Home खेलकूद आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल: ICC World Cup अंक तालिका किस...

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल: ICC World Cup अंक तालिका किस टीम ने कितने मैच जीते

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल: ICC World Cup अंक तालिका किस टीम ने कितने मैच जीते :- क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 12वें एडिशन की शुरुआत 30 मई हो चुकी है। क्रिकेट का महाकुंभ विश्व कप करीब डेढ़ महीने चलेगा जिसका फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को होगा। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2019 के शुरू होने के साथ आप सभी वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल को देखने के लिए बड़े ही बेताब होंगे। इस टूर्नामेंट में 10 टीम हिस्सा ले रही है और ऐसे में विश्व कप अंकतालिका में जैसे-जैसे मैच होते जाएँगे वैसे-वैसे पॉइंट्स टेबल में बड़े फेरबदल देखने को मिलने की उम्मीद है। वर्ल्ड कप 2019 के हर मैच के बाद वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल को यहाँ चेक करें। कब कहा और कैसे देखे वर्ल्ड कप 2019

आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 पॉइंट्स टेबल

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2019 की मेजबानी इंग्लैंड और वेल्स संयुक्त रूप से कर रहा है। 30 मई से 14 जुलाई के बीच आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग ले रही है जो राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत एक दूसरे से मुकाबला करेगी। वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल में शीर्ष 4 पर रहने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला होगा। इस बार क्रिकेट विश्व कप की कई टीमें दावेदार बताई जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार कई टीमें जबरदस्त फॉर्म में है। गेंदबाजों का दबदबा रहने वाला है। वर्ल्ड कप 2019 शेड्यूल

कैसे देखे विश्व कप 2019 मैच टीवी चैनल

India: Star Sports, DD Sports, DD National (DD1)

Australia: Fox Sports

United Kingdom: Sky Sports

United States: Willow TV

South Africa: SuperSport

Middle East & North Africa: OSN Sports Cricket HD

Canada: ATN (Asian Television Network)

Bangladesh: Gazi TV, Maasranga & BTV

China: Fox Network Group

Europe, Japan: ICC’s Facebook page

Malaysia: Star Cricket, Astro Go

Singapore: Star Cricket, Star Hub Go, Singtel

Afghanistan: Moby TV

Pakistan: PTV Sports, Ten Sports, SonyLiv

Hong Kong: Star Cricket, Now TV App

Sri Lanka: SLRC (Channel Eye)

Caribbean: ESPN

Fiji: Fiji Broadcasting Corporation (FBC TV)

New Zealand: Sky Sport

Live Streaming

India: Hotstar

Japan: ICC’s Facebook Page

Bangladesh: Rabbithole App

Austria, Germany: Dazn

Australia: Foxtel Sports

South Africa: SuperSport

Canada, Europe: Yupp TV

United Kingdom: Sky Go

Hong Kong: Now TV

South America: ESPN, Willow TV

MENA: OSN Play

New Zealand: Fan Pass

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल

World Cup 2019 Points Table

 

Pos Team P W L D NRR Pts
1  India 9 7 1 1 0.809 15
2  Australia 9 7 2 0 0.868 14
3  England 9 6 3 0 1.152 12
4  New Zealand 9 5 3 1 0.175 11
5  Pakistan 9 5 3 1 -0.430 11
6  Sri Lanka 9 3 4 2 -0.919 8
7  South Africa 9 3 5 1 -0.030 7
8  Bangladesh 9 3 5 1 -0.410 7
9  West Indies 9 2 6 1 -0.225 5
10  Afghanistan 9 0 9 0 -1.322 0

1. इंडिया:
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की टीम 
इस बार का टूर्नामेंट बड़ा ही रोमांचक रहने उम्मीद है, ऐसे इ वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में भी काफी उत्तार-चढ़ाव देखने की मिलेगा। हर मैच के बाद इस पोस्ट में दी गई विश्व कप 2019 अंकतालिका को अपडेट किया जाएगा। हर मैच के बाद आप अपनी पसंदीदा टीम की स्तिथि देख सकते है।

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (रिजर्व विकेट कीपर और बल्लेबाज), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी।

2. इंग्लैंड

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर (विकेटकीपर), टॉम करन, जो डेनली, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विल्ली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड। कौन जीतेगा वर्ल्ड कप 2019 

3. न्यूजीलैंड

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्गसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कॉलिन मुनरो, जिमी नीशाम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी और रॉस टेलर। वर्ल्ड कप 2019 Live Streaming

4. दक्षिण अफ्रीका

फॉफ डु प्लेसी (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), जेपी डुमिनी, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनिच नॉर्चे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रीटोरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन, इमरान ताहिर और रस्सी वैन डेर डूसन।

5. ऑस्ट्रेलिया

एरन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लायन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जाय रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जांपा।

6. पाकिस्तान 

सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम उल हक, आबिद अली, जुनैद खान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, फहीम अशरफ, मोहम्मद हुसैन, फखर जमान, शादाब खान, हारिस सोहेल, शाहीन अफरीदी, हसन अली, शोएब मलिक और इमाद वसीम।

7. बांग्लादेश

मशरफे मुर्तजा (कप्तान), अबू जैद, लिटन दास (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मेंहदी हसन, मोहम्मद मिथुन (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्देक हुसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्ताफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, सब्बीर रहमान , सौम्या सरकार और तमीम इकबाल।

8. श्रीलंका

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा (विकेटकीपर), थिसारा परेरा, नुवान प्रदीप, धनंजय डी सिल्वा, मिलिंडा सिरीवर्दाना, लहिरु थिरिमन्ने, इसुरु उदाना और जेफरी वांडरसे।

9. अफगानिस्तान

गुलबदीन नैब (कप्तान), मोहम्मद शाहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, हजरातुल्लाह जजई, रहमत शाह, असगर अफगान, हशमतुल्लाह शाहीदी, नजिबुल्लाह जादरान, समीउल्लाह शिनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दौलत जादरान, आफताब आलम, हामिद हसन और मुजीब  उर रहमान।

10. वेस्टइंडीज

जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, एश्ले नर्स, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस गेल, डैरेन ब्रावो, एविन लुइस, फैबियन एलेन, कीमर रोच, निकोलस पूरन, ओशाने थॉमस, शाई होप, शैनन गैब्रियल, शेल्डन कोटरेल, शिमरॉन हेटमेयर।

क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार क्रिकेट के फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है। 45 दिन तक चलने वाले क्रिकेट के सबसे टूर्नामेंट में कई बड़े उत्तार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। फ़िलहाल वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई है आगे देखते है की क्या-क्या होता है। वर्ल्ड कप के खिताब के लिए हर टीम अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेगी। कौन जीतेगा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी इस बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि ये गेम ही ऐसा है कब कौन सी टीम पासा पलट दें इस बारे में कहना मुश्किल है| देखते रहिए वर्ल्ड कप और साथी ही साथ चेक करते रहे वर्ल्ड कप 2019 की पॉइंट्स टेबल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here