Home विश्व Palestinian Student Shot In US: अमेरिका में तीन फिलिस्तीनी छात्रों को मारी...

Palestinian Student Shot In US: अमेरिका में तीन फिलिस्तीनी छात्रों को मारी गई गोली, फिलिस्तीन विदेश मंत्रालय ने जांच की मांग की!

नमस्कार दोस्तों, अमेरिका से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जो अमेरिका में तनाव पूर्ण स्थिति उत्पन्न कर सकती है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अमेरिका में तीन फिलिस्तीन छात्रों को गोली मार दी (Palestinian Student Shot In US) गई है, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वेस्ट बैंक में स्थित छात्रों के बचपन के स्कूल ने बताया कि अमेरिका के कॉलेजों में पढ़ने वाले तीन फिलिस्तीनी छात्रों को बर्लिंगटन और वर्मोंट में शनिवार 25 अक्टूबर 2023 की रात गोली मार दी गई। फिलहाल तीनों छात्रों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़े – UP Molestation Case With 18 Girl Students: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में स्कूल टीचर पर लगा 18 छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप

Palestinian Student Shot In US World News in Hindi | Three Palestinian students shot in America, Palestine Foreign Ministry demands investigation! | अमेरिका में तीन फिलिस्तीनी छात्रों को मारी गई गोली

Palestinian Student Shot In US

रामल्लाह फ्रेंड्स स्कूल ने  अपने ऑफिशियल फेसबुक पोस्ट में लिखा “हमारे तीन छात्रों को अमेरिका के वर्मोंट विश्वविद्यालय के भीतर गोली मार दी गई, तीनों छात्र अमेरिका के अलग अलग विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं। बता दे की हिशाम अवतानी ब्राउन यूनिवर्सिटी के छात्र हैं, वहीं किन्नन अब्देल हामिद और तहसीन अहमद पेन्सिलवेनिया में हैवरफोर्ड कॉलेज और ट्रिनिटी कॉलेज के छात्र हैं’

अमेरिका में तीन फिलिस्तीनी छात्रों को मारी गई गोली, फिलिस्तीन विदेश मंत्रालय ने जांच की मांग की!

स्कूल ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा “हम छात्रों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर करते हैं, बता दें हिशाम को पीठ में गोली लगी है। जबकि तहसीन को छाती में और किन्नन को मामूली चोटें आई हैं।’ फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने रविवार 26 नवंबर 2023 को मीडिया से बातचीत में बताया है कि गोलीबारी की घटना से पहले छात्र अरबी भाषा में बातचीत कर रहे थे, और उन्होंने फिलिस्तीन केफियेह पहन रखा था।

इसे भी पढ़े – Cochin University Music Concert Accident: ‘टाइगर 3’ फेम निकिता गांधी के कॉन्सर्ट में मची भगदड़, 4 छात्रों की मौत, 40 से अधिक घायल

फिलिस्तीन विदेश मंत्रालय ने अमेरिका सरकार से जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान करने की मांग की है, बता दे कि यह गोलीबारी की घटना 7 अक्टूबर 2023 को हुई थी जब इसराइल और हमास की जंग शुरू होने के बाद अमेरिका के कई इलाकों में हिंसक हमले हुए, साथ ही ऑनलाइन उत्पीड़न सहित इस्लामोफोबिक और यहूदी विरोधी घटनाओं में वृद्धि देखने को मिली।

अमेरिका में हेट क्राइम के मामले में इजाफा

अमेरिका में स्थित अमेरिकी-अरब भेदभाव विरोधी समिति ने रविवार को बयान में कहा कि इस गोलीबारी की जांच को हेट क्राइम के रूप में करना चाहिए, जो राज्य और संघीय कानून प्रवर्तन से संबंधित है। एडीसी के राष्ट्रीय कार्यकारी निदेशक अबेद अयूब ने कहा, “यह अभूतपूर्व है कि अरब और फिलिस्तीन विरोधी भावना में इस प्रकार की बढ़ोतरी देखी जा रही है. यह एक और उदाहरण है जो नफरत को हिंसा की ओर बढ़ने का।” देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

इसे भी पढ़े – Salman Khan To Plan Open Theatre: सलमान खान का ड्रीम प्रोजेक्ट, ओपन थिएटर खोलने की तैयारी, गरीब बच्चों के लिए होगी टिकट फ्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here