Coronavirus Latest Good News: कोरोना वायरस (कोविड-19) से अब डॉ भी संक्रमित हो रहे है। इसके बाद डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए गणेश शंकर नाम के मेडिकल कॉलेज के एक विद्यार्थी ने एक ऐसा उपाय निकाला है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल उन्होंने मेडिकल स्टाफ के लिए एक नया इन्वेंशन किया है, लेकिन इसके बारे में बात करने से पहले आपको बता दें कि न्यू इंवेंशन का सफलतापूर्वक बनारस में परीक्षण किया गया था। इस परीक्षण के बाद उनकी इस पहल की तारीफ मीडिया और सोशल मीडिया पर काफी की जा रही है।
Delhi GOVT Coronavirus Helpline WhatsApp Number मिलेगी आपको यह सब जानकारी
तो चले उनके इंवेंशन के बारे में बात करते हुए आपको बता दे की कानपुर के मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस से पीड़ित कुछ मरीज यहां पर एडमिट है। उनकी दवाएं, उनका खाना, पानी की बोतल से लेकर रोगियों के रोजमर्रा की जरूरत के सामान तेल, साबुन, कंघी इत्यादि चीजों को इस इंवेंशन के पहुंचाया जा रहा है। दरअसल यह इंवेंशन एक रिमोट कंट्रोल कार है। इस कार में 20 किलो वजन रख कर साझो सामान को एक साथ से दूसरे स्थान पर हॉस्पिटल में पहुंचाया जा सकता है। इस कार की सहायता से मरीजों की जरूरत की सारी चीजें थैले में भरकर उनके पास मेरी जा रही है। ऐसा करने से कोरोना वायरस फैलने से रोका जा सकता है।
How to Save Mobile Phone from Coronavirus ऐसे करें अपने फोन को सुरक्षित
सामान को मरीज के पास भेजने के बाद कार को हर बार सेनेटाइज किया जाता है। इससे पहले इस कॉलेज में रोबोटों का इस्तेमाल किया जा रहा था लेकिन वह काफी खर्चीला साबित हो रहा था, इसके बाद डॉक्टर टीम ने फैसला लिया और रिमोट कंट्रोल टॉय का है इस्तेमाल करने का फैसला लिया है। यह कम खर्चीला और कारगार भी है। इस इंवेंशन की सबसे बड़ी खासियत यह है की इससे कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलेगा। देश और दुनिया साथ ही साथ कोरोना वायरस से जुड़ी ताज़ा खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Coronavirus (COVID-19) ठीक होने के बाद क्या दोबारा हो सकता है?