Home खेलकूद आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019: टाइम टेबल World Cup Fixtures कार्यक्रम और...

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019: टाइम टेबल World Cup Fixtures कार्यक्रम और शेड्यूल

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019: टाइम टेबल World Cup Fixtures कार्यक्रम और शेड्यूल :- आईसीसी के सबसे क्रिकेट टूर्नामेंट विश्व कप 2019 का 12वां सीजन इंग्लैंड एवं वेल्स में 30 मई से शुरू होने जा रहा है| इस टूर्नामेंट में ख़िताब के लिए 10 टीमें एक दूसरे से मुकाबला करेगी| 46 दन चलने वाले वर्ल्ड कप में कुल 48 मैच होंगे और सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम वर्ल्ड की ट्रॉफी जीतेगी| इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप के फॉर्मेट में कड़ी बड़े पैमाने पर बदलाव किये गए है| इस बार राउंड रोबिन फॉर्मेट के तहत एक टीम दूसरी टीम से मुकाबला करेगी| इस फॉर्मेट के तहत टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हर एक टीम दूसरी टीम से मैच खेलेगी| कैसे देखे वर्ल्ड कप 2019 मैच

बता दें की राउंड रोबिन फॉर्मेट वर्ल्ड कप में दूसरी बार लागू हो रहा है| इससे पहले यह फॉर्मेट साल 1992 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी आयोजित हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में इस फॉर्मेट के तहत मैच खेले गए थे| पॉइंट्स टेबल में टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी| बता दें की क्रिकेट वर्ल्ड 2019 का फाइनल मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा| विश्व कप के 11 मैच इंग्लैंड के मैदानों पर खेले जाएँगे| क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पूरा शेड्यूल जारी हो गया है तो चलिए डालते है इस पर एक नजर- कौन जीतेगा वर्ल्ड कप 2019

वर्ल्ड कप 2019 कार्यक्रम और शेड्यूल

    • इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका – 30 मई – लंदन – दोपहर 3 बजे
    • पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज – 31 मई – नॉटिंघम – दोपहर 3 बजे
    • न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – 1 जून – कार्डिफ – दोपहर 3 बजे
    • अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया – 1 जून – ब्रिस्टल – शाम 6 बजे डे-नाइट
    • बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका – 2 जून – लंदन – दोपहर 3 बजे
    • इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – 3 जून – नॉटिंघम – दोपहर 3 बजे
    • अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका – 4 जून – कार्डिफ – दोपहर 3 बजे
    • भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 5 जून – साउथैम्पटन – दोपहर 3 बजे
    • बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड – 5 जून – लंदन – शाम 6 बजे डे-नाइट
    • ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज – 6 जून – नॉटिंघम – दोपहर 3 बजे
    • पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – 7 जून – ब्रिस्टल – दोपहर 3 बजे
    • इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश – 8 जून – कार्डिफ – दोपहर 3 बजे
    • अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड – 8 जून – टॉन्टन – शाम 6 बजे डे-नाइट
    • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 9 जून – लंदन – दोपहर 3 बजे
    • वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका – 10 जून – साउथैम्पटन – दोपहर 3 बजे
    • बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – 11 जून – ब्रिस्टल – दोपहर 3 बजे
    • ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – 12 जून – टॉन्टन – दोपहर 3 बजे
    • भारत बनाम न्यूजीलैंड – 13 जून – नॉटिंघम – दोपहर 3 बजे
    • इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज – 14 जून – साउथैम्पटन – दोपहर 3 बजे
    • ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – 15 जून – लंदन – दोपहर 3 बजे
    • अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका – 15 जून – कार्डिफ – शाम 6 बजे डे-नाइट
    • बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज – 17 जून – टॉन्टन – दोपहर 3 बजे
    • अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड – 18 जून – मैनचेस्टर – दोपहर 3 बजे
    • न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका – 19 जून – बर्मिंघम – दोपहर 3 बजे
    • ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – 20 जून – नॉटिंघम – दोपहर 3 बजे
    • इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – 21 जून – लीड्स – दोपहर 3 बजे
    • भारत बनाम अफगानिस्तान – 22 जून – साउथैम्प्टन – दोपहर 3 बजे
    • न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज – 22 जून – मैनचेस्टर – शाम 6 बजे डे-नाइट
    • पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका – 23 जून – लंदन – दोपहर 3 बजे
    • अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश – 24 जून – साउथैम्प्टन – दोपहर 3 बजे
    • इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – 25 जून – लंदन – दोपहर 3 बजे
    • न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान – 26 जून – बर्मिंघम – दोपहर 3 बजे
    • भारत बनाम वेस्टइंडीज – 27 जून – मैनचेस्टर – दोपहर 3 बजे
    • साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका – 28 जून – चेस्टर ले स्ट्रीट – दोपहर 3 बजे
    • अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान – 29 जून – लीड्स – दोपहर 3 बजे
    • ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – 29 जून – लंदन – शाम 6 बजे डे-नाइट
    • भारत बनाम इंग्लैंड – 30 जून – बर्मिंघम – दोपहर 3 बजे
    • श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज – 1 जुलाई – चेस्टर ले स्ट्रीट – दोपहर 3 बजे
    • भारत बनाम बांग्लादेश – 2 जुलाई – बर्मिंघम – दोपहर 3 बजे
    • इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – 3 जुलाई – चेस्टर ले स्ट्रीट – दोपहर 3 बजे
    • अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज – 4 जुलाई – लीड्स – दोपहर 3 बजे
    • पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – 5 जुलाई – लंदन – शाम 6 बजे डे-नाइट
    • भारत बनाम श्रीलंका – 6 जुलाई – लीड्स – दोपहर 3 बजे
    • ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका – 6 जुलाई – मैनचेस्टर – शाम 6 बजे डे-नाइट
    • पहला सेमीफाइनल – 9 जुलाई – मैनचेस्टर – दोपहर 3 बजे
    • दूसरा सेमीफाइनल – 11 जुलाई- बर्मिंघम- बर्मिंघम – दोपहर 3 बजे
  • फाइनल – 14 जुलाई – लंदन (लॉर्ड्स) – दोपहर 3 बजे

वर्ल्ड कप 2019 में 10 टीमें हिस्सा ले रहे है| जबकि इससे पहले वर्ल्ड कप में 12 या 14 टीमें हिस्सा लेती थी| जब टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के फॉर्मेट में बदलाव किया गया है| इस बार क्वालीफिकेशन में भी बदलाव किए गया था। आईसीसी रैंकिंग में टॉप-8 में रहने वाली टीमें विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर गई थीं। वहीं, दो स्थानों के लिए क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। जिसमें वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान ने अपनी जगह बनाने में सफल रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here