Home शायरी Ganga Maiya & River Shayari Status Quotes in Hindi – गंगा मैया...

Ganga Maiya & River Shayari Status Quotes in Hindi – गंगा मैया और नदी शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में !

जय गंगे माँ, आज हम बात करने वाले है, “Jai Ganga Maiya & River Shayari Status Quotes Image in Hindi” के बारे में। भारत की सबसे प्रसिद्ध नदियों में से एक गंगा नदी है, जो भारत के अलावा बांग्लादेश में भी बहती है। बता दे की गंगा नदी की कुल लंबाई 2525 किमी है। गंगा नदी पश्चिम हिमाचल क्षेत्र में बसे उत्तराखंड से निकलती है और फिर दक्षिण भारत की ओर बहते हुए बंगाल की खाड़ी में जा गिरते हैं। हर वर्ष गंगा नदी में स्नान करने के लिए लाखों-करोड़ों संख्या में लोग हर की पौड़ी यानी हरिद्वार पहुंचते हैं, और गंगा मां का आशीर्वाद लेते हैं। हिंदू धर्म में गंगा नदी का बहुत अधिक महत्व है, प्राचीन काल से गंगा नदी की हिंदू धर्म में पूजा की जा रही है, काफी लोग गंगा नदी मैं स्नान करने जाते हैं और कुछ खास अवसर पर नदी में डुबकी लगाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए जय गंगा मैया और गंगा रिवर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज इत्यादि लेकर आये है, जिन्हे आप पढ़ और शेयर कर सकते हैं, तो चलिए बिना किसी देरी के सुखाकर पढ़ते हैं गंगा मां शायरी।

हरिद्वार (हर की पौड़ी) शायरी कोट्स स्टेटस

Best Collection of Jai Ganga Maiya & River Shayari Status Quotes Image in Hindi for Whatsapp & Facebook | बेहतरीन जय गंगा मैया शायरी स्टेटस कोट्स इमेज हिंदी में

अधिकतर लोगों को यही मालूम है कि गंगा नदी बंगाल की खाड़ी में जाकर समाप्त हो जाती है, लेकिन क्या आपको यह मालूम है गंगा नदी पश्चिम बंगाल में पहुंचने के बाद 2 भाग के बट जाती है, इन दो नदियों का नाम है – पद्मा नदी एवं हुगली नदी है। हुगली नदी जिसे आदि गंगा के नाम से भी जाना जाता है, बंगाल के विभिन्न जिलों से होते हुए सागर द्वीप के पास बंगाल की खाड़ी में जाकर मिल जाती है। दूसरी नदी पद्मा भी बांग्लादेश से होते हुए बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है।

गंगा नदी को हिंदू धर्म में सबसे अधिक पवित्र नदी का दर्जा मिला हुआ है, गंगा के घाट पर लाखों-करोड़ों लोग रोजाना पूजा अर्चना और साधना करते हैं, कई साधु संत आज भी गंगा के घाट पर बसे हुए हैं और मां गंगा की पूजा करते हैं, इसका एक उदाहरण अब रोजाना हरिद्वार में देख सकते हैं। हरिद्वार में रोजाना गंगा मां की पूजा बहुत बड़े पैमाने पर की जाती हैं, जिसे देखने के लिए देश के विभिन्न भागों से लोग आते है।

यही नहीं बल्कि गंगा नदी के आसपास काफी बड़ी आबादी बसी हुई है, और गंगा नदी पर बहुत बड़ी संख्या में लोग निर्भर है। यही कारण है कि हिंदू धर्म में गंगा नदी को गंगा देवी के नाम से भी पूजा जाता है, और आपने गंगा मां पर और गंगा मैया जैसे कई गाने सुने होंगे, जिन्हे आज भी लोग सुनना बेहद पसंद करते हैं।

Haridwar (Har Ki Pauri) Shayari Status Quotes Slogan in Hindi

Best Collection of Jai Ganga Maiya & River Shayari Status Quotes Image in Hindi for Whatsapp & Facebook | बेहतरीन जय गंगा मैया शायरी स्टेटस कोट्स इमेज हिंदी में

यह सत्य है कि भारत में गंगा नदी को देवी की तरह पूजा जाता है, लेकिन इस सब के बावजूद नदी बहुत अधिक प्रदूषित है। गंगा नदी के आसपास कई बड़ी-बड़ी केमिकल इंडस्ट्री लगी हुई है, जिसका वेस्ट मटेरियल गंगा नदी में छोड़ दिया जाता है इन्हीं कारणों के चलते आज गंगा नदी काफी प्रदूषित हो चुकी हैं। गंगा नदी में रहने वाली कई प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर है गंगा नदी और गंगा नदी में रहने वाले जीव जंतुओं को बचाने के लिए हमें और आपको आगे आना होगा, जिसके लिए आज हम आपके लिए “Jai Ganga Maiya & River Shayari Status Quotes Image in Hindi ” लेकर आए है, इन्हे आप कॉपी करके अपने स्टेटस या फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं और लोगों को गंगा नदी के प्रति जागरूक कर सकते हैं।

गंगा मैया और नदी शायरी

हर हर गंगे..!!
भारत माता के ह्रदय से निकल कर सभी
पापों का नाश करने वाली
माँ गंगा को शत शत नमन्…
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं

गंगा किनारे गंगा आरती देख रहा हूँ,
अपने अंदर की बुराईयों को फेक रहा हूँ.

माँ का प्रेम गंगा जैसी होती है,
जो बच्चों के पापों को धो देती है.

