Home हेल्थ Coronavirus Medicine: फ्रांस के शोधकर्ता ने कोरोनावायरस की दवा बनाने का दावा...

Coronavirus Medicine: फ्रांस के शोधकर्ता ने कोरोनावायरस की दवा बनाने का दावा किया

Coronavirus Medicine: French Researcher Claims to Make Coronavirus Drug: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अभी तक बहुत बड़े पैमाने पर फ़ैल चिका है। लगभग 170 देश इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। अभी तक की रिपोर्ट्स की माने तो इस वायरस की वजह से हुई मौतों की संख्या लगभग 13 हज़ार को भी पार कर चुकी हैं। इसी के चलते France के Researcher ने COVID-19 के इलाज के एक नए सफल परिक्षण के बारे में बताया है। Researcher के अनुसार यह दवाई सिर्फ 6 दिन तक Infectiion से हमे बचा सकेगा।connexionfrance .com के अनुसार, फ्रांस के ‘हॉस्पिटल इंस्टीट्यूट हॉस्पिटालो-यूनिवर्सिटायर (आईएचयू मेडीटेरेनी)’ के प्रोफेसर डिडिर राउल्ट ने एक वीडियो के ज़रिये सभी को जानकारी दी। Infection से होने वाली बिमारियों के विशेषज्ञ राउल्ट को France की सरकार ने कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी के इलाज की Research करने का काम दिया है।

French researcher claims to make coronavirus drug ihu Mediterranee, Hydroxychloroquine, Covid, Connexionfrance.com, Chloroquine, coronavirus live updates in India


प्रोफेसर राउल्ट के अनुसार अभी तक उन्होंने जितने भी मरीज़ो का क्लोरोक्विन दवा के साथ इलाज किया है। उन सभी की बीमारी से ठीक होने की प्रक्रिया में तेज़ी देखने को मिली है। साथ ही उनके Infection के फैलने में कमी देखि गई है। प्रोफेसर राउल्ट के अनुसार इस दवाई का नाम प्लाक्वेनिल पता चला है। जिसमें क्लोरोक्वाइन की मात्रा मिली हुई है। वैसे तो क्लोरोक्वाइन को मलेरिआ से बचाव और उसकी दवाई के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने बताया की उन्होंने उन सभी लोगों को शामिल किया जिनका इलाज किया जाना था। जिनमें लगभग सभी Infected मरीज थे। प्रोटोकॉल के तहत फ्रांस के 2 शहर नीस और एविग्नन ने हमें 2 Infected मरीज़ इलाज के लिए दिए थे। जिनका अभी तक कोई इलाज नहीं हुआ था।

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार 24 मरीज़ो की इलाज के लिए पेश किया गया था। वे सभी France के South-East इलाके में Infection से प्रभावित होने वाले पहले मरीज़ थे।

क्लोरोक्वाइन फॉस्फेट और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल चीन में कोरोना वायरस को रोकने के लिए पहले किया गया था। HIV के इलाज में दी जाने वाली एंटीवाइरल दवाई केलेट्रा का भी इस वायरस के इलाज में इस्तेलम किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here