Home राजनीति संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से होगा शुरू

संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से होगा शुरू

संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से होगा शुरू: संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होने जा रहा है और यह सत्र 10 अगस्त तक चलेगा| इस बात की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने आज सोमवार को दी| इस बारे में फाइल्स राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया| 18 दिनों के कार्यदिवस के दौरान मोदी सरकार तीन तलाक और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए राष्ट्रीय आयोग को संवैधानिक दर्जा देने से संबंधित अन्य विधेयकों को लाने की कोशिश कर सकती है|

संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से होगा शुरू

संसद मानसून सत्र 2018

संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा की मानसून सत्र में करीब 18 बैठके होंगी| संसद सत्र की तारीखों की सिफारिश करने के लिए सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में संसदीय मामलों की मीटिंग हुई| राष्ट्रपति अब औपचारिक तौर पर सत्र बुलाएँगे| सांसदी कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा की ‘‘हम विपक्षी दलों से सहयोग एवं समर्थन की अपेक्षा करते हैं| विधायी कामकाज के एजेंडे में कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन्हें सरकार मानसून सत्र में लेना चाहती है.’’ उन्होंने जानकारी दी की इस सत्र में छह से अधिक अध्यादेश लाए जाएँगे|

दिल्ली में पेड़ों की कटाई पर हाईकोर्ट ने लगाई 4 जुलाई तक रोक

मंत्री ने बताया जानकारी दी की तीन तलाक विधेयक लोकसभा में पास हो चूका है और राज्यसभा में पास होना बाकि है| बता दें की तीन तलाक विधेयक सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है| उन्होंने बताया की सरकार इस सत्र में अन्य पिछड़ा वर्ग को सवैंधानिक दर्जा दिलाने की कोशिश करेगी|

मेडिकल शिक्षा के लिए राष्ट्रीय आयोग विधेयक और ट्रांसजेंडर विधेयक को भी इस सत्र के दौरान सदन में पेश किया जाएगा| उपसभापति पी जे कुरियन का कार्यकाल भी ऐसीइसी दौरान समाप्त हो रहा है जिसका चुनाव भी इसी सत्र के दौरान किया जाएगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here