ऐसे बचाए मानसून में अपने फर्नीचर को इन तरीकों का करें इस्तेमाल: देश में मानसून ने दस्तक दे दी है ये तो आप सभी जानते है और कुछ राज्यों में मानसून की जबरदस्त बारिश हो रही है| वही दिल्ली और उत्तर भारत के ने राज्यों को अब भी मानसून का बड़ी बेसब्री से इंतजार है| मानसून के आने के साथ-साथ कई परेशानी की आने लगती है और उनमे से बारिश के मौसम में फर्नीचर को कैसे बचाए| फर्नीचर को बारिश में ख़राब होने से बचाने से जुड़े कुछ तरीके आज हम यहां आपके साथ शेयर कर रहे उम्मीद करते है की आपको इनकी मदद से अपने फर्नीचर को बचाने में मदद मिलेगी|
सराफ फर्नीचर के सीईओ व संस्थापक रघुनंदन सराफ और बोनिटो डिजाइन के सीईओ व संस्थापक समीर ए.एम ने फर्नीचर को बारिश के मौसम में सुरक्षित रखने के लिए कुछ सुझाव बताएं है-
मोर के बारे 15 रोचक तथ्य और जानकारियाँ
– ठोस लकड़ी के फर्नीचर पर मोम, वार्निश या किसी अन्य सुरक्षात्मक और सजावट कोटिंग को लगाएं।
– गीले हुए फर्नीचर को सूखने के लिए खुली जगह में रखे|
– दराज और दरवाजे का ज्यादा इस्तेमाल करें।
– अत्यधिक गर्म चीजों को सीधे जमीन पर रखने से बचें।
– एक जगह से दूसरी जगह खिसकने वाले फर्नीचर को बदल कर उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाए।
– सोफा कुशन की गिला ना होने दे।
– अगर संभव हो तो ठोस लकड़ी के फर्नीचर पर मोम, वार्निश या किसी अन्य सुरक्षात्मक और सजावट कोटिंग लगाएं।
– फर्नीचर के पैरों के लिए रबड़ या बहुलक छल्लों का इस्तेमाल करें ताकि नीचे की सतह में नमी बने रहे।
– मॉनसून के शुरू होने से पहले फर्नीचर के भीतर दरारों या जॉइनरी को भरें ताकि बाद में विभिन्न कीट उन जगहों को प्रजनन स्थल न बना सके|
– यह सुनिश्चित कर ले कि फर्नीचर के आस-पास पानी का कोई ठहराव न हो। और सुनिश्चित करें कि आपके फर्नीचर के पीछे की दीवारों पर सीलन आदि नहीं आ रही हो।