Home टेक CES 2021 Alcatel Launches 3 New Affordable Smartphone Review in Hindi: जाने...

CES 2021 Alcatel Launches 3 New Affordable Smartphone Review in Hindi: जाने इन स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं Alcatel कंपनी के 3 लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में, CES 2021 इवेंट में Alcatel ने एक साथ तीन नए स्मार्टफोन को लाॅन्च कर दिया है। कंपनी द्वारा लांच किए गए इन तीनों स्मार्टफोन ओ को अफोर्डेबल प्राइस सेगमेंट के तहत लाॅन्च किया गया है।  जिसमें Alcatel 3L (2021), Alcatel 1S (2021) और Alcatel 1L (2021) स्मार्टफोन शामिल हैं। इन सभी स्मार्टफोन में आपको वाॅटरड्राॅप नाॅच स्टाइल और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे शानदार फीचर देखने को मिलने वाले हैं, इसके अलावा आपको और कौन से फीचर्स इन फोन में देखने को मिलने वाले हैं यह हम आपको आगे बताएंगे, साथी साथ हम आपको बताएंगे Alcatel 1T WiFi Tablet के बारे में भी।

Nokia 125 And Nokia 150 Price in India शानदार फीचर्स के साथ हुआ लॉच

Know the price and specifications of Alcatel 3L (2021), Alcatel 1S (2021) & Alcatel 1L (2021) smartphones, CES 2021 Alcatel 3 New Smartphone Review in Hindi

Alcatel 3L (2021) स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Alcatel 3L (2021) स्मार्टफोन को EUR 149 यानि करीब 13,300 रुपये की कीमत  पर लांच किया गया है, कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको दो कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं ज्वैलरी ब्लैक और ज्वैलरी ब्लू कलर दोनों ही बहुत शानदार कलर है। यह स्मार्टफोन सेल के लिए मार्च में उपलब्ध कराया जाएगा Alcatel 3L (2021) स्मार्टफोन में आपको वाॅटरड्राॅप नाॅच स्टाइल के साथ 6.52 इंच का एचडी प्लस  डिस्प्ले मिलने वाली है, ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है, फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Infinix Smart HD 2021 Smartphone Available in this Sale: मिल रहे रहे है यह ऑफर और डिस्काउंट ? जाने कीमत !

Alcatel 1S (2021) स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Alcatel 1S (2021) स्मार्टफोन को EUR 109 यानि करीब 9,700 रुपये की कीमत पर लांच किया गया है, दो अलग-अलग कलर ऑप्शन में है आपको उपलब्ध कराया जाएगा एलिगेंट ब्लैक और ट्विलाइट ब्लू। अगले महीने यानी फरवरी में स्मार्टफोन को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन में  6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलने वाली है।जो कि वाॅटरड्राॅप नाॅच स्टाइल के साथ  पेश किया गया है। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा।

Alcatel 1L (2021) स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Alcatel 1L (2021) स्मार्टफोन की कीमत EUR 135 यानि लगभग 9,800 रुपये कंपनी द्वारा रखी गई है, यह फोन भी आपको दो कलर ऑप्शन में मिलेगा पावर ग्रे व ट्विलाइट ब्लू कलर। मार्च महीने में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा यह स्मार्टफोन। वाॅटरड्राॅप नाॅच के साथ 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले आपको इसमें मिलती है। 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Xiaomi POCO F2 Smartphone Review in Hindi – प्राइस इन इंडिया, संभावित स्पेसिफिकेशन्स और भी कई जानकारी !

Know the price and specifications of Alcatel 3L (2021), Alcatel 1S (2021) & Alcatel 1L (2021) smartphones, CES 2021 Alcatel 3 New Smartphone Review in Hindi

Alcatel 1T 7 Wi-Fi टैबलेट की कीमत और फीचर्स

Alcatel कंपनी ने अपने 3 स्मार्टफोन के साथ एक नया टैबलेट Alcatel 1T 7 Wi-Fi लाॅन्च किया है।  कंपनी ने इसके 2 मॉडल लांच की है 16GB वाले मॉडल की कीमत कंपनी ने EUR 59 यानि लगभग 5,200 रुपये रखी है, और 32GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत कंपनी ने EUR 69 यानि करीब 6,100 रुपये  रखी है। दोनों टॉयलेट में आपको दो अलग-अलग कलर ऑप्शन मिलेंगे मिंट ग्रीन और ऑब्सिडियन ब्लैक कलर। इसी तरह की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Xiaomi Foldable Smartphone Specification – Features: तीन फोल्डेबल फोन होंगे 2021 में लांच !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here