Home खेलकूद कौन जीतेगा आईसीसी वर्ल्ड कप 2019: Who Will Win ICC World Cup...

कौन जीतेगा आईसीसी वर्ल्ड कप 2019: Who Will Win ICC World Cup 2019

कौन जीतेगा आईसीसी वर्ल्ड कप 2019: Who Will Win ICC World Cup 2019 :- क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई से हो रही है। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट को लेकर कई भविष्यवाणी सामने आ रही है। इस बार इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही है जो बदले हुए फॉर्मेट के हिसाब से एक दूसरे से मुकाबला करके सेमीफाइनल का रास्ता बनाएगी। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 कौन जीता? या कौन -सी टीम जीतेगी? क्रिकेट के जानकारों और क्रिकेट के कई पूर्व महान खिलाड़ियों ने कई टीमों को इस विश्व कप का प्रबल दावेदार बताया है। तो चलिए जानते है की आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 को लेकर हुए भविष्यवाणी के बारे में…. कैसे देखे वर्ल्ड कप 2019 मैच

सचिन तेंदुलकरक्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने इस टूर्नामेंट की चार टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है। उनके अनुसार मेजबान इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक का सफर तय करेगी जबकि वह चौथी टीम के नाम को लेकर असमंजस में है। सचिन ने न्‍यूजीलैंड या पाकिस्‍तान में से एक टीम के सेमीफाइनल में पहुँचने की संभावना जताई है।

कौन जीतेगा आईसीसी वर्ल्ड कप 2019

एंड्रयू फ्लिंटॉफ: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने भविष्यवाणी की है कि इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच हो सकता है। फ्लिंटॉफ ने ये भी अंदेशा जताया है की अगर भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला होता है तो इंग्लैंड भारत को हरा देगा। फ्लिंटॉफ के अनुसार टॉप 4 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के होने उम्मीद जताई है।

रिकी पॉन्टिंग: क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक रिकी पॉन्टिंग ने इस बार इंग्लैंड को विश्व कप खिताब का प्रबल और मजबूत दावेदार बताया है। उन्होंने इसके पीछे इंग्लैंड के हालिया प्रदर्शन और घरेलू का उनके अनुकूल होने को बताया है। पॉन्टिंग ने इंग्लैंड को इस टूर्नामेंट की मजबूत दावेदार होने के पीछे दो मुख्य वजह बताई है, पहला तो इंग्लैंड सीमित ओवर में अच्छा प्रदर्शन कर रही है वही दूसरी वजह है इस टूर्नामेंट का उसके घरेलू मैदान पर होना। स्वाभाविक रूप से उन्हें घरेलू फायदा मिलेगा लेकिन उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया से चुनौती मिलेगी।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 टीम

1. इंडिया:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (रिजर्व विकेट कीपर और बल्लेबाज), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी।

2. इंग्लैंड

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर (विकेटकीपर), टॉम करन, जो डेनली, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विल्ली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

3. न्यूजीलैंड

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्गसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कॉलिन मुनरो, जिमी नीशाम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी और रॉस टेलर।

4. दक्षिण अफ्रीका

फॉफ डु प्लेसी (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), जेपी डुमिनी, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनिच नॉर्चे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रीटोरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन, इमरान ताहिर और रस्सी वैन डेर डूसन।

5. ऑस्ट्रेलिया

एरन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लायन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जाय रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जांपा।

6. पाकिस्तान 

सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम उल हक, आबिद अली, जुनैद खान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, फहीम अशरफ, मोहम्मद हुसैन, फखर जमान, शादाब खान, हारिस सोहेल, शाहीन अफरीदी, हसन अली, शोएब मलिक और इमाद वसीम।

7. बांग्लादेश

मशरफे मुर्तजा (कप्तान), अबू जैद, लिटन दास (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मेंहदी हसन, मोहम्मद मिथुन (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्देक हुसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्ताफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, सब्बीर रहमान , सौम्या सरकार और तमीम इकबाल।

