Home टेक How to Save Mobile Phone from Coronavirus ऐसे करें अपने फोन को...

How to Save Mobile Phone from Coronavirus ऐसे करें अपने फोन को सुरक्षित

Save Mobile Phone From Coronavirus (COVID-19) हेलो दोस्तों नमस्कार, 80% उम्मीद है कि आप इस खबर को अपने मोबाइल फोन पर पढ़ रहे होगे। आज हम आपको बताने वाले हैं यह जानकर आप हैरान और परेशान हो जाएंगे। दरअसल आपको बता दें कि कोरोनावायरस आपके मोबाइल फोन पर 4 घंटे तक जीवित रह सकता है। डब्ल्यूएचओ यानी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की 2003 में आए SARS-CoV वायरस के ऊपर एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें बताया गया था कि SARS-CoV वायरस कांच की सतह पर 96 घंटों तक जिंदा रह सकता है, जो कि 4 दिनों का समय होता है। लेकिन आपको हम स्पष्ट कर दे की SARS-CoV वायरस के बारे में बात कर रहे हैं।

Coronavirus (COVID-19) ठीक होने के बाद क्या दोबारा हो सकता है?

Coronavirus can Remain Alive on Your Mobile for four hours, Make Your Phone COVID-19 Safe कोरोनवायरस आपके मोबाइल फ़ोन पर चार घंटो तक ज़िंदा रह सकता है How to Save ?

जिस प्रकार यह वायरस कांच के समय पर 4 दिनों तक जिंदा रह सकते हैं, उसी प्रकार प्लास्टिक और स्टील की किसी भी वस्तु पर यह वायरस 72 घंटों के लिए जीवित रह सकता है। जैसा की आप सभी को मालूम है कोरोना वायरस के आने से कई देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है। भारत में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। इसके बाद से जिस चीज का सबसे अधिक उपयोग किया जा रहा है वह आपका मोबाइल फोन है। सभी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर पर रहकर काम करने के लिए कहां गया है। यही कारण है कि इन दिनों स्मार्टफोन का बहुत अधिक उपयोग किया जा रहा है।

Coronavirus (COVID-19) को क्या चाय पीने से रोका या ख़त्म किया जा सकता है ?

कोरोनवायरस से मोबाइल फोन को कैसे बचाएं

आप कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने आप को सैनिटाइजर जरूर कर रहे होंगे, मुंह पर मास्क लगा रहे होंगे, बार-बार अच्छे से हाथ धो रहे होगे इसी प्रकार उन सभी सावधानियों का ध्यान रख रहे होगे जिनसे आपको कोरोनावायरस कोविड-19 ना होए। लेकिन क्या आप अपने फोन को भी सैनिटाइज कर रहे हैं ? कोरोनावायरस फोन की सतह पर भी जिंदा रह सकता है। इसलिए अपने फोन पर से कोरोना वायरस के कीटाणुओं को हटाने के लिए डिटॉल या फिर सैनिटाइज से रुमाल की सहायता से अपने स्मार्टफोन को सैनिटाइज कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके फोन पर से कोरोना वायरस के कीटाणु मिट सकते हैं। यही प्रक्रिया आप अपने लैपटॉप और टीवी रिमोट पर कर सकते हैं। देश और दुनिया साथ ही साथ कोरोनावायरस से जुड़ी ताजा खबर जानने के लिए हमारे साथ बने रहे350

How to Protect Your Phone From Coronavirus: इस तरह करे फ़ोन की सफाई 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here