Home भारत Live News: Air India का विमान Rome में फंसे भारतीयों को वापस...

Live News: Air India का विमान Rome में फंसे भारतीयों को वापस लायेगा

Coronavirus Live News: Air India aircraft to bring back stranded Indians in Rome: कोरोना वायरस का प्रकोप काफी देशों में देखा जा सकता है, अब तक कोरोना वायरस से 11,000 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोनावायरस का प्रकोप अब सिंगापुर में भी दिखना शुरू हो गया है। अब तक सिंगापुर में कोरोनावायरस से 2 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। मरने वालों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है। यह जानकारी खुद सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। अभी तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर में 385 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। केवल शुक्रवार को ही कोरोनावायरस के 40 नए मामले सामने आए थे, इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि सिंगापुर में कितनी तेजी से कोविड-19  अपने पांव पसार रहा है।

इसे भी पढ़े ⇒Corona 100m App Coronavirus Alert Live Status & वेबसाइट लॉन्च जाने पूरी जानकारी

Coronavirus Live News Update Air India Aircraft to Bring Back Stranded Indians in Rome (रोम) World Data on Coronavirus in Italy, China, Wuhan, Spain, America

अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस के कार्यालय के एक कर्मचारी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। अमेरिका मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वाइट हाउस के कर्मचारियों में यह पहला मामला है जिसे कोविड-19 हुआ है। अमेरिका में अभी तक 20,227 कोरोना बारिश के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 147 लोगों को ठीक कर लिया गया है, वही 279 लोगो इस बीमारी के चलते अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है, अमेरिका में इस समय 19,801 मामले एक्टिव है। अमेरिका सरकार इस महामारी को लेकर काफी चिंता में है, देखना होगा कि अमेरिका किस प्रकार इस बीमारी से छुटकारा पाता है।

इसे भी पढ़े ⇒Microsoft Coronavirus Tracker हुआ लॉन्च, ऑनलाइन चैक कोरोना वाइरस स्टेटस

कई बड़े देशों में भारतीय लोग फसे हुए है , फंसे हुए लोग भारत सरकार से गुजारिश कर रहे हैं कि उन्हें अपने देश में वापस बुला लिया जाए। और उनकी सहायता की जाए, इसी संदर्भ में भारत सरकार ने फैसला लेते हुए रोम में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिसके तहत दोपहर 2.20 बजे एयर इंडिया का एक विशेष विमान रोम के उड़ान भरेगा। जो रोम में फंसे भारतीयों को कल वापसी लाएगा। देश और दुनिया के कोरोनावायरस लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

इसे भी पढ़े ⇒How to Stop Coronavirus Caller Tune? कैसे बंद करें कोरोनावायरस वाला कॉलर ट्यून?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here