8. श्रीलंका

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा (विकेटकीपर), थिसारा परेरा, नुवान प्रदीप, धनंजय डी सिल्वा, मिलिंडा सिरीवर्दाना, लहिरु थिरिमन्ने, इसुरु उदाना और जेफरी वांडरसे।

9. अफगानिस्तान

गुलबदीन नैब (कप्तान), मोहम्मद शाहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, हजरातुल्लाह जजई, रहमत शाह, असगर अफगान, हशमतुल्लाह शाहीदी, नजिबुल्लाह जादरान, समीउल्लाह शिनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दौलत जादरान, आफताब आलम, हामिद हसन और मुजीब  उर रहमान।

10. वेस्टइंडीज

जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, एश्ले नर्स, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस गेल, डैरेन ब्रावो, एविन लुइस, फैबियन एलेन, कीमर रोच, निकोलस पूरन, ओशाने थॉमस, शाई होप, शैनन गैब्रियल, शेल्डन कोटरेल, शिमरॉन हेटमेयर।

ग्लेन मैक्ग्रा: ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्रा ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए भविष्यवाणी करते हुए इंग्लैंड को इस खिताब की प्रबल टीम बताया है। मैग्रा ने कहा की इंग्लैंड को घरेलू मैदान पर हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है। मैग्रा ने ऑस्ट्रेलिया को भी इस टूर्नामेंट की मजबूत टीम बताया है जिसे कम आंकने की भूल दूसरी की काफी नुकसान दायक साबित हो सकती है।

पिछले वर्ल्ड कप विजेता

वर्ष मेजबान राष्ट्र फाइनल स्थान फाइनल कुल टीम
विजेता परिणाम उपविजेता
१९७५
इंग्लैण्ड
इंग्लैंड
लॉर्ड्स, लंडन,

इंग्लैंड

 वेस्ट इंडीज़
291/8 (60 ओवर)
वेस्टइंडीज 17 रन से जीता
स्कोर कार्डॅ
 ऑस्ट्रेलिया
274 ऑल आउट (58.4 ओवर)
१९७९ इंग्लैण्ड
इंग्लैंड
लॉर्ड्स, लंडन,

इंग्लैंड

 वेस्ट इंडीज़
286/9 (60 ओवर)
वेस्टइंडीज 92 रन से जीता
स्कोर कार्डॅ
 इंग्लैण्ड
194 ऑल आउट (51 ओवर)
१९८३ इंग्लैण्ड
इंग्लैंड
लॉर्ड्स, लंडन,

इंग्लैंड

 भारत
183 ऑल आउट (54.4 ओवर)
भारत 43 रन से जीता
स्कोर कार्डॅ
 वेस्ट इंडीज़
140 ऑल आउट (52 ओवर)
१९८७ भारत पाकिस्तान
भारत, पाकिस्तान
ईडन गार्डन, कलकत्ता,

भारत

 ऑस्ट्रेलिया
253/5 (50 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया 7 रन से जीता
स्कोर कार्डॅ
 इंग्लैण्ड
246/8 (50 ओवर)
१९९२ ऑस्ट्रेलिया न्यूज़ीलैंड
ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड
एम सी जी, मेलबोर्न,

ऑस्ट्रेलिया

 पाकिस्तान
249/6 (50 ओवर)
पाकिस्तान 22 रन से जीता
स्कोर कार्डॅ
 इंग्लैण्ड
227 ऑल आउट (49.2 ओवर)
१९९६ भारत पाकिस्तान श्रीलंका
भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका
गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर,

पाकिस्तान

 श्रीलंका
245/3 (46.2 ओवर)
श्रीलंका 7 विकेट से जीता
स्कोर कार्डॅ
 ऑस्ट्रेलिया
241/7 (50 ओवर)
१२
१९९९ इंग्लैण्ड
इंग्लैंड
लॉर्ड्स, लंडन,

