Home टेक Microsoft Coronavirus Tracker हुआ लॉन्च, ऑनलाइन चैक कोरोना वाइरस स्टेटस

Microsoft Coronavirus Tracker हुआ लॉन्च, ऑनलाइन चैक कोरोना वाइरस स्टेटस

Coronavirus Update Microsoft Launched COVID-19 Tracker with Bing Search: जैसा की अभी कुछ दिनों में कोरोना वाइरस ने कई लोगो को अपनी चपेट में लिया है। इसकी सही जानकारी पाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने एक वेबसाइट लांच की है जिसके ज़रिये ये पता लगाया जा सकेगा की दुनिया भर में कोरोना वायरस के कितने मरीज़ हैं और कितने बढ़ रहे हैं और किन – किन देशो में बढ़ रहे हैं। इन सब चीज़ो की जानकारी पाने के लिए एक बिंग (Bing) ट्रैकर लांच किया है। गूगल भी ऐसी ही एक वेबसाइट पर काम का रहा है। Microsoft Bieng टीम ने इस सर्विस को दुनिया भर में लांच कर दिया है। bing.com/covid

Coronavirus COVID-19 गर्भवती मां से नवजात बच्चे को हो सकता है या फिर नहीं ?

Coronavirus Update Microsoft Launched COVID-19 Tracker with Bing Search Online Check Corona Virus Worldwide Status इस तरह देख सकते है किस देश में कितने लोग कोरोना से संक्रमित है

Microsoft Bing COVID-19 ट्रैकर अभी जो रिपोर्ट दर्ज हुई है उसके मुताबिक इस खतरना वायरस ने 1,69,545 लोगों को अपनी चपेट में ले चूका है। इनमें से 82,267 एक्टीव मामले जबकि 77,761 लोग इस वायरस से रिकवर हो चुके हैं। अभी तक इस ट्रैकर के मुताबिक लगभग 6,517 लोग इस खतरनाक वायरस की वजह से अपनी जान गवा बैठे हैं। अमेरिका में इस वायरस के चलते 61 लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus IPL 2020 Latest News: आईपीएल मैच किस दिन शुरू होंगे

Microsoft Bieng के जनरल मैनेजर Michael Schechter ने अपनी स्टेटमेंट में कहा है की कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी के चलते पिछले हफ्ते से ही हमारे कई कर्मचारियों ने वर्क फ्रॉम होने शुरू कर दिया है। इस ट्रैकर में हर देश का मैप है और देशों में सामने आये सभी मामलो को दिखाया गया है। ट्रैकर में बाईं ओर आपको टोटल कन्फर्म केसेज़ टोटल एक्टिव कैसेज़ रिकॉर्ड कैसेज़ और इस वायरस से होने वाली मौतें इन सभी का रियल टाइम आंकड़ा जानने को मिलेगा।

Coronavirus kab khatam Hoga | जानिए कब खत्म होगा कोरोना वायरस

इसके ठीक नीचे आपको एक लिस्ट देखने को मिलेगी। इस लिस्ट के द्वार आप ये जान सकते हैं की किस देश में कितने ज़्यादा और कितने काम मामले सामने आएं हैं। सबसे ज़्यादा मामलो वाला देश सबसे ऊपर और सबसे काम मामलो वाला देश सबसे नीचे दिए गए हैं। आप जिस भी देश पैर क्लिक करेंगे आपको उस देश के सभी टोटल कन्फर्म कैसेज़ टोटल एक्टिव कैसेज़ रिकॉर्ड कैसेज़ और इस वायरस से होने वाली मौतें इन सभी चीज़ों की जानकारी मिलेगी। अगर आपको हमारी दी गई जानकारी से कुछ नया जानने को मिला हो तो कमेंट करके ज़रूर बताएं ऐसी ही और ज़रूरी जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हमारे साथ। 375 

How to Stop Coronavirus Caller Tune? कैसे बंद करें कोरोनावायरस वाला कॉलर ट्यून?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here