Home अजब गजब How to Stop Coronavirus Caller Tune? कैसे बंद करें कोरोनावायरस वाला कॉलर...

How to Stop Coronavirus Caller Tune? कैसे बंद करें कोरोनावायरस वाला कॉलर ट्यून?

How to Stop Coronavirus Caller Tune: विश्व बर में कोरोना वायरस का प्रकोप बहुत तेज़ी से बढ़ गया है, 100 से अधिक ऐसे देश है जहा पर कोरोनावायरस का प्रभाव देखा जा सकता है। इटली में कोरोनावायरस का प्रकोप काबू से बहार हो गया है। वही भारत में अभी तक कुल 50 मामले सामने आचुके है जो कोरोना वायरस बीमारी से संक्रमित है। कोरोना वायरस के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए सरकार और हेल्थ एजेंसियां कई कदम उठा रही है। कुछ दिनों से आप सभी के फ़ोन पर कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए सभी टेलीकॉम कंपनियों ने कोरोनावायरस की जागरूकता के लिए कॉलर ट्यून का इस्तेमाल कर रही है। लेकिन इसी कोरोनावायरस कॉलर ट्यून को लेकर लोग काफी परेशान हो गए है। इस परशानी से आप कैसे बच सकते है ? इसके बारे में हम आपको आगे बातएंगे, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Coronavirus (COVID-19) Live Update: कोरोना वायरस से कैसे बचा जाए और सावधानियां

Coronavirus Caller Tune is Disturbed, then Stop Working, it Will Stop Immediately Simple Trick to Stop Coronavirus Caller Tune आप भी हो गए है परेशान तो पढ़े आर्टिकल

वही सोशल मिडिया पर कोरोनावायरस कॉलर ट्यून को लेकर काफी मजाक बनाया जा रहा है, वही mems भी बहुत बन रहे है। लोगों को कहना है कि कोरोनावायरस से लोग मरें या ना मरें लेकिन खांसने वाला यह कॉलर ट्यून जरूर लोगों को मार डालेगा। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे है तो आइये जानते है की कैसे बचा जाये।

First Death in India Due to Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस से पहली मौत

कैसे बंद करें कोरोनावायरस वाला कॉलर ट्यून?

अब सवाल यह खड़ा होता है कि कोरोनावायरस वाले इस कॉलर ट्यून से छुटकारा कैसे पाया जाये ? तो आपको बता दे की जब भी आप किसी को कॉल करें तो कोरोनावायरस वाले कॉलर ट्यून शुरू होते ही 1 या # दबा दें। इसके बाद कॉलर ट्यून बंद हो जाएगा और रिंग की आवाज आने लग जाएंगी। हालांकि यह सुविधा ट्रिक कुछ टेलीकॉम कंपनियों के नंबर पर काम नहीं करेगा। जिसमे JIO का नाम भी शामिल है।

Sooryavanshi फिल्म की Release Date को Coronavirus के चलते किया Postpone ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here