Coronavirus Live News Update: कोरोना वायरस जो इस वक़्त की सबसे खतरनाक बीमार है इसके चलते कई कम्पनीज़ ने अपने वर्कर्स को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी गई है। सिर्फ कम्पनीज ही नहीं बल्कि कई स्कूल ऑफ़ कॉलेज को भी बंद कर दिया गया है। लेकिन वर्क फ्रॉम होम से कई तरह की परेशानिया भी सामने आईं है। इसके चलते यूट्यूब पर से कई सारे वीडियोस को हटाया या डाउन किया जा चूका है। ऐसा इसीलए हो रहा है क्यूँकि लोग इस वायरस के चलते छुट्टियों पैर चले गाए हैं और सारा काम ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर द्वारा हो रहा है।
Microsoft Coronavirus Tracker हुआ लॉन्च, ऑनलाइन चैक कोरोना वाइरस स्टेटस
गूगल ने अपने ब्लॉग पर बताया है की वर्क फ्रॉम होम के चलते अब यूट्यूब और अन्य बिज़नेस डिविज़न्स को अपने आर्टिफीसियल इंटेलिजेन्स (AI) पैर भरोसा करना पड़ेगा। सॉफ्टवेयर इतने सही या सस्टिक नहीं होते जितना की एक मनुष्य होता है। ऐसे में यूज़र्स को कई तरह के एरर और गलतियों का सामना करना पड़ेगा। अगर यूट्यूब पर कुछ थोड़ा सा भी एरर शो हो रहा है तो (AI) द्वारा हटा दिया जा रहा है। जिसकी वजह से पहले से और कई ज़्यादा वीडियोज़ को प्लेटफार्म से डिलीट होती जा रही है। आपको बतादें की अगर कोई ऐसी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करता है जो यूट्यूब के नियमो का पालन नहीं करती है तो वह वीडियो डिलीट कर दिया जाता है।
Coronavirus COVID-19 गर्भवती मां से नवजात बच्चे को हो सकता है या फिर नहीं ?
Breaking Coronavirus News
गूगल ने अपने ब्लॉग में ये भी बताया है की (AI) द्वारा वीडिओज़ को लेकर गए फैसलों में देरी देखने को मिल सकती है। वहीँ ऑटोमेटेड पॉलिसी को लोगो द्वारा रिव्यु किया जायगा तो उस प्रकिया में भी समय लग सकता है। यूट्यूब के कांटेंट नियमों में गूगल एड नेटवर्क में चलने वाले विज्ञापन कैंपेन, गूगल प्ले स्टोर में अपलोडेड ऐप्स और गूगल मैप्स पर पोस्ट किए गए बिजनेस रिव्यूज शामिल हैं।
Coronavirus IPL 2020 Latest News: आईपीएल मैच किस दिन शुरू होंगे
गूगल का कहां कुछ यूज़र्स ,अड्वर्टाइज़र्स ,डेवलपर्सऔर पब्लिशर्स द्वारा सपोर्ट में भी कुछ देरी देखने को मिलेगी। क्योंकि यह सपोर्ट अब इन लोगों को चैट, इमेल या सेल्फ-सर्विस चैनल्स द्वारा दिया जाएगा। अगर आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट करके ज़रूर बताएं। ऐसी ही और ज़रूरी जानकारी पाने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
How to Stop Coronavirus Caller Tune? कैसे बंद करें कोरोनावायरस वाला कॉलर ट्यून?