Home हेल्थ Coronavirus “COVID-19” गर्भवती मां से नवजात बच्चे को हो सकता है या...

Coronavirus “COVID-19” गर्भवती मां से नवजात बच्चे को हो सकता है या फिर नहीं ?

Side Effect Pregnant Woman and Baby for Coronavirus: कोरोनावायरस (Coronavirus) जो आज पुरे विश्व के लिए चिंता का विषय बन चुकी है। बहुत तेज़ी के साथ कोरोना वायरस फल रहा है पुरे विश्व में अभी 3000 से अधिक लोगो की जान जा चुकी है, इससे अनुमान लगाया जा सकता है की यह वायरस कितन खतरनाक है। अमेरिका जैसे बड़े देश में इस कोरोना वायरस को महामारी का नाम देते हुए एमर्जेन्सी घोषित कर दी है। कई बड़े देशो की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। सभी देश के लोग कोरोना वायरस को लेकर बहुत चिंता में है, सभी देश इस बीमारी से उभरने के लिए पूरी कोसिस कर रही है। इसी बिच एक यह सवाल खड़ा हो रहा है की अगर कोई महिला गर्भवती है तो क्या कोरोना वायरस गर्भ में पल रहे बच्चे को भी कोरोना वायरस हो सकता है ? इसी विष पर आज हम बात करने वाले है ! जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

इसे भी पढ़े ⇒How to Stop Coronavirus Caller Tune? कैसे बंद करें कोरोनावायरस वाला कॉलर ट्यून?

Side Effect Pregnant Woman and Baby for Coronavirus "COVID-19" कोरोना वायरस गर्भवती मां से नवजात बच्चे को हो सकता है या फिर नहीं ? Chin ने किया अध्यन, नवजात को कोरोना संक्रमण

इस बात की पुष्टि हो चुकी है की कोरोना वायरस गर्भवती मां से नवजात बच्चे में नहीं जाता। इस बात की पुष्टि एक स्टडी में की गई है। चीन के Huazhong यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने एक अध्यन में पाया है की अगर गर्भवती कोरोना वायरस बीमारी से ग्रस्त है, तो गर्भ में पल रहे बच्चे को इससे कोई हानि नहीं होने वाली है। इस स्टडी को पिछले महीने प्रकाशित किया गया था।

इसे भी पढ़े ⇒Coronavirus kab khatam Hoga | जानिए कब खत्म होगा कोरोना वायरस

आपकी जानकारी के लिए बात दे की इस रिसर्च को जर्नल फ्रंटियर इन पिडियाट्रिक्स में प्रकाशित किया गया था। वही बात दे की इस रिसर्च को चार कोरोना वायरस संक्रमित गर्भवती महिलाओं पर किया था। इन बच्चों का जन्म चीन के वुहान यूनियन अस्पताल में हुआ है, जो पूरी तरह से स्वश्थ है।लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन सभी जन्मे बच्चो को आइसोलेटिड आइसीयू में रखा गया है। बताया यह भी गया है की एक बच्चे को थोड़ी सास लेने की समस्या जरूर है लेकिन वो इतनी गंभीर नहीं है। जो दवाइयों से सही हो जाएंगी। वही दूसरी और माँ भी पूरी तरह से शुरक्षित पाई गई है। देश दुनिया और कोरोनावायरस (Coronavirus) से संभंधित खबरे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।

इसे भी पढ़े ⇒Coronavirus IPL 2020 Latest News: आईपीएल मैच किस दिन शुरू होंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here