Home भारत दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, धूल भरी आंधी के साथ बारिश...

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हुई

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हुई: दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में मौसम ने एकबार फिर से अपना रुख अचानक बदल लिया जिसके चलते दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ तेज हवा भी चली| कई जगहों पर बारिश भी हुई| दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी काफी कम होने की वजहों से हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ा| वही दिल्ली आने वाले विमानों के रुत में बदलाव किया गया|

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हुई

मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी की थी धूल भरी आंधी आ सकती है और 70 से 80 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की सम्भावना है|

मुंबई में भारी लगातार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त, जगह-जगह जलभराव

दिल्ली में चली तेज हवाओं का असर दिल्ली के तापमान पर देखने को मिला है| दिल्ली के तापमान में थोड़ी गिरावट देखी गई है| बता दें की इससे पहले डेल्हीआर उसके आस-पास के इलाकों में आए आंधी-तूफान में कई लोगों की जान चली गई थी और पेड़ गिरने की वजह से कई वाहनों को नुकसान भी हुआ था| मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक तेज गर्मी की वजह से हवा का दबाव बनना शुरू होता है, जिससे मौसम में अक्सर इस तरह के बदलाव होते हैं।

– आई.आई.टी. से Adchini जाने वाले रास्ते में एक पेड़ गिर गया है जिस के कारण यातायात प्रभावित है।

– नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विजिब्लिटी कम होने की वजह से यहां आने वाली फ्लाइट्स के रास्ते में बदलाव किया गया है

– नोएडा, दिल्ली, गुडगांव और गाजियाबाद में कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो रही है।

– कई जगहों पर तेज बारिश भी हो होने की खबरे है। धूलभरी आंधी चलने से श्याम के वक्त दिल्ली में अंधेरा छा गया है। आंधी-तूफान का असर दिल्ली ट्रैफिक के साथ-साथ मेट्रो लाइन सेवा पर भी पड़ा है।

 वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, बल्कि देश के अन्य कई राज्यों में फिर आंधी-तूफान आ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here