Home खेलकूद Cricket फैंस के लिए बुरी खबर! सिर में चोट की वजह से...

Cricket फैंस के लिए बुरी खबर! सिर में चोट की वजह से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दूसरे वनडे से बाहर

Cricket फैंस के लिए बुरी खबर! सिर में चोट की वजह से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दूसरे वनडे से बाहर: टीम इंडिया और क्रिकेटर ऋषभ पंत के फैंस के लिए बुरी खबर है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले कंडे मैच में लगी चोट गंभीर है और उन्हें अब इलाज के लिए बेंगलुरु जाना पड़ेगा। इस वजह से अब ऋषभ पंत राजकोट में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच से बाहर हो गए है। उन्हें बल्लेबाजी करते समय सिर पर गेंद लग गई थी जिसकी वजह से वह फील्डिंग करने भी मैदान पर नहीं आए थे। बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच राजकोट में 17 जनवरी को खेला जाना है।

Cricket फैंस के लिए बुरी खबर! सिर में चोट की वजह से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दूसरे वनडे से बाहर
Cricket फैंस के लिए बुरी खबर! सिर में चोट की वजह से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दूसरे वनडे से बाहर

मंगलवार को मुंबई में पहले वनडे के दौरान ऋषभ पंत के हेलमेट में बल्लेबाजी करते हुए गेंद लग गई थी, जिससे वह दूसरी पारी (ऑस्ट्रेलियाई पारी) के दौरान फील्ड पर नहीं उतरे थे. उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

बीसीसीआई के सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘ऋषभ पंत अन्य सदस्यों के साथ राजकोट नहीं जाएंगे. वह बाद में टीम से जुड़ जाएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘सामान्य तौर पर जिस खिलाड़ी को सिर में गेंद लगती है, उसे 24 घंटे तक निगरानी में रखा जाता है.’

खबरों के मुताबिक ऋषभ पंत दूसरा वनडे मैच नहीं खेलेंगे। सिर में लगी चोट के बाद उन्हें अब बेंगलुरू में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेजा जाएगा।

ICC Awards List 2019: किस खिलाड़ी को मिला कौन-सा अवार्ड यहाँ देखे पूरी लिस्ट

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है की टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को राजकोट में खेले जाने वाले दूसरे कंडे मैच से बाहर कर दिया है। उन्हें सिर में लगी चोट की वजह से बाहर किया गया है। उनके तीसरे वनडे मैच में खेलने को लेकर उनके इलाज के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here