Home टेक Delhi GOVT Coronavirus Helpline WhatsApp Number मिलेगी आपको यह सब जानकारी

Delhi GOVT Coronavirus Helpline WhatsApp Number मिलेगी आपको यह सब जानकारी

Delhi Government Coronavirus Helpline WhatsApp Number: कोरोनावायरस (कोविड-19) इस महामारी बीमारी ने कई देशों की अर्थव्यवस्था को खिला कर रख दिया है, इस महामारी से अभी तक लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं और कई हजारों लोगों के इस कोरोनावायरस के चलते जान जा चुकी है। कई बड़े देशों में लोक डाउन की स्थिति बनी बनी हुई है। भारत में भी 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है। इसी बीच दिल्ली गवर्नमेंट ने इंस्टैंट मैसेजिंग WhatsApp के लिए Coronavirus हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से आप कोविड-19 से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी और अपने सवालों के प्रशन जान सकते हैं। यह कदम दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा COVID-19 से संबंधित लोगों को जानकारी देने के लिए उठाया गया है।

How to Save Mobile Phone from Coronavirus ऐसे करें अपने फोन को सुरक्षित

Delhi Government Presents Coronavirus (COVID-19) Helpline WhatsApp Number, thus Every Information Will be Found, E-Pass, Night Shelter, CM Relief Fund हेल्पालाइन व्हाट्सएप नंबर

इसके अलावा भारत सरकार ने कुछ दिन पहले Aarogya Setu ऐप लॉन्च  किया था, इस एप्लीकेशन में लोगों को क्रोना वायरस के प्रति जागरूक किया जाएगा और कोरोनावायरस से संबंधित सभी ताजा जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं तो आप दिल्ली सरकार द्वारा दी गई इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, इसके लिए आपको +91 88000 07722 इस नंबर को अपने फोन में सेव करना होगा और फिर व्हाट्सएप पर “Hi” लिखकर भेजना होगा। उसके बाद आपके सामने कोरोनावायरस से संबंधित जानकारी सामने आ जाएगी।

Coronavirus (COVID-19) ठीक होने के बाद क्या दोबारा हो सकता है?

आपकी जानकारी के बता दें कि अभी यह सुविधा अंग्रेजी भाषा में दी जा रही है, लेकिन कुछ दिनों बाद यह सुविधा हिंदी भाषा में दी जाने लगेगी। इसको कोरोना वायरस की जानकारी में आपको COVID-19 से संबंधित लक्षण समेत कई प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी दी जायगी जो आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती है। अभी तक मिली जानकरी के मुताबिक इस एप्लीकेशन में ई-पास, नाइट शेल्टर, CM रिलीफ फंड इत्यादि की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

Coronavirus (COVID-19) को क्या चाय पीने से रोका या ख़त्म किया जा सकता है ?

दिल्ली सरकार की तरह कई राज्यों की सरकार ने अपनी जनता के लिए इसी प्रकार के हेल्पलाइन नंबर की सुविधा उपलब्ध कराइ है। जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है महाराष्ट्र सरकार का नंबर +91 20 2612 739, गुजरात सरकार का नंबर +91 74330 00104 और केरल सरकार का नंबर +91 90722 20183 है। देश और दुनिया से जुड़ी और कोरोनावायरस से संबंधित लेटेस्ट अपडेट जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

Hantavirus क्या है ? Coronavirus की तरह खतरनाक है ? जाने पूरी जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here