इंग्लैंड

 ऑस्ट्रेलिया
133/2 (20.1 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता
स्कोर कार्डॅ
 पाकिस्तान
132 ऑल आउट (39 ओवर)
१२
२००३ दक्षिण अफ़्रीका
दक्षिण अफ्रीका
वॉन्डरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग,

दक्षिण अफ्रीका

 ऑस्ट्रेलिया
359/2 (50 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया 125 रन से जीता
स्कोर कार्डॅ
 भारत
234 ऑल आउट (39.2 ओवर)
१४
२००७ वेस्ट इंडीज़
वेस्टइंडीज
केनसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन,

बारबाडोस

 ऑस्ट्रेलिया
281/4 (38 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया 53 रन से जीता
(डी/एल)

स्कोर कार्डॅ
 श्रीलंका
215/8 (36 ओवर)
१६
२०११ भारत बांग्लादेश श्रीलंका
भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका
वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई,

भारत

 भारत
277/4 (48.2 ओवर)
भारत 6 विकेट से जीता
स्कोर कार्डॅ
 श्रीलंका
274/6 (50 ओवर)
१४
२०१५ ऑस्ट्रेलिया न्यूज़ीलैंड
ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड
एम सी जी, मेलबोर्न,

ऑस्ट्रेलिया

 ऑस्ट्रेलिया
186/3 (33.1 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट से जीता
स्कोर कार्ड
 न्यूज़ीलैंड
183 (45 ओवर)
१४
२०१९ इंग्लैण्ड
इंग्लैंड
लॉर्ड्स, लंडन,

इंग्लैंड

१०
२०२३ भारत
भारत

Who are the previous winners?

  • 1975 – West Indies beat Australia by 17 runs
  • 1979 – West Indies beat England by 92 runs
  • 1983 – India beat West Indies by 43 runs
  • 1987 – Australia beat England by seven runs
  • 1992 – Pakistan beat England by 22 runs
  • 1996 – Sri Lanka beat Australia by seven wickets
  • 1999 – Australia beat Pakistan by eight wickets
  • 2003 – Australia beat India by 125 runs
  • 2007 – Australia beat Sri Lanka by 53 runs (DL method)
  • 2011 – India beat Sri Lanka by six wickets
  • 2015 – Australia beat New Zealand by seven wickets

इसके अलावा मैग्रा ने साउथ अफ्रीका को इस टूर्नामेंट की बढ़िया टीम बताया है, जबकि उन्होंने वेस्टइंडीज को इस विश्व कप में उलटफेर करने वाली टीम करार दिया है। यह टीम अच्छा और बुरा दोनों ही तरह का प्रदर्शन कर सकती है। उनके अनुसार इस बार का वर्ल्ड कप काफी दिलचस्प होगा। इंग्लैंड और भारत को हराना मुश्किल है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया जिस तरह की फॉर्म में है, मुझे लगता है कि हम उन्हें फाइनल में खेलते हुए देख सकते है।

