Home टेक Mi Air Charge Wireless Charging Technology Review in Hindi – कैसे...

Mi Air Charge Wireless Charging Technology Review in Hindi – कैसे काम करती है यह टेक्नोलॉजी ?

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं Mi Air Charge Review in Hindi के बारे में, टेक्नोलॉजी में काफी तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर चार्जिंग टेक्निक में भी काफी तेजी से बदलाव हो रहे हैं, इसी सांखला को जाल रखते हुए चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने ‘Mi Air Charge’ तकनीक को लाॅन्च किया है।  आपकी जानकारी के बता दे कि यह तकनीक कंपनी की एक रिमोट चार्जिंग तकनीक है, इस तकनीक का इस्तेमाल करके आप एक साथ कई डिवाइसेज को चार्ज कर सकते है। यही नहीं इस तकनीक की सहायता से आप चलते फिरते किसी भी स्थान पर अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं। आखिर इस चार्जर में ऐसा क्या है ? यह हम आपको आगे बताएंगे जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Xiaomi POCO F2 Smartphone Review in Hindi – प्राइस इन इंडिया, संभावित स्पेसिफिकेशन्स और भी कई जानकारी !

Chinese smartphone manufacturer Company Xiaomi launches 'Mi Air Charge' technology Review in Hindi | Mi Air Charge हुआ लॉन्च, बिना टच किए फोन कर सकेंगे चार्ज

Xiaomi कंपनी ने अपने एक ब्लॉक में यह जानकारी देते हुए बताया कि नई रिमोट चार्जिंग की मुख्य तकनीक स्पेस पाॅजिशनिंग और एनर्जी ट्रांसमीशन में निहित है।  जिसके लिए Xiaomi कंपनी ने पांच चरण का बिल्ट इन एंटीना दिया गया है। इसकी सहायता से स्मार्टफोन की एक्चुअल लोकेशन का पता लगाया जा सकता है, 144 एंटीना से बना एक ट्रांसमीट मिलीमीटर वाइव वेब को बीमफाॅर्मिंग के माध्यम से सीधे फोन तक पहुंचाता है। जो कि स्मार्टफोन के 5W वायरलेस चार्जिंग उपलब्ध कराता है।

Xiaomi Foldable Smartphone Specification – Features: तीन फोल्डेबल फोन होंगे 2021 में लांच !

Chinese smartphone manufacturer Company Xiaomi launches 'Mi Air Charge' technology Review in Hindi | Mi Air Charge हुआ लॉन्च, बिना टच किए फोन कर सकेंगे चार्ज

Mi Air Charge क्या है ?

Mi Air Charge की सहायता से आप किसी भी डिवाइस या स्मार्टफोन को बिना केबल और बिना वायरलेस चार्जिंग स्टैंड के कभी भी चार्ज कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Mi Air Charge एक ट्रूली वायरलेस चार्जर है। Xiaomi Mi Air Charge की सहायता से आप टेबलेट, स्मार्टफोन और अन्य वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली डिवाइस को 4 सेंटीमीटर की दूरी से चार्ज कर सकेगे, लेकिन आपको बता दें कि अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है जिसमें यह बताया गया हो इसे आप कहां से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।

Xiaomi Mi1 10i Smartphone Review in Hindi – 108 मेगापिक्सल का कैमरा और मिलगा यह सब !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here