Kerala Flood Live Updates: पीएम मोदी ने किया हवाई सर्वेक्षण, अब तक 324 लोगों की मौत: दक्षिण भारत के राज्य केरल में पिछले कई दिनों से बाढ़ और बारिश का कहर जारी है| केरल के कई जिले बाढ़ की वजह से क्षतिग्रस्त हो चुके है| केरल में आई बाढ़ अब विकराल रूप धारण कर रही है और जिसका असर सीधा लोगों की जान पर पड़ रहा है| केरल में आए कुदरत के इस कहर में अब तक 324 लोगों की मौत होने की खबर है| वही तकरीबन 3 लाख लोग रहत शिविर में रहने के लिए मजबूर है| बता दें की केरल के 14 में से 12 जिले रेड अलर्ट पर है| आज पीएम मोदी केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा कर, वहां के हालात का जायजा लिया है| केरल बाढ़ से जुड़ी तमाम अपडेट नीचे पढ़े-
केरल बाढ़ लाइव अपडेट
Kerala Flood Live Updates:
9:56 (IST): केरल के इडुक्की में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के कारण सड़क बंद| मलबा हटाने का काम जारी|
Kattappana: State highway to #Idukki city from Kumily is blocked due to landslide, clearance operation underway. #KeralaFloods pic.twitter.com/s5K1EufC0Q
— ANI (@ANI) August 18, 2018
9:39 (IST): केरल के लोग इस परेशानी की घडी में काफी परेशानी का सामना कर रहे है| केरल में इस परेशानी से निपटने के लिए बाद ऑपरेशन की जरुरत है| जो इस समय केरल में किया जा रहा है वह काफी सराहनीय है लेकिन हमे केंद्र और अन्य राज्यों की सरकार से ज्यादा से ज्यादा मदद की आवश्यकता है| केरल इस समय काफी संकट में है- पीसी चाको, कांग्रेस
1000s and 1000s are marooned & facing a very severe, critical situation & more emergency evacuation operation is needed. What is being done is appreciable but we need more help from the Centre and other states. Kerala is in distress: PC Chacko, Congress on #KeralaFloods pic.twitter.com/BNFUNNifXw
— ANI (@ANI) August 18, 2018
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोच्चि में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस के साथ बैठक कर बाढ़ की स्थिति के बारे में बातचीत कर रहे हैं।
Media reports of PM Narendra Modi’s aerial survey being cancelled not yet confirmed, PM currently chairing a meeting in Kochi with CM Pinarayi Vijayan, Union Minister KJ Alphons and other officials #Keralafloods pic.twitter.com/f0sR8LGMFZ
— ANI (@ANI) August 18, 2018
– मौसम विभाग ने कोल्लम, अलापुझा, पथानमथिट्टा, कोच्चि पलाक्कड़, कोझिकोड़, इदुक्की में शनिवार यानि की आज तेज बारिश होने संभावना जताई है|
– बाढ़ से प्रभावित चेंगन्नुर इलाके में राहत -बचाव के लिए 4 हेलीकॉप्टर भेजे गए है| डिफेंस पीआरओ ने सोशल मीडिया की अपवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है| बता दें की कल रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें लोगों से कहा गया की चमकीले कपड़े पहनकर अपनी छत पर खड़े हो जाए| डिफेंस पीआरओ ने इस मैसेज को अपवाह करार दिया है|