KKR vs SRH T20 Match Live Score Update, IPL 2019 Today Match: आज आईपीएल में दो मुकाबले खेले जाएँगे| पहला श्याम 4 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा| आज के मैच का टॉस सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत लिया है| कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है| आज के मैच के लिए केकेआर की टीम में तीन बदलाव किए गए है| आज के मैच में रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्ण को टीम में नहीं किया गया है| कोलकाता की तरफ से पृथ्वी राज अपना डेब्यू करेंगे|
KKR vs SRH लाइव स्कोर अपडेट
इस सीजन में दोनों टीमें आमने-सामने है| इससे पहले खेले गए मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने एसआरएच को 6 विकेट से हराया था| बात करे हेड टू हेड मैच की तो आईपीएल में अब तक दोनों के बीच 16 मैच खेले गए है जिसमें से 6 मैच में हैदराबाद ने जीत हासिल की है टी वही 10 मैच में कोलकाता के हाथ बाजी लगी है| हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में दोनों के टीमों के बीच 5 मैच खेले गए है जिसमें से हैदराबाद ने 2 में तो वही कोलकाता ने 3 मैच में जीत हासिल की है| आईपीएल 2019 पॉइंट्स टेबल
इस सीजन में कोलकाता की टीम ने अपने पिछले सभी चार मैच में हार का सामना किया है| ऐसे में केकेआर आज के मैच में जीत हासिल कर हार सिलसिले को रोकना चाहेगी| पिछले मैच में कोलकाता की टीम को बेंगलोर से रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा था| इस मैच में केकेआर को जीत के करीब पहुंचकर हार मिली थी|
टीमें:
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयर्स्टो, केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, यूसुफ पठान, दीपक हूडा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम, खलील अहमद और संदीप शर्मा।
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्रिस लिन, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, नितीश राणा, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, केसी करियप्पा, हैरी गर्नी और पृथ्वी राज।