरस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। हम आप से यही अनुरोध करते हैं कि इस प्रकार की वायरल खबरों पर बिल्कुल विश्वास ना करें, इसके अलावा इन दिनों सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया जा रहा है कि गोमूत्र से कोविड-19 पर नियंत्रण पाया जा सकता है। जोकि सरासर गलत खबर है। इन प्रकार की वायरल खबर की हकीकत जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
- Coronavirus Medicine: फ्रांस के शोधकर्ता ने कोरोनावायरस की दवा बनाने का दावा किया
- How to Stop Coronavirus Caller Tune? कैसे बंद करें कोरोनावायरस वाला कॉलर ट्यून?
- Coronavirus: Apple कंपनी ने COVID-19 की स्क्रीनिंग वेबसाइट और ऐप लॉन्च किया
- Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना) के तहत दी जाएगी यह सुविधा
- COVID-19 Lockdown in India: Mi Homes को शाओमी ने कुछ समय के लिए किया बंद
- Coronavirus की वजह से Hollywood और Bollywood की यह फिल्में नहीं होगी रिलीज़
- COVID-19 Work From Home: Wi-Fi की स्पीड को कैसे बढ़ाये Tips & Trick
- Coronavirus (COVID-19) India Total Case Live कोरोना वायरस हेल्प लाइन नंबर
- Live News: Air India का विमान Rome में फंसे भारतीयों को वापस लायेगा
- Microsoft Coronavirus Tracker हुआ लॉन्च, ऑनलाइन चैक कोरोना वाइरस स्टेटस
- Whats is Novel Coronavirus in Hindi: नोवेल कोरोना वायरस क्या है? कैसे फैलता है? इसके लक्षण, कारण और बचाव के उपाय
- Corona Virus Treatment By Alcohol: शराब बचा सकती है आपकी जान ? जाने पूरा सच