Home शायरी गंगा स्नान पर शायरी स्टेटस कोट्स सुविचार | Ganga Snan Shayari Status...

गंगा स्नान पर शायरी स्टेटस कोट्स सुविचार | Ganga Snan Shayari Status Quotes Caption in Hindi

नमस्कार दोस्तो गंगा स्नान (Ganga Snan) कोट्स शायरी स्टेटस और सुविचार आज की जानकारी में दिए गए हैं। गंगा स्नान करने का सौभाग्य हर किसी को प्राप्त नही होता है। हर साल देश विदेश से लोग गंगा स्नान करने दूर दूर से आते हैं। हिन्दू धर्म मे ऐसा माना जाता है कि गंगा स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है।

Best Collection of Ganga Snan Shayari Status Quotes Caption in Hindi for Whatsapp DP FB Story Insta Reels Twitter | गंगा स्नान का महत्व क्या है, गंगा स्नान पर शायरी स्टेटस कोट्स सुविचार हिंदी में

Read Also – Ganga Maiya & River Shayari Status Quotes in Hindi & गंगा मैया और नदी शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में !

गंगा स्नान का महत्व क्या है ?

अगर धार्मिक पहलू से हटकर बात की जाए तो गंगा नदी के किनारे बैठ सुकून प्राप्त होता है। गंगा स्नान करने से मन प्रसन्न और आत्मा को संतुष्टि मिलती है। माँ गंगा के पानी मे क्या जादू होता है कि यहाँ पर नहाने से मानसिक और शारारिक संतुष्टि प्राप्त होती है। गंगा स्नान एक ऐसा स्नान माना जाता है जहाँ पर जाने का कोई तारीख या समय नही होता है।

बस में में श्रद्धा होनी चाहिए और फिर गंगा माँ अपने श्रद्धालुओं की यात्रा आसान बना देती है। यहाँ पर जाने का सबसे आसान विकल्प है बस यात्रा जहाँ पर आप टोली बनाकर आसानी से जा सकते हैं। गंगा स्नान में किसी भी धर्म के लोग जा सकते हैं। क्योंकि गंगा माँ का दिल पवित्र होता है इसीलिए किसी भी प्रकार का भेदभाव नही होता है।

Read Also – शिवलिंग के बारे में रोचक तथ्य | Shivling Shayari Status Quotes Images in Hindi

Ganga Snan Shayari Status Quotes Caption in Hindi

आज यहाँ पर आपके लिए सबसे पहले Ganga Snan Shayari in Hindi, गंगा स्नान स्टेटस इन हिंदी और गंगा स्नान कोट्स दिए गए हैं। बताया जाता है कि गंगा नदी 2,525 km एरिया तक फैली हुई है। भारत से बांग्लादेश देश तक फैली हुई इस नदी के लोग दूर दूर से दर्शन करने आते हैं। भारत की बात करे तो कौन कौन से शहर तक गंगा नदी फैली हुई है जानने का समय आ चुका है।

तन को साफ़ करें गंगा में नहाकर,
मन को साफ़ करे ईश्वर को बसाकर.

गंगा में नहा कर आया हूँ,
गंगा का पानी लाया हूँ,
फिर भी शन्ति नही मिली
क्योंकि मन को शुद्ध नही बनाया हूँ.

पहले मन को पवित्र बनायें,
फिर गंगा में डुबकी लगायें.

प्रण लेते है गंगा को स्वच्छ बनायेंगे,
इसकी पूजा करेंगे और खूब नहायेंगे.

मुझे नही पता पाप खत्म हो जाते है
गंगा में नहाने से,
पर विचार सकारात्मक हो जाते है
किसी तीर्थ स्थल पर जाने से.

गंगा स्नान पर शायरी स्टेटस कोट्स सुविचार हिंदी में

वाराणसी, हरिद्वार, प्रयागराज, कोलकाता, पटना, कानपूर, ग़ाज़ीपुर इन सभी शहरों के यदि आप नजदीक है तो आपको गंगा नदी के दर्शन अवश्य हो सकते हैं। लेकिन आज की कहानी का एक दूसरा पहलू भी है क्योंकि जिस प्रकार लोग प्रदूषण रावण को बढ़ावा दे रहे हैं भारत देश के साथ साथ गंगा नदी दूषित होती जा रही है। भले ही गंगा नदी नाम हो लेकिन इसको स्वस्थ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।

Read Also – Shiv Bhagwan Facts in Hindi: भगवान शिव के खास रहस्य, जिसे आज से पहले नहीं पढ़ा होगा

जब तन का रोम-रोम तनाव से भर जाएँ,
तब आप गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जाएँ.

गंगा के पानी की बात बड़ी निराली है,
कर लो स्नान तो मिलती खुशहाली है.

गंगा में खूब नहायें,
पर गंगा को गंदा न बनायें.

गंगा नदी वे पावन स्थान है जहाँ पर हर तीज त्योहार पर दियो की जगमगाहट और हर साल भारत के प्रधानमंत्री के आने पर हर साल पहले से ज्यादा दिए जलाए जाते हैं। शायद इसीलिए हमारी संस्कृति को इतना बढ़ावा दिया जाता है। हमारी जानकारी जानने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

Read Also – यमुना नदी पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन कविता हिंदी में | Yamuna River Shayari Status Quotes in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here