Home खेलकूद कब कहा और कैसे देखे वर्ल्ड कप 2019 मैच Live Streaming In...

कब कहा और कैसे देखे वर्ल्ड कप 2019 मैच Live Streaming In India UK और US

कब कहा और कैसे देखे वर्ल्ड कप 2019 मैच Live Streaming In India UK और US :- क्रिकेट के महाकुंभ यानि की विश्व कप 2019 की शुरुआत आज से हो चुकी है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान टीम इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का बीच होगा। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का यह 12वां एडिशन है जो 30 मई से 14 जुलाई तक चलेगा, इस दौरान इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 10 टीमें हर एक टीम से एक०-एक मैच खेलेगी। इस टूर्नामेंट में कुल 45 मैच होंगे। अब सवाल आता है की वर्ल्ड कप 2019 के मैच कहाँ और कैसे देखे? हाउ टू वॉच वर्ल्ड कप मैच? इस सवाल का जवाब आपको इस पोस्ट में नीचे मिलेगा। कौन जीतेगा वर्ल्ड कप 2019

भारत में क्रिकेट के बड़ी संख्या में फैंस मौजूद है। क्रिकेट के दीवाने टीम इंडिया और वर्ल्ड कप के हर एक मैच को देखना चाहते है। आपको बता दें की भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर होगा। स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट मैचों का आधिकारिक ब्रॉडकास्टर है। विश्व कप 2019 के मैच लाइव टेलीकास्ट भी होंगे। टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्ट हॉटस्टार पर होगा, जिसे अपने एंड्राइड और आईफोन पर हॉटस्टार ऐप की मदद से देख सकते है। हॉटस्टार पर मैच का आनंद लेने के लिए आपको प्रीमियम या हॉटस्टार VIP का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

कब कहा और कैसे देखे वर्ल्ड कप 2019 मैच

हॉटस्टार प्रीमियम की कीमत एक महीने के लिए 299 रुपये है और आप इसका एक साल का सब्सक्रिप्शन 999 रुपये में ले सकते है। इस प्लान के साथ आपको ना केवल ICC वर्ल्ड कप के मैच देखने को मिलेंगे बल्कि अमेरिकन टीवी शोज, हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर और कई वीडियोज आदि कई मनोरंजन की चीजें देखने को मिलेगी।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 टीम

1. इंडिया:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (रिजर्व विकेट कीपर और बल्लेबाज), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी।

2. इंग्लैंड

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर (विकेटकीपर), टॉम करन, जो डेनली, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विल्ली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

3. न्यूजीलैंड

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्गसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कॉलिन मुनरो, जिमी नीशाम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी और रॉस टेलर।

4. दक्षिण अफ्रीका

फॉफ डु प्लेसी (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), जेपी डुमिनी, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनिच नॉर्चे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रीटोरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन, इमरान ताहिर और रस्सी वैन डेर डूसन।

5. ऑस्ट्रेलिया

एरन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लायन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जाय रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जांपा।

6. पाकिस्तान 

सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम उल हक, आबिद अली, जुनैद खान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, फहीम अशरफ, मोहम्मद हुसैन, फखर जमान, शादाब खान, हारिस सोहेल, शाहीन अफरीदी, हसन अली, शोएब मलिक और इमाद वसीम।

7. बांग्लादेश

मशरफे मुर्तजा (कप्तान), अबू जैद, लिटन दास (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मेंहदी हसन, मोहम्मद मिथुन (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्देक हुसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्ताफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, सब्बीर रहमान , सौम्या सरकार और तमीम इकबाल।

8. श्रीलंका

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा (विकेटकीपर), थिसारा परेरा, नुवान प्रदीप, धनंजय डी सिल्वा, मिलिंडा सिरीवर्दाना, लहिरु थिरिमन्ने, इसुरु उदाना और जेफरी वांडरसे।

9. अफगानिस्तान

गुलबदीन नैब (कप्तान), मोहम्मद शाहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, हजरातुल्लाह जजई, रहमत शाह, असगर अफगान, हशमतुल्लाह शाहीदी, नजिबुल्लाह जादरान, समीउल्लाह शिनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दौलत जादरान, आफताब आलम, हामिद हसन और मुजीब  उर रहमान।

10. वेस्टइंडीज

जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, एश्ले नर्स, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस गेल, डैरेन ब्रावो, एविन लुइस, फैबियन एलेन, कीमर रोच, निकोलस पूरन, ओशाने थॉमस, शाई होप, शैनन गैब्रियल, शेल्डन कोटरेल, शिमरॉन हेटमेयर।

