Home सुर्खियां Spicejet Flight Delhi To Dubai Emergency Landing In Karachi Pakistan | दिल्ली...

Spicejet Flight Delhi To Dubai Emergency Landing In Karachi Pakistan | दिल्ली से दुबई जा रहे विमान की पाकिस्तान कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई

नमस्कार दोस्तों, पाकिस्तान के कराची से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की SG-11 फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी होने के कारण प्लेन को पाकिस्तान का कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, बता दे की विवान में सवार सभी यात्री सुरक्षित है। वहीं इस मामले पर बयान जारी करते हुए स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि “स्पाइसजेट B737 विमान संचालन उड़ान SG-11 (दिल्ली-दुबई) को एक इंडिकेटर लाइट की खराबी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया था, विमान की पाकिस्तान के कराची में सुरक्षित लैंडिंग करवा दी गई है, और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया गया है।

Arjun Kapoor Sister Anshula Took Off Bra in live Video Watch | अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने लाइव वीडियो में उतारी ‘ब्रा’, प्रियंका चोपड़ा कहि यह बात!

Spicejet Flight Delhi To Dubai Emergency Landing In Karachi Pakistan News in Hindi | Spicejet Flight Emergency Landing In Pakistan Karachi, दिल्ली से दुबई जा रही Spicejet की फ्लाइट की कराची में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Spicejet Flight Delhi To Dubai Emergency Landing In Karachi Pakistan

विमान में सवार सभी यात्रियों को कराची के हवाई अड्डे पर नाश्ता कराया गया है, और एक दूसरे विमान को कराची भेजा गया है, जिस की सहायता से सभी यात्रियों को दुबई ले जाया जाएगा। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे स्पाइसजेट के विमान को लेकर कई घटनाएं सामने आई हैं, कुछ ही समय पहले दिल्ली से जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट के विमान अचानक खराब हो गया था, जिसके चलते उसे वापस दिल्ली लौटना पढ़ा था।

दिल्ली से दुबई जा रहे विमान की पाकिस्तान कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई

जांच में सामने आया था कि जब विमान 5000 मीटर की फीट की ऊंचाई पर था तभी केबिन में अचानक दुआ आने लगा, जिसके चलते अभिमान की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, इसके बाद दूसरे विमान से सभी यात्रियों को जबलपुर ले जाया गया। इसे पहले की बात करें तो पटना में स्पाइसजेट का विमान पक्षी से टकरा गया था, जिसके चलते हवाई जहाज के इंजन में आग लग गई थी, इसके बाद विमान की एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।

स्पाइसजेट की SG-11 फ्लाइट  पर डीजीसीए ने बयान जारी करते हुए कहा कि चालक दल ने बाएं टैंक से ईंधन की मात्रा में असामान्य कमी देखी गई थी, उड़ान के बाद निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बाएं मुख्य टैंक से कोई रिसाव नहीं देखा गया। जिसके बाद विमान को पाकिस्तान कराची में लैंड करवाया गया। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here