गंगा दशहरा के इस पावन पर्व पर आप
व आपके परिवार पर गंगा मैया की असीम कृपा बनी रहे
गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गंगा मैया और नदी कोट्स

दर्शन से, स्पर्श से, जलपान करने तथा नाम कीर्तन से सैकड़ो तथा हजारो पापियों को गंगा पवित्र कर देती है.

मनुष्य भी गंगा सी निर्मल धार बने,
नफरतों का दीवार गिरे और प्यार बढ़े.

बेरोजगारी से मैं बेकार प्रिये,
तुम गंगा की निर्मल धार प्रिये,
कैसे बढ़ेगा अपना प्यार प्रिये,
हृदय में है हाहाकार प्रिये.

ना मुझे यहाँ किसी ने भेजा है – ना मैं यहाँ आया हूँ – मुझे तो गंगा ने बुलाया है . -नरेन्द्र मोदी

गंगा मैया और नदी स्टेटस

गंगा की पवित्रता में कोई विश्वास नहीं करने जाता. गंगा के निकट पहुँच जाने पर अनायास, वह विश्वास पता नहीं कहाँ से आ जाता है.

सरकार से प्रश्न पूछने से पहले,
आप खुद से प्रश्न करें कि क्या आप कोई
ऐसा कार्य करते है जिससे माँ गंगा का जल दूषित होता है?
अगर उत्तर “ना” हो. तो फिर सरकार से प्रश्न करें.

जिन्दगी की रफ्तार को कुछ समय के लिए लगाम दो,
सुकून कभी चाहिए तो गंगा की गोद में आराम लो.

गंगा चाहे नहा लो कितना,
मन का मैल न जाएगा,
प्रेम अश्रु में भीग का देखना
आत्मा तक पावन हो जाएगा.

भारत की तो गंगा प्राण है, शोभा है, वरंच सर्वस्व है.

गंगा मैया और नदी इमेज

गंगा के समान कोई तीर्थ नहीं है और माता के समान कोई गुरू नहीं है.

बद्दुआ कैसे दूँ उस शहर को
जो भूखे पेट को भरता है,
मगर पीने का पानी और
माँ गंगा को दूषित करता है.

माँ गंगा मैली नही होती है,
पापियों के नहाने से,
माँ गंगा मैली होती है,
शहर और कारखानों का कूड़ा बहाने से.

नमामि गंगे ! तव पादपंकजं. सुरसुरैर्वन्दितदिव्यरूपम् ।
भुक्तिं च मुक्तिं च ददासि नित्यम्. भावानुसारेण सदा नराणाम् ।।

Best Collection of Jai Ganga Maiya & River Shayari Status Quotes Image in Hindi for Whatsapp & Facebook | बेहतरीन जय गंगा मैया शायरी स्टेटस कोट्स इमेज हिंदी में

Ganga Maiya & River Shayari in Hindi

मैं देव व दैत्यों द्वारा पूजित आपके दिव्य पादपद्मों को प्रणाम करता हूँ. आप मनुष्यों को सदा उनके भावानुसार भोग एवं मोक्ष प्रदान करती हैं…

ज़मज़म का पानी हो या गंगा की धार,
पवित्र दोनों ही है फिर क्यों मजहबी दीवार.

लाखो खर्च करके भी सुकून नही पाता है,
जो सुकून गंगा किनारे एकांत में बैठकर आता है.

जिस प्रकार देवताओं को अमृत, पितरों को स्वाधा तथा नागों को सुधा तृप्तिकारक है, उसी प्रकार मनुष्यों को गंगाजल तृप्तिकारक है.

Ganga Maiya & River Quotes in Hindi

गंगा की बात क्या करूँ गंगा उदास है, वह जूझ रही खुद से और बदहवास है…न अब वो रंगोरूप है न वो मिठास है, गंगाजली को जल नहीं गंगा के पास है.

काश! खुशियों की गंगा कभी गरीबों की बसती में आये,
जिन्हें मुस्कुरायें सदियाँ हो गई वो थोड़ा सा मुस्कुराये.

तन को साफ़ करो गंगा में नहा के,
मन को साफ करो ईश्वर को हृदय में बसा के.

हैया ओ गंगा मैया -ण्ण्गंगा मैया में जब तक के पानी रहे..मेरे सजना तेरी ज़िन्दगानी रहे, ज़िन्दगानी रहे.

Ganga Maiya & River Status in Hindi

निस्सन्देह गंगा के तट पर, बहुत समय तक रहना और उसके व्यक्तित्व के जादू से प्रभावित न होना कठिन बात है.

दुःख-पाप नाशिनी माँ गंगा सबकी मित्र है,
गंगा का जल दुनिया में सबसे ज्यादा पवित्र है.

ना जाने क्यों कोई माँ का ख्याल नही रखता,
गंगा का जल दूषित हो रहा है पर कोई सवाल नही करता.

दोस्तों हमें आपको यह बताने की कोई आवश्यकता नहीं है कि गंगा नदी भारतीयों के लिए कितना अधिक महत्व रखती है अगर आप भी गंगा नदी के महत्व को समझते हैं और आप चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ी गंगा नदी को देख सके तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि लोग गंगा का महत्व समझ सके। इसी प्रकार की शायरी स्टेटस इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे, हम आपके लिए इसी प्रकार के विषयों पर समय-समय पर कंटेंट लाते रहते हैं।

ईश्वर की प्रार्थना 2021 – Morning Prayer to God in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here