वर्ल्ड कप 2019 टाइम टेबल

    • इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका – 30 मई – लंदन – दोपहर 3 बजे
    • पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज – 31 मई – नॉटिंघम – दोपहर 3 बजे
    • न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – 1 जून – कार्डिफ – दोपहर 3 बजे
    • अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया – 1 जून – ब्रिस्टल – शाम 6 बजे डे-नाइट
    • बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका – 2 जून – लंदन – दोपहर 3 बजे
    • इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – 3 जून – नॉटिंघम – दोपहर 3 बजे
    • अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका – 4 जून – कार्डिफ – दोपहर 3 बजे
    • भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 5 जून – साउथैम्पटन – दोपहर 3 बजे
    • बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड – 5 जून – लंदन – शाम 6 बजे डे-नाइट
    • ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज – 6 जून – नॉटिंघम – दोपहर 3 बजे
    • पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – 7 जून – ब्रिस्टल – दोपहर 3 बजे
    • इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश – 8 जून – कार्डिफ – दोपहर 3 बजे
    • अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड – 8 जून – टॉन्टन – शाम 6 बजे डे-नाइट
    • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 9 जून – लंदन – दोपहर 3 बजे
    • वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका – 10 जून – साउथैम्पटन – दोपहर 3 बजे
    • बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – 11 जून – ब्रिस्टल – दोपहर 3 बजे
    • ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – 12 जून – टॉन्टन – दोपहर 3 बजे
    • भारत बनाम न्यूजीलैंड – 13 जून – नॉटिंघम – दोपहर 3 बजे
    • इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज – 14 जून – साउथैम्पटन – दोपहर 3 बजे
    • ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – 15 जून – लंदन – दोपहर 3 बजे
    • अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका – 15 जून – कार्डिफ – शाम 6 बजे डे-नाइट
    • बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज – 17 जून – टॉन्टन – दोपहर 3 बजे
    • अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड – 18 जून – मैनचेस्टर – दोपहर 3 बजे
    • न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका – 19 जून – बर्मिंघम – दोपहर 3 बजे
    • ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – 20 जून – नॉटिंघम – दोपहर 3 बजे
    • इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – 21 जून – लीड्स – दोपहर 3 बजे
    • भारत बनाम अफगानिस्तान – 22 जून – साउथैम्प्टन – दोपहर 3 बजे
    • न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज – 22 जून – मैनचेस्टर – शाम 6 बजे डे-नाइट
    • पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका – 23 जून – लंदन – दोपहर 3 बजे
    • अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश – 24 जून – साउथैम्प्टन – दोपहर 3 बजे
    • इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – 25 जून – लंदन – दोपहर 3 बजे
    • न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान – 26 जून – बर्मिंघम – दोपहर 3 बजे
    • भारत बनाम वेस्टइंडीज – 27 जून – मैनचेस्टर – दोपहर 3 बजे
    • साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका – 28 जून – चेस्टर ले स्ट्रीट – दोपहर 3 बजे
    • अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान – 29 जून – लीड्स – दोपहर 3 बजे
    • ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – 29 जून – लंदन – शाम 6 बजे डे-नाइट
    • भारत बनाम इंग्लैंड – 30 जून – बर्मिंघम – दोपहर 3 बजे
    • श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज – 1 जुलाई – चेस्टर ले स्ट्रीट – दोपहर 3 बजे
    • भारत बनाम बांग्लादेश – 2 जुलाई – बर्मिंघम – दोपहर 3 बजे
    • इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – 3 जुलाई – चेस्टर ले स्ट्रीट – दोपहर 3 बजे
    • अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज – 4 जुलाई – लीड्स – दोपहर 3 बजे
    • पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – 5 जुलाई – लंदन – शाम 6 बजे डे-नाइट
    • भारत बनाम श्रीलंका – 6 जुलाई – लीड्स – दोपहर 3 बजे
    • ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका – 6 जुलाई – मैनचेस्टर – शाम 6 बजे डे-नाइट
    • पहला सेमीफाइनल – 9 जुलाई – मैनचेस्टर – दोपहर 3 बजे
    • दूसरा सेमीफाइनल – 11 जुलाई- बर्मिंघम- बर्मिंघम – दोपहर 3 बजे
  • फाइनल – 14 जुलाई – लंदन (लॉर्ड्स) – दोपहर 3 बजे

हॉटस्टार VIP के सब्सक्रिप्शन की कीमत 365 रुपये है। इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर आपको लाइव स्पोर्ट्स, इंडियन मूवीज और टीवी शोज और हॉटस्टार स्पेशल देखने को मिलेंगे। क्रिकेट के दीवाने इस टूर्नामेंट के मैचों को लाइव जियोटीवी ऐप पर भी देख सकते है।

इसके अलावा UK और US के क्रिकेट फैन्स World Cup 2019 के लाइव मैचों को अपने मोबाइल फोन्स में स्काई स्पोर्ट्स के जरिए देख सकेंगे. साथ ही वे हॉटस्टार से भी मैच लाइव देख पाएंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here