Home शिक्षा सीआईएसएफ CISF हेड कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2019: @ cisf.gov.in डाउनलोड

सीआईएसएफ CISF हेड कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2019: @ cisf.gov.in डाउनलोड

सीआईएसएफ CISF हेड कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2019: @ cisf.gov.in डाउनलोड :- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल रिक्रूटमेंट एग्जाम 2019 के एडमिट कार्ड इंतजार कर रहे सभी कैंडिडेट्स अब ऑफिसियल वेबसाइट www.cisf.gov.in पर जाकर सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल एग्जाम हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते है। भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

सीआईएसएफ में खाली पड़े हेड कांस्टेबल के पदों को भरने के लिए अभ्यर्थियों का चयन सबीटी, लिखित एग्जाम, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और स्किल टेस्ट जरिए होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीआईएसएफ में खाली पड़े 429 पदों को भरने के लिए इस रिक्रूटमेंट का आयोजन किया जा रहा है।

सीआईएसएफ हेड कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2019

सीआईएसएफ रिक्रूटमेंट 2019 से संबंधित डिटेल्स

कुल पद – 429

पुरुष अभ्यर्थियों को लिए कुल पद – 328

महिला अभ्यर्थियों के लिए कुल पद – 37

एलडीसीई के लिए कुल पद – 64

CISF Head Constable Admit Card ऐसे करें डाउनलोड 

स्टेप 1 – सबसे पहले सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाएं.

स्टेप 2 – होमपेज पर ‘CISF admit card 2019’ लिंक पर क्ल‍िक करें.

स्टेप 3 – मांगी गई जानकारियां भरें.

स्टेप 4 – सबमिट करें.

स्टेप 5 – स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखेगा.

स्टेप 6 – इसे डाउनलोड करें, प्रिंटआउट निकाल लें और भविष्य के लिए सेव कर लें.

सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न

– हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा OMR/कंप्यूटर बेस्ड होगी.

– OMR शीट पर ओब्जेक्ट‍िव टाइप क्वेश्चन के जवाब देने हैं. यह पेपर 100 अंकों की होगी, जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा.

–  ओएमआर में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल नॉलेज, अरिथमेटिक और जनरल इंग्ल‍िश और हिंदी के सवाल पूछे जाएंगे.

– सभी सवाल हिंदी/इंग्ल‍िश दोनों में होंगे.

चयन प्रक्रिया

– PST और डॉक्यूमेंटेशन

– OMR और कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर

– स्क‍िल टेस्ट (टाइपराइटिंग टेस्ट)

– मेडिकल एग्जाम और रिव्यू मेडिकल एग्जाम

वेतन

– हेड कांस्टेबल के पद पर चयनित  अभ्यर्थ‍ियों को 25,500 से लेकर 81,100 रुपए तक का वेतन दिया जाएगा.

सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल के पद पर चयन होने के लिए उम्मीदवारों को आयोग के द्वारा आयोजत होने वाले सभी राउंड से होकर गुजरना होगा। अभ्यर्थी इस इस पदों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए सीआईएसएफ की ऑफिसियल वेबसाइट को फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here