वर्ल्ड कप 2019 टाइम टेबल

    • इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका – 30 मई – लंदन – दोपहर 3 बजे
    • पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज – 31 मई – नॉटिंघम – दोपहर 3 बजे
    • न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – 1 जून – कार्डिफ – दोपहर 3 बजे
    • अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया – 1 जून – ब्रिस्टल – शाम 6 बजे डे-नाइट
    • बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका – 2 जून – लंदन – दोपहर 3 बजे
    • इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – 3 जून – नॉटिंघम – दोपहर 3 बजे
    • अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका – 4 जून – कार्डिफ – दोपहर 3 बजे
    • भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 5 जून – साउथैम्पटन – दोपहर 3 बजे
    • बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड – 5 जून – लंदन – शाम 6 बजे डे-नाइट
    • ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज – 6 जून – नॉटिंघम – दोपहर 3 बजे
    • पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – 7 जून – ब्रिस्टल – दोपहर 3 बजे
    • इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश – 8 जून – कार्डिफ – दोपहर 3 बजे
    • अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड – 8 जून – टॉन्टन – शाम 6 बजे डे-नाइट
    • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 9 जून – लंदन – दोपहर 3 बजे
    • वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका – 10 जून – साउथैम्पटन – दोपहर 3 बजे
    • बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – 11 जून – ब्रिस्टल – दोपहर 3 बजे
    • ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – 12 जून – टॉन्टन – दोपहर 3 बजे
    • भारत बनाम न्यूजीलैंड – 13 जून – नॉटिंघम – दोपहर 3 बजे
    • इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज – 14 जून – साउथैम्पटन – दोपहर 3 बजे
    • ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – 15 जून – लंदन – दोपहर 3 बजे
    • अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका – 15 जून – कार्डिफ – शाम 6 बजे डे-नाइट
    • बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज – 17 जून – टॉन्टन – दोपहर 3 बजे
    • अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड – 18 जून – मैनचेस्टर – दोपहर 3 बजे
    • न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका – 19 जून – बर्मिंघम – दोपहर 3 बजे
    • ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – 20 जून – नॉटिंघम – दोपहर 3 बजे
    • इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – 21 जून – लीड्स – दोपहर 3 बजे
    • भारत बनाम अफगानिस्तान – 22 जून – साउथैम्प्टन – दोपहर 3 बजे
    • न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज – 22 जून – मैनचेस्टर – शाम 6 बजे डे-नाइट
    • पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका – 23 जून – लंदन – दोपहर 3 बजे
    • अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश – 24 जून – साउथैम्प्टन – दोपहर 3 बजे
    • इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – 25 जून – लंदन – दोपहर 3 बजे
    • न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान – 26 जून – बर्मिंघम – दोपहर 3 बजे
    • भारत बनाम वेस्टइंडीज – 27 जून – मैनचेस्टर – दोपहर 3 बजे
    • साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका – 28 जून – चेस्टर ले स्ट्रीट – दोपहर 3 बजे
    • अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान – 29 जून – लीड्स – दोपहर 3 बजे
    • ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – 29 जून – लंदन – शाम 6 बजे डे-नाइट
    • भारत बनाम इंग्लैंड – 30 जून – बर्मिंघम – दोपहर 3 बजे
    • श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज – 1 जुलाई – चेस्टर ले स्ट्रीट – दोपहर 3 बजे
    • भारत बनाम बांग्लादेश – 2 जुलाई – बर्मिंघम – दोपहर 3 बजे
    • इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – 3 जुलाई – चेस्टर ले स्ट्रीट – दोपहर 3 बजे
    • अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज – 4 जुलाई – लीड्स – दोपहर 3 बजे
    • पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – 5 जुलाई – लंदन – शाम 6 बजे डे-नाइट
    • भारत बनाम श्रीलंका – 6 जुलाई – लीड्स – दोपहर 3 बजे
    • ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका – 6 जुलाई – मैनचेस्टर – शाम 6 बजे डे-नाइट
    • पहला सेमीफाइनल – 9 जुलाई – मैनचेस्टर – दोपहर 3 बजे
    • दूसरा सेमीफाइनल – 11 जुलाई- बर्मिंघम- बर्मिंघम – दोपहर 3 बजे
  • फाइनल – 14 जुलाई – लंदन (लॉर्ड्स) – दोपहर 3 बजे

चमिंडा वास: श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज चमिंडा वास के अनुसार टीम इंडिया सेमीफाइनल में आसानी से प्रवेश कर लेगी। उन्होंने कहा की पिछले 2 से 3 सालों में विश्व क्रिकेट में भारत का काफी दबदबा रहा है , उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज है जो इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने निश्चित तौर पर कहा की भारत सेमी फाइनल खेलेगा।

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज में से कौन-सी टीम विश्व कप 2019 का ख़िताब जीतेगी? इसका फैसला 15 जुलाई को हो जाएगा। आपके अनुसार वर्ल्ड कप 2019 का ख़िताब कौन जीतेगा? हमें कमेंटमे करके बताएं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here