Home टेक Infinix Smart HD 2021 Smartphone Available in this Sale: मिल रहे...

Infinix Smart HD 2021 Smartphone Available in this Sale: मिल रहे रहे है यह ऑफर और डिस्काउंट ? जाने कीमत !

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं Infinix  स्मार्टफोन की बिक्री के बारे में, Infinix  कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन Smart HD 2021 को कल यानी 13 जनवरी लोहड़ी के मौके पर फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।  कंपनी के स्मार्टफोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।  इस सेल में आपको इस स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर मिलने वाले हैं, इन सभी ऑफर के बारे में हम आपको आगे बताएंगे, साथ ही साथ हम आपको बताएंगे Infinix Smart HD 2021 की स्पेसिफिकेशन, कीमत और इत्यादि जानकारी। जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Infinix Smart HD 2021 Phone Review in Hindi: कीमत, उपलब्धता, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कैमरा की जानकारी जाने !

Available in this sale Infinix Smart HD 2021 Smartphone Review in Hindi Available in this Sale Getting this Offer and Discount? Go Price! | स्पेसिफिकेशन, कीमत और इत्यादि जानकारी

Infinix Smart HD 2021 की स्पेसिफिकेशन

Infinix Smart HD 2021  स्मार्टफोन में आपको 6.1 इंच का आईपीएस एचडी+ डिस्प्ले मिल रही है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1560 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए  नॉच और 500nits ब्राइटनेस का उपयोग किया गया है।  इसके अलावा आपको बता दें कि quad core Mediatek Helio A20 प्रोसेसर का इस्तेमाल इस स्मार्टफोन में किया गया है। सिक्योरिटी फीचर की बात करे तो इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा आपको मिलती है, इसके अलावा फेस अनलॉक फीचर को कंपनी ने इसमें इंटीग्रेट किया है।

Infinix Smart HD 2021  स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स के लिए फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8MP सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा  इसमें आपको मिलता है। इस स्मार्टफोन के कैमरे से आप 1080p ​वीडियो रिकॉ​र्डिंग कर सकते हैं।

Infinix Hot 10 Smartphone Review in Hindi स्पेसिफिकेशन कीमत कैमरा और बैटरी

Infinix Smart HD 2021 स्मार्टफोन में आपको 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा सकते हैं। वही बात करें बैटरी बैकअप की स्मार्टफोन में आपको 5W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

Infinix Smart HD 2021 की कीमत

चलिए बात कर लेते हैं सबसे हम विषय पर की Infinix Smart HD 2021 स्मार्टफोन की कीमत क्या है ? तो आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपये है। इस कीमत में 2GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इस स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं ऑफर की बात करें तो अगर आप AU बैंक की ओर से डेबिट कार्ड  से खरीदारी करते हैं तो आपको 10% का डिस्काउंट मिलेगा, और अगर आप Axis बैंक  के कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको 5% का डिस्काउंट यानि कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा फोन को 1000 रुपये की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकेगा। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।

Infinix Smart 4 Plus Review in Hindi: स्पेसिफिकेशन कीमत ऑफर और डिस्काउंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here