Home मनोरंजन Who is Farmani Naaz Har Har Sambhu Song Controversy in Hindi |...

Who is Farmani Naaz Har Har Sambhu Song Controversy in Hindi | फरमानी नाज कौन है और क्यों मुस्लिमों कट्टरपंथी द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही है?

नमस्कार दोस्तों, आज हम जाने वाले हैं फरमानी नाज (Farmani Naaz) कौन है और उन्हें क्यों मुस्लिमों कट्टरपंथी द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही है? और भी कुछ जो आज हम इसके जीवन के बारे में जानने वाले है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरमानी नाज, वो सिंगर है जो कई साल पहले इंडियन आइडल के मंच पर अपनी पहचान बनाने पहुंची थी, लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ सोचके रखा था, इंडियन आइडल शो में वह जित तो हासिल नहीं कर पाई थी, लेकिन इसके बावजूद फरमानी नाज के हौसले टूटे नहीं, यही कारण है की अब वह विश्व भर में काफी मशहूर हो चुकी है और उनके द्वारा गाये भजनों को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन उनकी इस सफलता से उन्हीं की कौम के कुछ लोग चीड़ रहे है और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे। तो चलिए विस्तार में यह मामला भी जानते है।

Who Was Al Qaeda Leader Ayman Al Zawahiri in Hindi | अमेरिकी हमले में मरने वाला कौन था अलकायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी?

Who is Farmani Naaz Har Har Sambhu Song Controversy in Hindi Wiki Bio Family Career Youtube Channel More | फरमानी नाज कौन है और क्यों मुस्लिमों कट्टरपंथी द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही है?

Who is Farmani Naaz Har Har Sambhu Song Controversy in Hindi

आपको बता दे की फरमानी नाज (Farmani Naaz) शिव भजन  (हर हर शंभू) गाकर मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई हैं, आपने यह भजन अपने सोशल मीडिया पर जरूर सुना होगा सावन के दौरान इस भजन को काफी पसंद किया गया और आज भी लोग इस भजन को काफी पसंद कर रहे है और उनकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। इसी गाने पर देवबंदी उलेमा ने फरमानी को नसीहत देते हुए कहा कि ये इस्लाम के खिलाफ है, ये  अपराध है। फरमानी को इससे तौबा करनी चाहिए थी, सोशल मीडिया पर कई मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा फरमानी नाज की आलोचना की जा रही है और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है यही नहीं अब तो उन्हें जान से मारने तक की धमकिया मिल चुकी है।

फरमानी नाज ने हर हर शंभू भजन बवाल पर क्या कुछ कहा ?

इस पूरे विवाद के सामने आने के बाद हर हर शंभू भजन से पॉपुलर होने वाली सिंगर फरमानी नाज (Farmani Naaz) अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की “कलाकार होने के नाते उन्हें ऐसे गीत गाने पड़ते हैं, वे ये सोचकर गाना नहीं गातीं कि खुद किस धर्म से हैं, वे हर तरह के गाने गाती हैं, गाना गाकर ही वे परिवार चला रही हैं” जाहिर है की आप अब फरमानी नाज के शिव भजन को लेकर हो  कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में समझ गए होंगे। चलिए अब फरमानी नाज कौन है, कहा रहती है और उनके परिवार और भी कुछ जो आज हम आगे जानने वाले है।

फरमानी नाज परिवार में कौन-कौन है? (Family)

फरमानी नाज (Farmani Naaz) मुजफ्फरनगर की रहने वाली हैं, वह एक गरीब परिवार से तालुकात रखती है, और वह गाने गा कर अपना घर परिवार चलती है। साल 2017 में फरमानी नाज ने इमरान से शादी की थी, उनका एक बेटा है शादी के एक साल बाद हुआ था। इसके बाद ससुरालवालों ने फरमानी को परेशान करना शुरू किया, दरसल उनके बेटे के गले में किसी प्रकार की बीमारी थी, और उसका इलाज कराने के लिए  ससुरालवाले फरमानी को मायके से पैसे लाने को कहते थे।

फरमानी नाज को इंडियन आईडल शो किस कारण से छोड़ना पड़ा?

अपने ससुराल से परेशान होकर फरमानी नाज (Farmani Naaz) ने फैसला लिया कि वह अपने बेटे के साथ अपने मायके में ही रहेगी, इसके बाद फरमानी के पति ने दूसरी शादी कर ली। जैसा कि हमने आपको शुरुआत में बताया कि फरमानी नाज साल 2020 में सिंगिंग शो इंडियन आइडल में भी अपना किस्मत अजमाई थी, लेकिन बच्चे की तबीयत अचानक खराब होने के कारण उन्हें शो को बीच में ही छोड़ना पड़ा।

Farmani Naaz Youtube Channel Details

आपको बता दें कि आप फरमानी नाज (Farmani Naaz) एक यूट्यूब सिंगर है, और इनका खुद का एक यूट्यूब चैनल भी है और उनके द्वारा गाये गए गानो को काफी पसंद किया जाता है। फरमानी के गांव के राहुल उर्फ भूरा ने फरमानी के वीडियोज यूट्यूब पर डालने शुरू किए थे, जो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते काफी तेज़ी सें वायरल हुए, और यही से उनकी किस्मत पूरी तरह से बदल गई।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की फरमानी नाज (Farmani Naaz) के यूट्यूब पर 3.84 मिलियन सबसक्राइर्ब्स हैं, उनके गाए सॉन्ग हर हर शंभू को 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, और अब उनके गाने अपलोड होते ही वायरल हो जाते हैं। हम यही मनोकामना करते हैं की वह ऐसे ही सफलता हासिल करते रहे। ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here