Home विश्व Sri Lanka Bomb Blast Live Update: श्रीलंका में सीरियल बम ब्लास्ट में...

Sri Lanka Bomb Blast Live Update: श्रीलंका में सीरियल बम ब्लास्ट में 188 लोगों की मौत, 500 से अधिक घायल

Sri Lanka Church Bomb Blast Today LIVE News Updates, Bomb Blast Explosion in Colombo: श्रीलंका में ईस्टर संडे के त्यौहार पर कोलंबो लहू-लुहान हो गया है| कोलंबो में सीरियल ब्लास्ट होने की खबरें है| लोकल पुलिस के अनुसार एक के बाद एक 6 धमाके हुए है| पहला धमाका राजधानी कोलंबो के कोछीकड़े स्थित सेंट एंटनी चर्च में हुआ जबकि दूसरा धमाका कटाना के कटुवापिटाया स्थित चर्च में हुआ। वहीं कोलंबो स्थित शांगरी-ला होटल तथा किंग्सबरी होटल में भी धमाका हुआ। कुल मिलाकर ये धमाके 6 जगहों पर हुए हैं जिनमें 138 की जान चली गई है| इस धमाके में 400 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है| धमाके के बाद श्रीलंका के पीएम ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है|

श्रीलंका के कोलंबो में सीरियल ब्लास्ट 138 लोगों की मौत, 400 से अधिक घायल

श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट Live Update

– श्रीलंका पुलिस ने बताया कि 8वां धमाका आत्मघाती विस्फोट था जिसमें तीन पुलिसकर्मी की जान चली गई।

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका को कोलंबो में धार्मिक स्थलों पर हुए सीरियल बम धमाकों की कड़ी शब्दों में निंदा की। पीएम मोदी ने इसे मानव जाति पर हुए सबसे निर्दयी और बर्बरतापूर्ण आतंकी हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले दुनियाभर में मानवता पर बढ़ रहे खतरे को लेकर एक बड़ी चेतावनी है।

– देश में हो रहे लगातार बम विस्फोट के कारण पूरे श्रीलंका में कर्फ्यू लगा दिया गया है|

– समाचार एजेंसी एएफपी ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि राजधानी कोलंबो में आठवां धमाका हुआ है

– श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में सातवां धमाका हुआ. इसमें दो लोगों के मारे जाने की सूचना है.

– स्‍थानीय मीडिया के मुताबिक धमाकों में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 185 हो गई है.

– समाचार एजेंसी एएफपी ने श्रीलंका की पुलिस के हवाले से कहा है कि मौत का आंकड़ा 156 पहुंच गया है और घायलों की संख्या 400 पहुंच गई हैं। मृतकों में 35 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

भारत के प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका में हुए बम धमाकों पर दुःख जाहिर करते ट्विटर पर लिखा- ‘श्रीलंका में हुए भीषण विस्फोटों की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे क्षेत्र में इस तरह की बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है। भारत, श्रीलंका के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं।’

– विदेश मंत्री, सुषमा स्वराज ने कहा, ‘कोलंबो से एक अपडेट है। कोलंबो, नेगोंबो और बट्टीकोला में चर्चों में तीन बम विस्फोट हुए थे। कोलंबो के शांग-रीला, सिनेमन ग्रांड होटल, किंग्सबरी होटलों में तीन धमाके हुए हैं।’

– मौत का आंकड़ा 138 पहुंच गया है। कोलंबों में 40, निगोंबो में 62 तथा बटियाकोला में 27 लोगों की मौत हुई है।

– श्रीलंका में स्थित भारतीय उच्चायुक्त ने नागरिकों की मदद के लिए कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं-
++94777903082; +94112422788; +94112422789;+94777902082; +94772234176


इस धमाके में घायल हुए लोगों को नेशनल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here