Home शायरी शिवलिंग के बारे में रोचक तथ्य | Shivling Shayari Status Quotes Images...

शिवलिंग के बारे में रोचक तथ्य | Shivling Shayari Status Quotes Images in Hindi

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है हिंदी वेबसाइट पर और आज आपके लिए शिवलिंग (Shivling) कोट्स शायरी स्टेटस और सुविचार दिये गए हैं। जानकारी शुरू करने से पहले यदि आप भोलेनाथ के अपार भक्त है तो एक लाइक अभी करे। आप कमेंट बॉक्स में भोलेनाथ की जय लिख कर भेज सकते हैं। शिवलिंग कोट्स शायरी स्टेटस और सुविचार के साथ साथ शिवलिंग से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग बाते आपको बताने वाले हैं।

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti (छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती) Quotes Shayari Status Images in Hindi

Best Collection of Shivling Shayari Status Quotes Images in Hindi for Whatsapp DP Facebook Instagram Reels Twitter Reddit | शिवलिंग के बारे में रोचक तथ्य और शायरी स्टॉक्स कोट्स

Shivling Shayari Status Quotes Images in Hindi

बादलों नें अरघा बनाया सूर्य नें शिवलिंग सजाया
शिव में है “ब्रम्हांड” पूरा प्रकृति नें दर्शन कराया

जिनके रोम-रोम में शिव हैं वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं।
हर हर महादेव

ना जीने की खुशी ना मौत का गम,
जब तक हैं दम महादेव के भक्त रहेंगे हम।
हर हर महादेव

कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी मैं जब जब भी रोया,
मेरे भोले बाबा को खबर हो गयी।
हर हर महादेव

तू आपना देख मेरा महादेव हैं।
हर हर महादेव

सिर उठा के चलते हैं महादेव की मेहरबानी हैं,
भोलेनाथ की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं।
हर हर महादेव

घनघोर अँधेरा ओढ़कर मैं जन जीवन से दूर हूँ,
श्मशान में हूँ नाचता मैं मृत्यु का गुरुर हूँ।
हर हर महादेव

वो लम्हा मेरी ज़िन्दगी का बड़ा अनमोल होता हैं,
जब मेरे महाकाल की बातें यादें और माहौल होता हैं।
हर हर महादेव

महाकाल कि महेफील में बैठा कीजिये साहब,
बादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा।
हर हर महादेव

ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये,
ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का हैं जो चढ़ता ही जाय।
हर हर महादेव

हर ओर सत्यम शिवम् संदरम हर ह्रदय में हर हर हैं,
जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत कंकर कंकर में शंकर हैं।
हर हर महादेव

जो करते हैं दुनिया पे भरोसा वो चिंता में होते हैं,
जो करते हैं महाकाल पर भरोसा वो चैन की नींद सोते हैं।
हर हर महादेव

शिवलिंग के बारे में रोचक तथ्य | Interesting Facts About Shivling

एक रिपोर्ट की माने तो भारत के सभी ज्योतिलिंग स्थानों पर सबसे ज्यादा रेडिएशन पाया जाता है। शिवलिंग और कुछ नही बल्कि एक न्यूक्लियर रिएक्टर की तरह ही माना जाता है। शायद इसीलिए शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाता है ताकि वे शांत रहे। महादेव को जीतने भी पसंदीदा खाद पदार्थ बिल्व पत्र, आकमद, धतूरा, गुड़हल शिवलिंग पर चढ़ाए जाते हैं उनमें न्युक्लिअर एनर्जी सोखने की क्षमता होती है। इनमे से कुछ के वैज्ञानिक प्रमाण भी पाए गए हैं। शिवलिंग पर चढ़ा पानी भी रेडियो एक्टिव होता है।

Best 15+ Bhagwan Shiv ki photo, Lord Shiva hd Images, Shiv Ji Wallpaper

एक शिवलिंग का निर्माण करने में कितना समय लगता है?

एक शिवलिंग का निर्माण में काफी ज्यादा समय लगता है। छोटे छोटे गांव में इस प्रकार के निर्माण किये जाते हैं। जो लोग ओम नमः शिवाय का नाम जपते हुए शिवलिंग निर्माण करते हैं उनके घर मे हमेशा सुख शांति बनी रहती है। आगे आपको शिवलिंग की मान्यता भी बताने वाले हैं।

शिवलिंग की क्या मान्यता है?

सबसे पहले आपको बताना चाहते हैं कि शिवलिंग कई प्रकार के होते हैं और उनसे अलग अलग प्रकार के लाभ होते हैं। विभिन्न प्रकार के रत्नों से बने शिवलिंग से धन और ऐश्वर्य  की प्राप्ति होती है। पत्थर से बना शिवलिंग आपके सभी कष्टों को दूर करने में सहायता करता है। वही मिट्टी से बना शिवलिंग सभी प्रकार की सिद्धियों को प्राप्त करने में सहायक माना जाता है।

भगवा या सैफरन कोट्स शायरी स्टेटस | Bhagwa (Saffron) Shayari Status Quotes in Hindi

आशा करते हैं कि आपको हमारी आज की जानकारी काफी ज्यादा पसंद आई होगी। इससे पहले भी आपके लिए महादेव और शिवलिंग से जुड़ी काफी सारी जानकारी लेकर आ चुके हैं। आपको जानकारी अच्छी लगी है तो जरूर शेयर करे। साथ ही साथ शिवलिंग कोट्स शायरी स्टेटस और सुविचार के बारे में आपका क्या कहना है ये भी आप हमें बता सकते हैं। इससे पहले आपको ये जानकारी पता थी तो आप हमें बता सकते हैं। शिवलिंग और उससे जुड़े हुए रहस्य अपने आप मे किसी चमत्कार से कम नही है। अपना समय देने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here