Home विश्व Pakistan Army Helicopter Feared To Crash In Balochistan | पाकिस्तानी सेना का...

Pakistan Army Helicopter Feared To Crash In Balochistan | पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर हुआ लापता, हेलीकॉप्टर में सवार थे बड़े अधिकारी

नमस्कार दोस्तों, पाकिस्तान से एक बड़ी खबर आ रही है। मिल रही ताजा सुचना के मुताबिक पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया। मिली जानकरी के अनुसार उस हेलीकॉप्टर  में कई बड़े अधिकारी सवार थे। यह हेलीकॉप्टर  बलूचिस्तान में बाढ़ राहत कार्य में मदद कर रहा था। इस हेलीकॉप्टर में 12 कॉर्प्स के इस शीर्ष कमांडर के साथ पाकिस्तानी सेना के 5 अन्य अधिकारी सवार थे। आइए जानते है खबर को विस्तार से।

Spicejet Flight Delhi To Dubai Emergency Landing In Karachi Pakistan | दिल्ली से दुबई जा रहे विमान की पाकिस्तान कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई

Pakistan Army Helicopter Feared To Crash In Balochistan News in Hindi | पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर हुआ लापता, हेलीकॉप्टर में सवार थे बड़े अधिकारी | Pakistan Army Breaking News

Pakistan Army Helicopter Feared To Crash In Balochistan News in Hindi

मिल थी जानकरी के अनुसार पाकिस्तानी सेना का एक हेलीकॉप्टर बलूचिस्तान से लापता हो गया है। यह हेलीकॉप्टर बलूचिस्तान के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत बचाव का कार्य कर रहा था। बताया जा रहा है की हेलीकॉप्टर में कई बड़े अधिकारी शामिल थे जिसमे 12 कॉर्प्स कमांडर जनरल सरफराज अली और पांच दूसरे सीनियर मिलिटरी अफसर थे। पाकिस्‍तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR)  की जानकरी सोमवार को दी।

मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने दी जानकारी

पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन के महानिदेशक मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने  सोमवार को किए गए ट्ववीट में कहा कि “बलूचिस्तान लासबेला में बाढ़ राहत कार्यों में तैनात पाकिस्तानी सेना का एक हेलीकॉप्टर का एटीसी से संपर्क टूट गया। हेलीकॉप्टर में बलूचिस्तान में बाढ़ राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं 12 कॉर्प्स के कमांडर समेत 5 अन्य लोग सवार थे, जिनके तलाश का अभियान अभी जारी है।”

एटीसी से संपर्क टूटे हो गए 5 घंटे

पाकिस्तानी मीडिया से मिली जानकरी के मुताबिक लापता हेलीकॉप्टर के एटीसी से संपर्क टूटे हुए 5 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है। पाकिस्तान के इलाके में बाढ़ आई हुए है। पाकिस्तानी सेना बाढ़ प्रभावित इलाके में राहत बचाव का कार्य रही है। बलूचिस्तान में आए बाढ़ में अभी-तक 147 लोगो की मौत हो गई है।

हेलीकॉप्टर के लापता होने पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने दुख व्यक्त किया

बलूचिस्तान में आई बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत बचाव का काम कर रहे हेलीकॉप्टर के लापता होने की खबर मिलते हैं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ट्वीट करके दुख जताया और कहा, “बलूचिस्तान से आर्मी एविएशन हेलीकॉप्टर का गायब होना काफी चिंताजनक है। पूरा देश बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए निकले देश के इन सपूतों की सुरक्षा, सुरक्षा और वापसी के लिए सर्वशक्तिमान अल्लाह से प्रार्थना करता है. बाकी ईश्वर की इच्छा।” इस पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी ट्ववीट कर कहा, “सेना के हेलीकॉप्टर के लापता होने की खबर परेशान करने वाली है, विमान में सवार सभी लोगो के लिए प्रार्थना करता हु।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here